Causative Verb In Hindi · यह एक ऐसा verb है जहां कर्ता कोई काम नहीं करता है बल्कि वह किसी के द्वारा काम करवाता है।
नमस्कार दोस्तों English Sikhe ब्लॉग में आपका स्वागत है इस पोस्ट में हम Causative Verb के बारे में पढ़ेंगे जिसे हिंदी में प्रेरणार्थक क्रिया भी कहा जाता है। इस पोस्ट में हम Make, Get, Have और Let का प्रयोग Causative Verb में करना सीखेंगे।
Causative verb In Hindi
![]() |
Causative Verb In Hindi |
Causative Verb Definition – Causative verb एक ऐसा verb है जहां कर्ता कोई काम नहीं करता है वह किसी के द्वारा काम करवाता है।
Use Of Make In Causative Verb
जब काम करने वाला और करवाने वाला दोनों व्यक्ति मौजूद होता है तब Make का प्रयोग ( Make ka prayog ) किया जाता है।
Note –
Active Voice में जब Make, causative verb के रूप में कार्य करता है तब अपने साथ हमेशा Bare Infinitive ( Infinitive without to ) लेता है। जबकि passive voice में हमेशा Infinitive ( to + v1 ) लेता है।
Causative Verb Examples
मैं उसे पानी पिला रहा हूं।
I am making him drink water.
मैं उसे चाय पिलाया।
I made him take tea.
उसने मुझे रुला दिया।
She made me cry.
वह मुझे हंसा रहे थी।
She was making me laugh.
मुझे हंसाओ मत।
Don't make me laugh.
उसे मत रुलाओ।
Don't make him cry.
मुझे शराब मत पिलाओ।
Don't make me drink wine.
उस लड़के को इस वक्त मत बुलाओ।
don't make that boy call right now.
मैं तुमको झूला झूला रहा था।
I was making you swing.
तुम मुझसे कपड़े साफ करवा रहे थे।
You were making me clean the cloth.
You were making me clean the cloth.
मैं गीता से खाना बनवा रहा था।
I was making Geeta cook food.
I was making Geeta cook food.
Use Of Get In Causative Verb
जब केवल काम करवाने वाला व्यक्ति हो करने वाला नहीं तो Get का प्रयोग किया जाता है।
Note–
Get के बाद हमेशा V3 का प्रयोग किया जाता है।
Causative Verb Examples
मैं तुमको पिटवा दूंगा।
I'll get you beaten.
वह अपना मोबाइल रिपेयर करवा रहा है।
He is getting his mobile repaired.
एक पत्नी ने अपने पति का कत्ल करवा दिया।
A wife got her husband murdered.
मैं अपना बाल कटवा रहा हूं।
I am getting my hair cut.
मैं एक चिट्ठी लिखवा रहा हूं।
I am getting a letter written.
मेरे दोस्त ने मुझे कल पिटवा दिया।
My friend got me beaten yesterday.
कृपया मेरी कपड़े धुलवा दो।
Please get my clothes washed.
मैं अपना घर बनवा रहा हूं।
I am getting my house built.
COMMENTS