use of between and among : दो या दो से अधिक व्यक्तियों, स्थानों, वस्तुओं इत्यादि के बीच में सम्बंध बताने के लिए Between या Among का प्रयोग करते हैं।
नमस्कार दोस्तों English Sikhe ब्लॉग पर आपका स्वागत है इस पोस्ट में हम Between और Among का प्रयोग ( Use Of Between and Among In Hindi ) के बारे में जानेंगे।
Use Of Between and Among In Hindi | Between and Among meaning in Hindi
दो या दो से अधिक व्यक्तियों, स्थानों, वस्तुओं इत्यादि के बीच में सम्बंध बताने के लिए Between या Among का प्रयोग किया जाता है।
Between का प्रयोग | Between ka prayog | Use Of Between In Hindi
Between का प्रयोग दो व्यक्तियों, वस्तुओं या समूहों के बीच में संबंध दिखाने के लिए किया जाता है।
For Example:
भाषा और विचार में क्या संबंध है?
What is the relation between language and thought?
आशा और विश्वास के क्या अंतर है?
What is the difference between hope and faith?
इन दिनों उन दोनों उम्मीदवारों के बीच एक अच्छी प्रतियोगिता है।
There is a good competition between those two candidates these days.
उन दोनों भाइयों के बीच पैसा बराबर क्यों नहीं बांट दिया गया।
Why was The money not distributed equally between those both brothers.
इन सबों को राधा और सीता के बीच में बांट दो।
Divide this apples between Radha and Sita.
दिल्ली और गुड़गांव के बीच में 40 किलोमीटर का दूरी है।
There is a distance of 40 km between Delhi and Gurgaon.
राधा और श्याम के बीच में कोई रहस्य नहीं है।
There is no secret between Radha and Shyam.
रात में 10:00 और 11:00 के बीच में मुझसे संपर्क करें।
Contact me between 10 p.m. and 11:00 p.m.
ग्रह और तारे में क्या अंतर है?
What is the difference between planet and star?
Among का प्रयोग | Among ka prayog | Use Of Among In Hindi
Among का प्रयोग दो से अधिक व्यक्तियों, वस्तुओं या समूहों के बीच में संबंध दिखाने के लिए किया जाता है।
For Example:
वह अपने दोस्तों के बीच बैठा था।
He was sitting among friends.
बच्चों ने आपस में झगड़ा किया।
The children quarrelled among themselves.
उनमें सबसे अच्छा कौन है।
Who is the best among them?
राधा ने बच्चों के बीच कलमों को बांट दिया।
Radha distributed the pens among the children.
इन सेबों को बच्चों के बीच बांट दो।
Distribute these mangoes among these children.
इन फलों को गरीबों में बांट दो।
Distribute these fruits among the poor.
Read Also
COMMENTS