Ought to का प्रयोग – Ought to का use नैतिक सलाह ( moral advice ) या नैतिक कर्तव्य ( moral advice ) का भाव व्यक्त करने के लिया के लिए किया जाता है।
नमस्कार दोस्तों English Sikhe ब्लॉग पर आपका स्वागत है इस पोस्ट में हम Ought to के सभी प्रयोग के बारे में जानेंगे।
Subject + ought + to + have + other words.
Use and Meaning Of Ought to In Hindi
Ought to एक Models Verb है अक्सर Modals Verb के साथ to का प्रयोग नहीं किया जाता है लेकिन Ought to ही एक ऐसा है जिसके साथ to का प्रयोग किया जाता है।
Ought to का use नैतिक सलाह ( moral advice ) या नैतिक कर्तव्य ( moral advice ) का भाव व्यक्त करने के लिया के लिए किया जाता है।
Note– Ought to के जगह पर Should का प्रयोग किया जा सकता है परंतु जहां Should का प्रयोग होता है वहां Ought to का प्रयोग नहीं किया जा सकता है।
नैतिकता क्या है?
परिवार समाज देश प्रकृति मानवता के प्रति हमारा कर्तव्य बनता है वह नैतिकता कहलाता है।
Ought to ka use
पहचान :- ना चाहिए
Structure
Affirmative
Subject + ought to + V1 + other words.Negative
Subject + ought + not + to + V1 + other words.
Interrogative
Ought + Subject + ( not ) + to + V1 + other words?
Wh family
Wh word + Ought + Subject + ( not ) + to + V1 + other words?
For Example:
तुम्हें अपनी शिक्षक का सम्मान करना चाहिए।
You ought to respect your teacher.
तुम्हें अपने देश की सेवा करनी चाहिए।
You ought to serve your country.
तुम्हें अपने देश से प्यार करनी चाहिए।
You ought to love your country.
तुम्हें गरीबों की मदद करनी चाहिए।
You ought to help the poor.
आपको दयालु होना चाहिए।
You ought to be kind.
काजल और काजू को अपने माता पिता का कहना मानना चाहिए।
Kajal and Kaju ought to be obey our parents.
हमें बच्चों को पढ़ाना चाहिए।
We ought to teach the children.
मोहन को सच बोलना चाहिए।
Mohan ought to speak the truth.
हमें झूठ नहीं बोलना चाहिए।
We ought not to tell a lie.
क्या हमें रोज कॉलेज जाना चाहिए?
Ought we to go to college daily?
Use Of Ought to be In Hindi | Ought to be का प्रयोग : Ought to be ka prayog
पहचान :- होना चाहिए या बनना चाहिए।
Note – वाक्य में क्रिया का अभाव होना चाहिए।
Structure
Subject + ought + to + be + other words.
For Example:
सबको ईमानदार होना चाहिए।
Everyone ought to be honest.
हमें एक अच्छा नागरिक होना चाहिए।
We ought to be a good citizen.
तुमको एक अच्छा भाई होना चाहिए।
You ought to be a good brother.
हमें झूठा नहीं बोलना चाहिए।
We ought not to be liar.
Use Of Ought to have In Hindi | Ought to have का प्रयोग : Ought to have ka prayog
1. पहचान :- पास होना चाहिए
Note – वाक्य में क्रिया का अभाव होना चाहिए।
Structure
Subject + ought + to + have + other words.
For Example:
तुम्हारे पास ओरिजिनल सर्टिफिकेट होना चाहिए।
You ought to have original certificate.
यदि तुम कार चलाते तुम्हारे पास लाइसेंस होना चाहिए।
If you drive a car, you ought to have a licence.
हमारे पास Id कार्ड से होना चाहिए
We ought to have Id cards.
तुम्हारे पास देश के लिए सम्मान होना चाहिए।
You ought to have respect for country.
2. पहचान:- ना चाहिए था।
Structure
Subject + ought + to + have + V3 + other words.
For Example:
हमें गरीबों का मदद करनी चाहिए था।
We ought to have helped the poor.
श्याम और राम को ट्रैफिक के नियम का पालन करना चाहिए था।
Shyam and Ram ought to have obeyed the rules of traffic.
सोहन को झूठ नहीं बोलना चाहिए था।
Sohan ought not to have told a lie.
हमें सच बोलना चाहिए था।
We ought to have spoken the truth.
COMMENTS