Note–
- Proper Noun का पहला Letter हमेशा Capital होता है।
- Proper Noun के पहले सामान्यतः Article ( A/An/The) का प्रयोग नहीं किया जाता है।
Common Noun in Hindi ( जातिवाचक संज्ञा )
जातिवाचक संज्ञा की परिभाषा – जिस संज्ञा से किसी खास व्यक्ति, वस्तु, जानवर, स्थान का बोध ना होकर पूरी जाति या श्रेणी का बोध होता है, उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे – डॉक्टर, शिक्षक, लड़का, लड़की, पक्षी, विद्यार्थी, शेर, कलम, किताब, देश, इत्यादि।
Definition Of Common Noun In English – A common noun is a name given in common to every person, animal, place or thing of the same class or kind. Example – doctor, teacher, boy, girl, bird, student, lion, pen, book, country, etc.
* It shows the class and cast.
Note–
- यदि Common Noun Singular हो तो इसके पहले Article ( A/An/The ) का प्रयोग किया जाता है।
- यदि Common Noun Plural हो तो इसके पहले Article ( A/An/The ) का प्रयोग नहीं किया जाता है परंतु यदि Plural Common Noun खास हो तो इसके पहले The का प्रयोग किया जाता है।
मोहन, श्याम और राम कहने से किसी खास लड़के का बोध होता है उसी प्रकार राधा, सीता और गीता कहने से किसी खास लड़की का बोध होता है जबकि लड़का कहने से किसी खास लड़का का बोध नहीं होता है इससे सभी लड़के का बोध होता है और जिस संज्ञा ( Noun ) से सभी का बोध होता है उसे Common Noun कहते हैं।
Collective Noun in Hindi ( समूहवाचक संज्ञा )
समूहवाचक संज्ञा की परिभाषा – जिस संज्ञा से एक ही तरह के व्यक्तियों या वस्तुओं के समूह का बोध होता है, उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे – दल, वर्ग, भीड़, सेना, परिवार, गुच्छा, इत्यादि।
Definition Of Collective Noun In English – A noun that shows collection is called collective noun. Example – team, class, crowd, army, family, bunch, etc.
Material Noun in Hindi ( द्रव्यवाचक संज्ञा )
द्रव्यवाचक संज्ञा की परिभाषा – जिस संज्ञा से मापी या तोली जाने वाली वस्तुओं का बोध होता है उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं।
* जिसे मापा या तोला जा सकता है परंतु गिना नहीं जा सकता है उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे – पानी, दुध, सोना, लोहा, आटा, रोटी, दाल, स्याही, मांस, गेहूं, इत्यादि।
Definition Of Material Noun In English – A noun that can be measured or weight but can't be counted is called material noun. Example – water, milk, gold, iron, flour, bread, pulses, ink, meat, wheat, etc.
Note–
- Material Noun हमेशा Singular होता है।
- Dregs ( कूड़ा कचरा ) एकमात्र एक ऐसा Word है जो की Material Noun है इसके बावजूद यह Plural Noun है।
- Material Noun के पहले प्रायः Article का प्रयोग नहीं किया जाता है परंतु जब Material Noun खास होता है तब the का प्रयोग अवश्य किया जाता है। जैसे– The milk is hot dont drink it.
Abstract Noun in Hindi ( भाववाचक संज्ञा )
भाववाचक संज्ञा की परिभाषा – जिस संज्ञा को देखा या छुवा नहीं जा सकता है किंतु अनुभव किया जा सकता है वैसे संज्ञा को भाववाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे – प्रकाश, सुंदरता, गर्मी, मुस्कान, बचपन, बुढ़ापा, ईमानदारी, इत्यादि।
Definition Of Abstract Noun In Hindi – A noun that can neither be seen nor be touched but can be felt is called abstract noun. Example – light, beauty, heat, smile, childhood, honesty, etc.
Note –
- Abstract Noun का प्रयोग हमेशा Singular Noun की तरह किया जाता है।
- Abstract Noun के पहले Article ( A/An/The ) का प्रयोग कभी नहीं किया जाता है परंतु जब Abstract Noun खास हो तो The का प्रयोग किया जाता है।
Modern Classification Of Noun
Modern English Grammar में संज्ञा ( Noun ) को तीन प्रकार के होते हैं–
- Proper Noun ( व्यक्तिवाचक संज्ञा )
- Countable Noun ( गणनीय संज्ञा )
- Uncountable Noun ( अगणनीय संज्ञा )
Note – आप Proper Noun ऊपर में पढ़ लिए हैं अब हम Countable Noun और Uncountable Noun का अध्ययन करेंगे।
Countable Noun In Hindi ( गणनीय संज्ञा )
गणनीय संज्ञा की परिभाषा – जिस संज्ञा को गिना जा सकता है उसे गणनीय संज्ञा कहा जाता है। उदाहरण: कुत्ता, बिल्ली, हाथी, पैर, आँख, तारा, सेना, देश, आदि।
Definition Of Countable Noun In English – The noun which can be counted is called the countable noun. Examples: dog, cat, elephant, leg, eye, star, army, country, etc.
Note–
- Countable Noun के पहले A/An का प्रयोग किया जाता है।
- Countable Noun का Plural Form होता है।
Uncountable Noun In Hindi ( अगणनीय संज्ञा )
अगणनीय संज्ञा की परिभाषा – जिस संज्ञा को गिना नहीं जा सकता है उसे अगणनीय संज्ञा कहते हैं। उदाहरण: तेल, घी, मक्खन, मित्रता, ज्ञान, साहस, बचपन, रोटी, मक्खन, यौवन आदि।
Definition Of Uncountable Noun In English – The noun which cannot be counted is called the uncountable noun. Example: oil, ghee, butter, friendship, knowledge, courage, childhood, bread, butter, youth, etc.
Note–
- Uncountable Noun का Plural Form नहीं होता है।
- Uncountable Noun के पहले A/An का प्रयोग नहीं किया जाता है।
Noun Examples In Hindi And English
Proper Noun Examples–
राम ( Ram ), श्याम ( Shyam ), मोहित ( Mohit ), रांची ( Ranchi ), यमुना ( Yamuna ), महाभारत ( Mahabharat ), शनिवार ( Saturday ), सितंबर ( September ), होली ( Holi ), इत्यादि।
Common Noun Examples–
लड़का ( boy ), आदमी ( man ), सांप ( snake ), राज्य ( state ), जानवर ( animal ), सब्जी ( vegetables ), नदी ( river ), शहर ( town ), किताब ( book ), गांव ( village ), इत्यादि।
Collective Noun Examples–
झुंड ( flock ), गुच्छा ( bunch ), भीड़ ( mob ), समिति ( committe ), परिवार ( family ), दल ( team ), सेना ( army ), वर्ग ( class ), सेना ( army ), इत्यादि।
Material Noun Examples–
तेल ( oil ), कागज ( paper ), घी ( ghee ) गेंहू ( wheat ), दूध ( milk ), पानी ( water ), सोना ( gold ), लकड़ी ( wood ), लोहा ( iron ), पत्थर ( stone ), चावल ( rice ), स्याही ( ink ), चीनी ( sugar ), आटा ( flour ), मांस ( meat ), चांदी ( silver ), पीतल ( brass ), इत्यादि।
Abstract Noun Examples–
दोस्ती ( friendship ), गर्मी ( heat ), बहादुरी ( bravery ), बुद्धिमानी ( wisdom ), सुंदरता ( beauty ), सच्चाई ( truth ), अच्छाई ( goodness ), दयालुता ( kindness ), अंधेरा पन ( darkness ), मूर्खता ( foolishness ), महानता ( greatness ), बीमारी ( sickness ), कमजोरी ( weakness ), मिठास ( sweetness ), ईमानदारी ( honesty ), हंसी ( laughter ), प्यार ( love ), नींद ( sleep ), मृत्यु ( death ), इत्यादि।
Countable Noun Examples –
बैल ( ox ), बिल्ली ( cat ), कलम ( pen ), चम्मच ( spoon ), तारा ( star ), महिला ( woman ), बच्चा ( child ), देश ( country ), विद्यार्थी ( student ), लड़की ( girl ), इत्यादि।
Uncountable Noun Examples–
ज्ञान ( knowledge ), हिम्मत ( courage ), डर ( fear ), लड़कपन ( boyhood ), पानी ( water ), मक्खन ( butter ), यौवन ( youth ), आटा ( flour ), चावल ( rice ), इत्यादि।
इसे भी पढ़ें–
Good work
ReplyDeleteThanks
Delete