An adjective is a word which qualifys a noun or a pronoun. Example:-
He is good.
That girl is very beautiful.
Suresh is intelligent.
नमस्कार दोस्तों English Sikhe ब्लॉग में आपका स्वागत है इस पोस्ट में हम लोग Adjectives के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। यह पोस्ट उन सभी के लिए उपयोगी होगा जो Exam की तैयारी कर रहे हैं या फिर अंग्रेजी सीखना चाहते हैं।
Adjective In Hindi
विशेषण ( Adjective ) की परिभाषा हिंदी में : - वैसे शब्द जो किसी Noun या Pronoun की विशेषता बताता है उसे विशेषण कहते हैं। जैसे:-
- वह अच्छा है।
- वह लड़की बहुत सुंदर है।
- सुरेश तेज है।
- रवि एक तेज लड़का है।
- तुम मूर्ख हो।
उपर्युक्त वाक्य में प्रयुक्त अच्छा, सुंदर, तेज, मूर्ख आदि विशेषण है, जो क्रमशः वह, वह लड़की, सुरेश, रवि, तुम की विशेषता बता रहे हैं।
Definition of Adjective In English : - An adjective is a word which qualifys a noun or a pronoun.
Example:-
- He is good.
- That girl is very beautiful.
- Suresh is intelligent.
- Ravi is an intelligent boy.
- You are stupid.
उपर्युक्त वाक्य में प्रयुक्त good, beautiful, intelligent, stupid आदि Adjective है, जो क्रमशः He, That girl, Suresh, Ravi, You की विशेषता बता रहे हैं।
Read also
Kinds of Adjectives ( विशेषण के प्रकार )
विशेषण मुख्यतः दस प्रकार के होते है जो है-
- Adjectives of Quality (गुणवाचक विशेषण)
- Adjectives of Quantity (परिमाणवाचक विशेषण)
- Adjectives of Number (संख्यावाचक विशेषण)
- Demonstrative Adjectives (संकेतवाचक विशेषण)
- Possessive Adjectives (सम्बन्धसूचक विशेषण)
- Distributive Adjectives (वितरणवाचक विशेषण)
- Interrogative Adjectives (प्रश्नवाचक विशेषण)
- Proper Adjectives (व्यक्तिवाचक विशेषण)
- Emphasizing Adjectives (बलाघातसूचक विशेषण)
- Exclamatory Adjectives (विस्मयादिवोधक विशेषण)
ऊपर दिए गए सभी Kinds of Adjective को आगे विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे।
1. Adjectives of Quality In Hindi ( गुणवाचक विशेषण )
वह Adjective जो Noun का गुण, या दोष या रंग-रूप प्रकट करता है, उसे Adjective of Quality ( गुणवाचक विशेषण ) कहते हैं। जैसे:-
- An old man
- A young boy
- A beautiful girl
- An intelligent boy
- A poor boy
यहां old, young, beautiful, intelligent और poor सभी Adjective of Quality है।
Adjective of Quality का प्रयोग दो प्रकार से होता है
1. जब किसी Adjective का प्रयोग Noun के पहले होता है तो Adjective के इस प्रकार के प्रयोग को Attributive use कहते हैं।
जैसे:-
Ram is a great man.
Sohan is a intelligent boy.
Rohan is a good boy.
2. जब किसी Adjective का प्रयोग Verb के बाद होता है, तो Adjective के ऐसे प्रयोग को Predicative use कहते हैं।
जैसे:-
The joke was funny.
The water was hot.
The milk was cold.
2. Adjectives of Quantity (परिमाणवाचक विशेषण)
जिस Adjective से वस्तु की मात्रा का बोध हो उसे Adjective of Quantity कहते हैं।
For Example :-
मैंने कुछ दूध पिया।
I drank some milk.
मेरे पास बहुत पैसे है।
I have much money.
राम के पास इस कार को खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे हैं।
Ram has sufficient money to buy this car.
इस बोतल में कुछ पानी हैं।
There is some water in this bottle.
इस बोतल में पर्याप्त तेल हैं।
There is enough oil in this bottle.
3. Adjectives of Number (संख्यावाचक विशेषण)
जिस शब्द से वस्तु की संख्या का बोध होता है उसे Adjective of Number कहते हैं।
For Example :-
मेरे पास दो कलम है।
I have two pens.
हमलोगों के पास में पांच सो रुपए हैं।
We have five hundred rupees.
मैंने तीन आम खाए।
I ate three mango.
इस जंगल में एक शेर है।
There is a lion in this forest.
इस बोतल में थोड़ा पानी है।
There is a few water in this bottle.
Types of Adjective of Number
Adjective Of Number दो प्रकार के होते हैं
- Definite Adjective of Number
- Indefinite Adjective of Number
Definite Adjective of Number
जिस शब्द से किसी निश्चित संख्या का बोध होता है उसे Definite Adjective Of Number कहते हैं। जैसे:- दो गाय ( two cow ), पांच आम ( five mangoes ), दो हजार रुपए ( two thousand rupees ) आदि।
Indefinite Adjective of Number
जिस शब्द से किसी अनिश्चित संख्या का बोध होता है उसे Indefinite Adjective Of Number कहते हैं। जैसे:- few boys, few mangoes, several men, etc.
Definite Adjective of Number को हम तीन प्रकार से बांट सकते हैं
- Cardinal Adjective :- one, two, three etc.
- Ordinal Adjective :- first, second, third etc.
- Multiplicative Adjective :- single, double, tripple etc.
ध्यान दें :- यदि किसी वाक्य में इन तीनों Adjectives का प्रयोग करना पड़े तो नीचे दिए गए क्रम के अनुसार करें ।
Ordinal Adjective + Cardinal Adjective + Multiplicative Adjective
साथ ही, किसी वाक्य में यदि Indefinite Adjective और Definite Adjective का प्रयोग एक साथ करना पड़े तो पहले Indefinite Adjective फिर Definite Adjective का प्रयोग करेंगे।
4. Demonstrative Adjectives (संकेतवाचक विशेषण )
This, That, These, Those के बाद यदि Noun का प्रयोग होता है तो ये सभी Demonstrative Adjective होता है।
For Example:-
यह लड़का तेज हैं।
This boy is intelligent.
ये लड़के अच्छे हैं।
These boys are good.
वे कलमें नए हैं।
Those pens are new.
वह शर्ट नीली थी।
That shirt was blue.
ध्यान दें:- यदि This, That These, Those के बाद यदि Verb का प्रयोग हो तो ये सभी Demonstrative Pronouns होता है।
For Example:-
यह तेज लड़का है।
This is an intelligent boy.
ये अच्छे लड़के हैं।
These are good boys.
वे नए पेन हैं।
Those are new pens.
वह नया कमीज है।
That is a new shirt.
5. Possessive Adjectives ( सम्बन्धसूचक विशेषण )
वैसे Adjective जो किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, जानवर आदि से संबंध बताता है उसे Possessive Adjective कहते हैं।
For Example:-
मेरा भाई शिक्षक है।
My brother is a teacher.
मेरा घर पुराना है।
My house is old.
यह उसकी गाय है।
This is his cow.
तुम्हारा नाम क्या है?
What is your name?
मेरा दोस्त इस घर में रहता है।
My brother lives in this house.
Note :- My, Our, Your, His, Her, Their, Its सभी Possessive Adjective हैं।
6. Distributive Adjectives (वितरणवाचक विशेषण)
वैसे Adjectives जिससे किसी समान तरह के व्यक्ति या वस्तु में सभी का बोध होता है उसे Distributive Adjective कहते हैं। जैसे :- Each , Every, Either, Neither etc.
Note:- Each, Every, Either, Neither सभी के बाद यदि Noun का प्रयोग होगा तो ये Distributive Adjective होगा और यदि इसके बाद Verb का प्रयोग होगा तो ये Distributive Pronoun होगा।
7. Interrogative Adjectives (प्रश्नवाचक विशेषण)
वैसे Adjective जिससे प्रश्न पूछा जाता है उसे Interrogative Adjective कहते हैं।
For Example:-
Which book is mine?
What book does she like?
Whose book is this?
Which pen is yours?
8. Proper Adjectives (व्यक्तिवाचक विशेषण)
वैसे Adjective जो Proper Noun से बने होते हैं उसे Proper Adjective कहते हैं।
For Example :-
Noun | Adjective |
---|---|
India | Indian |
China | Chinese |
America | American |
9. Emphasizing Adjectives (बलाघातसूचक विशेषण)
Emphasizing Adjective का प्रयोग Noun पर जोर देने के लिए किया जाता है।
For Example :-
यह मेरा अपना घर है।
This is my own house.
यह वही आदमी है जिसने तुमको पिटा था।
This is the man who beat you.
मैंने उसे अपना किताब दिया था।
I gave him my own book.
यह मेरा अपना विचार है।
This is my own idea.
10. Exclamatory Adjectives (विस्मयादिवोधक विशेषण)
जब What का प्रयोग किसी Exclamatory Sentence में Adjective की तरह किया जाता है तब उसे Exclamatory Adjective कहते हैं।
For Example :-
कितनी सुंदर लड़की है!
What a beautiful girl!
कितना चालाक लड़का!
What a clever boy!
कैसा लड़का!
What a boy!
कितना प्यारा बच्चा!
What a cute baby
COMMENTS