Conditional Sentences In Hindi · एक कार्य का होना दूसरे कार्य पर निर्भर करता है कंडीशनल सेंटेंस में दो clause होती है
If clause और Main Clause
नमस्कार दोस्तों English Sikhe ब्लॉग पर आपका स्वागत है इस पोस्ट में हम Conditional sentences के बारे में जानेंगे इसके चारों Type 0, Type 1, Type 2, Type 3 के बारे में जानेंगे।
Conditional Sentences In Hindi To English : कंडीशनल सेंटेंस | If Clause Type 1 2 3 | If ka prayog
![]() |
Conditional Sentences In Hindi |
Conditional Sentences में एक कार्य का होना दूसरे कार्य पर निर्भर करता है।
कंडीशनल सेंटेंस इसमें दो clause होती है
- If clause– यह Condition को दिखाती है।
- Main Clause– यह शर्त की परिणाम को दिखाती है।
Note:– एक Sentence में कभी भी दो Modals Verb का प्रयोग नहीं किया जाता है। साथ ही If Clause के साथ Modals Verb का प्रयोग नहीं किया जाता है।
Conditional Sentences Type 1 | If Clause Type 1 | If ka prayog
यह एक Possible condition है इसके भविष्य में होने की संभावना होती है।
हिंदी में दो Sentence Future Tense का हो सकता है परंतु अंग्रेजी में दो sentence future टेंस का नहीं होता है। Conditional Sentences Type 1 में हिंदी में दोनों वाक्य Future में होता है परंतु अंग्रेजी बनाते वक्त जिसके साथ यदि/अगर लगा होता है उसमे If ka prayog किया जाता है और Simple Present Tense में बनाया जाता है जबकि जिसके साथ तो लिखा रहता है उसे Simple Future Tense की सहायता से बनाया जाता है।
Conditional Sentences Structure
If + subject + V1/V5 + other words, subject + shall/will + V1 + other words.
या,
subject + shall/will + V1 + other words, If + subject + V1/V5 + other words.
If clause Type 1 Examples : conditional Sentences Type 1 Examples
यदि तुम मेरे पास आओगे, तो मैं तुम्हें यह किताब दूंगा।
If you come to me, I shall give you this book.
यदि वह यह किताब पढ़ेगी, तो पास करेगी।
If she reads this book, she will pass.
यदि आज बारिश होगी, तो मैं घर पर ही रहूंगा।
If it rains today, I shall remain at home.
यदि राम तेज दौड़ेगा, तो वह दौड़ जीतेगा।
If Ram runs fast, he will win the race.
यदि वह यहां आयेगी, तो मैं नहीं आऊंगा।
If she comes here, I shall not come.
यदि राम मुझसे पूछेगा, तो मैं बताऊंगा।
If Ram asks me, I shall tell.
अगर तुम वहां जाओगे, तो मैं नहीं जाऊंगा।
If you go there, I shall not go.
अगर मैं जाऊंगा, तो दोबारा यहां वापस नहीं आऊंगा।
If I go, I shall not come back here.
Conditional Sentences Type 2 | If Clause Type 2 | If ka prayog
यह एक काल्पनिक शर्त ( hypothetical condition ) है जिसका भविष्य में पुरा होने की संभावना हैं।
कंडीशनल सेंटेंस टाइप 2 में जिसके साथ यदि/अगर लगा होता है उसमे If ka prayog किया जाता है और उस सेंटेंस को simple past tense की सहायता से बनाया जाता है साथ ही जिसमें 'तो' लगा होता है यानि दूसरी clause में सब्जेक्ट के बाद would + Verb ( first form ) का प्रयोग किया जाता है।
Conditional sentences Structure
If + subject + verb ( second form ) + other words, subject + would + verb ( first form ) + other words.
या,
subject + would + verb ( first form ) + other words, If + subject + verb ( second form ) + other words.
If clause Examples Type 2
यदि वह यहां आता, तो मुझसे मिलता।
If he came here, he meet me.
यदि आप दिल्ली जाते, तो लाल किला देखते।
If you went to delhi, you would see the lal kila.
यदि मैं अंग्रेजी पढ़ा होता, तो परीक्षा पास करता।
If I read English, I would pass the exam.
अगर वह मुझे बुलाती, तो मैं आता।
If she invited me, I would come.
अगर आप खेलते, तो हमलोग मैच जीतते।
If you played, we would win the match.
अगर मैं दिल्ली जाता, तो अपने दोस्तों से मिलता।
If I went to delhi, I would meet my friends.
यदि तुम यहां आते, तो मैं तुम्हें डांटता।
If you come here, I would scold you.
अगर मैं वहां होता, तो तुम्हें यह काम करने से रोकता।
If I was there, I would stop you to do this work.
Conditional Sentences Type 3 | If Clause Type 3 | If ka prayog
यह भी एक काल्पनिक शर्त है परंतु इसका भविष्य में पुरा होने की कोई संभावना नहीं होता है।
कंडीशनल सेंटेंस टाइप 3 में जिसके साथ यदि/अगर लगा होता है उसमे If ka prayog किया जाता है और उस सेंटेंस को Past Perfect Tense के द्वारा बनाया जाता है और दूसरी Clause जिसके साथ 'तो' लगा होता है उस clause में सब्जेक्ट के बाद would have + Verb ( third form ) का प्रयोग किया जाता है।
Conditional Sentences Structure
If + subject + had + verb ( third form )+ other words, subject + would + have + verb ( third form ) + Other words.
या,
subject + would + have + verb ( third form ) + other words, If + subject + had + verb ( third form ) + other words.
If clause Examples Type 3
यदि मैं वहां पढ़ता, तो मैं पास किया होता।
If I had Studied there, I would have passed.
यदि सोमवार को बारिश होता तो, तो मैं स्कूल नहीं जाता।
If it had rained on Monday, I would not have gone to school.
अगर मुझे तुम्हारे बारे में पता होता, तो मैं तुम्हारा मित्र कभी नहीं बनता
।
If I had known about you, I would never have become your friend.
अगर तुम गया होता, तो तुम मुझसे मिल लिया होता।
If you had gone, you would have met me.
अगर मैं मैच खेला होता, तो तुम नहीं खेलते।
If I had played the match, you would not have played.
अगर आप उस समय होते, तो दंगे शुरू नहीं होते।
If you was at that time, riots would not have started.
अगर मैं घर पहुंच गया होता, तो मैं तुमको फोन करता।
If I had reached home, I would have called you.
Conditional Sentences Type 0
इसमें शर्तनुसार परिणाम के होने की पूरी संभावना होती है। इस तरह के वाक्यों को अंग्रेजी अनुवाद करते वक्त दोनो वाक्यों को Present Indefinite Tense की सहायता से बनाया जाता है।
Structure
If + subject + V1/V5 + other words, subject + V1/V5 + other words.
Conditional Sentences Type 0 Examples
अगर मैं बारिश में खड़ा होऊंगा, तो भींग जाऊंगा।
If I stands in the rain, I get rain.
यदि मैं बर्फ को सूरज की रोशनी में रखूंगा, तो वह पिघल जायेगी।
If I leave ice in the sun, it melts.
Conditional Sentences Exercises With Answers | If Clause Exercises With Answers
If Clause Type 1 Exercise
- यदि आप पढ़ोगे, तो आप को जॉब मिलेगी।
- यदि तुम मेरे पास आओगे, तो तुम अंग्रेजी सीख सकते हो।
- यदि तुम यहां खेलोगे, तो मैं नहीं खेलूंगा।
- यदि आप मेरी मदद करेगें, तो मैं यह काम कर लूंगा।
- यदि तुम उसे गाली दोगे, तो वो तुमको पिटेगा।
- यदि वह तुमको पैसा देगा, तो तुम एक किताब खरीदोगे।
- यदि बच्चा रोएगा, तो मैं उसे चॉकलेट दूंगा।
- यदि आप दिल्ली जाएंगे, तो अपने दोस्तों से मिलेंगे।
- यदि अगले साल मेरे पास 10 लाख रुपया होगा, तो मैं एक कार खरीदुंगा।
- यदि वह मुझे फोन करेगी, तो मैं नहीं उठाऊंगा।
If Clause Type 2 Exercise
- यदि कमरे में सांप आए तो सभी भाग खड़े होंगे।
- यदि वह आया होता तो तुमको पिटता।
- अगर मैं एक शिक्षक होता तो पढ़ाता।
- यदि तुम मेरे दोस्त होते हैं तो तुम मेरी मदद नहीं करते।
- अगर मैं अमीर होता तो मैं यह घर खरीदता।
- अगर मैं तुम्हारा दुश्मन होता तो मैं तुमको बर्बाद कर देता।
- यदि मैं एक पुलिस ऑफिसर होता तो तुम्हें गिरफ्तार कर लेता।
- अगर मेरे पास पैसे होते तो मैं यह साइकिल खरीदता।
- अगर मेरे पास राम का नंबर होता तो मैं राम को फोन करता।
- अगर मेरे पास पैसे नहीं होते तो मैं यह किताब नहीं खरीद पाता।
- यदि मुझे उसका पता मिल जाता तो मैं उसके घर चला जाता।
If clause Type 3 Exercises
- अगर मैं तुम्हारी जगह होता तो यह काम नहीं करता।
- यदि तुम यहां नहीं रुकते तो तुम्हारी गाड़ी नहीं छूटती।
Answers
Type 1
- If you study, you'll get employment.
- If you come to me, you can learn English.
- If you play here, I will not play.
- If you help me, I will be able to do this work.
- If you abuse him, he will beat you.
- If he gives you money, you will buy a book.
- If the child cries, I will give him chocolate.
- If you go to Delhi, you will meet your friends.
- If I have 10 lakh rupees next year, I will buy a car.
Type 2
- If a snake came into the room, all would flee away.
- If he came , he would beat you.
- If I were an educator, I would teach.
- If you were my friend, you would not help me.
- If I were rich, I would this house.
- If I were your enemy, I would ruin you.
- If I were a police officer, I would arrest you.
- If I had money, I would buy this cycle.
- If I had the number of Ram, I would make a call to Ram.
- If I did not have money, I could not buy this book.
- If I found his address, I would go to his house.
Type 3
- If I were you, I would not have done this work.
- If you had not stopped here, you would not have missed the train.
Read Also
COMMENTS