Use of Since and For in Hindi : Since और for का प्रयोग Perfect Tense और Perfect Continuous Tense में किया जाता है।
नमस्कार दोस्तों English Sikhe ब्लॉग आपका स्वागत है इस पोस्ट में हम Since और For का प्रयोग के बारे में जानेंगे। Since और For का प्रयोग Tense में किया जाता है जब वाक्य में समय के बाद " से " शब्द जुड़ा हुआ होता है।
Use of Since and For in Hindi | Since और For का प्रयोग
Since का प्रयोग Perfect Tense और Perfect Continuous Tense में किया जाता है जबकि for का प्रयोग सभी Tense के साथ किया जाता है। Since और For का हिंदी में मतलब " से " होता है जब इसके बाद Time आता है।
Examples– since morning, since childhood, since january, since 2020 , for two hours, for three days, for many days, etc.
Since morning – सुबह से
Since evening – शाम से
Since 2020 – 2020 से
Since January – जनवरी से
For 2 minutes – 2 मिनट से
For half an hour – आधे घंटे से
For three years – 3 वर्षों से
Since / For = से
इसे भी पढ़ें–
Use Of Since In Hindi | Since ka prayog
जब वाक्यों से यह ज्ञात हो कि कार्य कब से शुरू हुआ है यानी काम के शुरू होने का Point तो Since का प्रयोग किया जाता है।
Since का प्रयोग निम्न जगहों पर किया जाता है
- घड़ी के समय ( जैसे – 12 बजे से, 1 बजे से, इत्यादि )
- दिन का नाम ( जैसे – सोमवार से, बृहस्पतिवार से, शुक्रवार से, इत्यादि )
- साल का नाम ( जैसे – 2018 से, 2025 से, 1999 से, इत्यादि )
- महीना का नाम ( जैसे – जनवरी से, मार्च से, फरवरी से, इत्यादि )तारीख का नाम ( जैसे – 12 जनवरी से, 13 अगस्त से, 18 नवंबर से, इत्यादि )
- बचपन से, बुढ़ापा से, जवानी से
For Example:
मैं 1:00 बजे से फोन कर रहा हूं।
I have been calling you since 1 o'clock.
मैं 2018 से अंग्रेजी सिखा रहा था।
I had been teaching English since 2018.
वह गत मंगलवार से यहां हैं।
He has been here since Tuesday last.
हम लोग इस शहर में 2014 से रह रहे हैं।
We have been living in this city since 2014.
हम लोग मंगलवार से चित्र बना रहे हैं।
We have been drawing pictures since Tuesday.
हम लोग 2011 से सामाजिक बुराइयों से लड़ रहे हैं।
We have been fighting social evil since 2011.
मैं सुबह से एक पत्र लिख रहा था।
I had been writing a letter since morning.
राम का भाई 4:00 बजे से समाचार पत्र पढ़ रहा था।
The brother of Ram had been reading the newspaper since four o'clock.
सीता का भाई 1980 से वकालत कर रहा था।
The brother of Sita had been practicing as an advocate since 1980.
नौकर 2:00 बजे से गायों को खिला रहा है।
The servant has been feeding the cows since 2 o'clock.
वे लोग सुबह से आपस में लड़ रहे हैं।
They have been quarrelling among themselves since morning.
मैं 1:00 बजे से पौधों को पटा रहा हूं।
I have been watering the plants since one o'clock.
राम 3:00 बजे से यह किताब पढ़ रहा है।
Ram has been reading this book since three o'clock.
सीता 2013 से एमबीबीएस कर रही है।
Sita has been doing M.B.B.S since 2013.
राम एक कंप्यूटर रविवार से खरीदने की कोशिश कर रहा है।
Ram has been trying to buy a computer since Sunday.
उसका भाई अपनी पुरानी कार जनवरी से बेचने की कोशिश कर रहा है।
His brother has been trying to sell his old car since January.
Use Of For In Hindi | For ka prayog
जब वाक्यों से यह ज्ञात हो कि कार्य कितनी देर से हो रही है यानी काम की अवधि के बारे में बताएं तो for का प्रयोग किया जाता है।
जैसे– चार घण्टे से, 4 सालों से, कई दिनों से, हजारों वर्षों से, 10 महीनों से, 15 मिनट से इत्यादि।
For Example:
वह राधा को 2 घंटों से फोन कर रही है।
She has been calling Radha for 2 hours.
मैं 2 दिनों से लापता था।
I had been missing for 2 days.
मैं 10 मिनट से इस तालाब में नहा रहा हूं।
I have been taking a bath in this pond for 10 minutes.
मैं 10 मिनट से खाना खा रहा हूं।
I have been eating food for 10 minutes.
राधा 2 मिनट से नाच रही है।
Radha has been dancing for three minutes.
मैं रांची में 8 साल रहा।
I lived in Delhi for 8 years.
तुम 2 घंटे से यहां हो।
You have been here for 2 hours.
राधा ने 1 घंटे से इंतजार करती रही।
Radha waited for an hour.
राम 5 घंटों से सोया है।
Ram has been sleeping for 5 hours.
राधा 2 दिनों से यहां रह रही होगी।
Radha will have been living here for 2 days.
राधा 11 वर्षों से इस घर में रह रही थी।
Radha had been living in this house for 11 years.
राम सात सालों से खेती कर रहा है।
Ram has been doing farming for seven years.
लता वर्षों से यह गाना गा रही है।
Lata has been singing this song for years.
Since and For Example in Hindi
मैं सुबह से उसके बारे में सोच रहा था।
I have been thinking about her since morning.
वे 2 घंटे से फुटबॉल खेल रहे हैं।
They have been playing football for 2 hours.
They have been playing football for 2 hours.
मैं 5 मिनट से राम की प्रतीक्षा कर रहा हूं।
I have been waiting for Ram for 5 minutes.
I have been waiting for Ram for 5 minutes.
दीपिका सोमवार से बीमार हैं।
Deepika has been sick since Monday.
Deepika has been sick since Monday.
मैंने 2018 से नौकरी नहीं बदली है।
I have not changed a job since 2018.
I have not changed a job since 2018.
बच्चा तीन बजे से रो रहा था।
The child had been crying since 3 o'clock.
The child had been crying since 3 o'clock.
बच्चे जनवरी से बगीचे में खेल रहे हैं।
The children have been playing in the garden since January.
The children have been playing in the garden since January.
सचिन लंबे समय से भारत के लिए खेल रहे हैं।
Sachin has been playing for India for a long time.
Sachin has been playing for India for a long time.
कवि लंबे समय से महाकाव्य लिख रहा है।
The poet has been writing an epic for long.
The poet has been writing an epic for long.
वे 6 महीने से फ्रेंच सीख रहे थे।
They had been learning French for 6 months.
They had been learning French for 6 months.
यह अस्पताल जनवरी 2014 से गरीब मरीजों का इलाज कर रहा है।
This hospital has been treating poor patients since January 2014.
This hospital has been treating poor patients since January 2014.
सिनेमा हॉल इस फिल्म को कई हफ्तों से दिखा रहा है।
The cinema hall had been showing this film for many weeks.
The cinema hall had been showing this film for many weeks.
उपन्यासकार आठ साल से एक उपन्यास लिख रहा था।
The novelist had been writing a novel for eight years.
The novelist had been writing a novel for eight years.
राधा 3 मिनट से चित्र बना रही थी।
Radha had been drawing pictures for 3 minutes.
Radha had been drawing pictures for 3 minutes.
मजदूर इस अपार्टमेंट को 7 साल से बना रहे थे।
The labourers had been building this apartment for 7 years.
The labourers had been building this apartment for 7 years.
Since and For Exercise/Worksheet in Hindi
- मैं तीन घंटे से राम का इंतजार कर रहा हूं।
- मैं एक बजे से क्रिकेट नहीं खेल रहा हूं।
- वे लोग तुमको घंटो से गाली दे रहे हैं।
- वह कब से तुमको खोज रही है?
- मोहन शाम से नहीं पढ़ रहा था।
- श्याम एक घंटे से कुछ नहीं किया।
- क्या आप उस लड़के को एक घण्टे से तंग कर रहे थे?
- श्याम की बहन दो सालों से इस कॉलेज में पढ़ रही है।
- हमलोग चार बजे से सिनेमा देख रहे हैं।
- मीरा चार सालों से संगीत सीखा रही है।
- संदीप सुबह से फुटबॉल खेल रहा है।
- हमलोग 2019 से स्कूल नहीं जा रहे थे।
- मैंने तीन सालों तक सिनेमा नहीं देखा था।
- वह पांच सालों से नर्स है।
- मैं तीन सालों से बच्चों को अंग्रेजी सिखा रहा था।
Answer
- I have been waiting for Ram for three hours hour.
- I have not been playing cricket since one o'clock.
- They have been abusing you for hours.
- Since when has she been searching for you?
- Mohan had not been studying since evening.
- Shyam did nothing for an hour.
- Have you been vaxing that boy for an hour?
- Shyam's sister is studying in this college for two years.
- We have been watching cinema since 4 o'clock.
- Meera has been teaching music for four years.
- Sandeep has been playing football since morning.
- We have not been going to school since 2019.
- I had not watched the cinema for three years.
- She has been a nurse for five years.
- I have been teaching English to children for three years.
COMMENTS