In एक Preposition Word है इसका हिंदी में मतलब " में " होता है लेकिन इसका प्रयोग ऐसे भी जगह पर किया जाता है जहां " में " शब्द नहीं होता है।
नमस्कार दोस्तों English Sikhe ब्लॉग पर आपका स्वागत है इस पोस्ट में हम In का प्रयोग ( use of in ) के बारे में जानेंगे। कुछ विद्यार्थी ऐसा समझते हैं In का प्रयोग तब किया जाता है जब हिंदी वाक्य में " में " शब्द जुड़ा हुआ होता है परंतु ऐसा नहीं है इसके अलावा कई जगहों पर In का प्रयोग किया जाता है।
Use Of In With Examples | In Meaning In Hindi
1. एक ही सीमा रेखा में कोई काम हो तब In का प्रयोग किया जाता है।
For Example:
विद्यार्थी गण स्कूल में है।
The student are in the school.
विद्यार्थी गण स्कूल में है।
The student are in the school.
नदी में पानी है।
There is water in the river.
2. जब हिंदी वाक्य में " के बाद " जुड़ा हो साथ ही वह वाक्य फ्यूचर टेंस का हो तब उस " के बाद " के लिए In प्रयोग किया जाता है।
For Example:
राधा 1 महीने के बाद आएगी।
Radha will come in a month.
मैं 1 महीने के बाद यह किताब पढूंगा।
I will read this book in a month.
Note:– जब वाक्य में के अंदर जुड़ा होता है तब within का प्रयोग किया जाता है।
For Example:
श्याम 1 महीने के अंदर जाएगा।
Shyam will go within a month.
3. In का प्रयोग muhalla, village, block, district इत्यादि से पहले किया जाता है।
For Example:
मैं इस गांव में रहता हूं।
I live in this village.
मैं उस ब्लॉक में काम करता हूं।
I work in that block.
4. बड़े शहरों, राज्यों, देशों इत्यादि के नाम से पहले In का प्रयोग किया जाता है।
For Example:
मैं दिल्ली में रहता हूं।
I live in Delhi.
राधा रांची में तीन वर्षों से रह रही है।
Radha is living in Ranchi for three years.
5. जब किसी वाक्य में दो जगह का नाम एक साथ होता है तो बड़े जगह के साथ In का प्रयोग और छोटे जगह के साथ at का प्रयोग किया जाता है।
For Example:
मैं भारत में दिल्ली में रहता था।
I lived at Delhi in India.
मैं दिल्ली में मुखर्जी नगर में रहता हूं।
I live at Mukharjee Nagar in Delhi.
6. In का प्रयोग Months, Years, Centuries और Long Period के लिए किया जाता है। जैसे– in may, in summer, in 1947, in the past, in the future इत्यादि।
For Example:
राम 1999 में इस कार को खरीदा था।
Ram bought this car in 1999.
मैं गर्मी में घर नहीं जा रहा हूं।
I am not going home in summer.
7. बंद जगह के लिए In का प्रयोग किया जाता है।
For Example:
मेरे पॉकेट में ₹500 है।
I have 500 rupees in my pocket.
इस बक्से में क्या है?
What is in this box?
इसे भी पढ़ें
COMMENTS