Use of there, Learn use of there, Example of there, Exercise of there, there ka prayog, Use of There exercise, Use of their in Hindi
नमस्कार दोस्तों English Sikhe ब्लॉग पर आपका स्वागत है यदि आप There का प्रयोग करना नही जानते है तो आप इस पोस्ट को पढ़ कर There का प्रयोग करना अच्छे से जान जायेंगे।
Use Of There In Hindi
![]() |
There का प्रयोग |
अक्सर हम समझते है की There का प्रयोग वैसे Sentence में किया जाता है जिस सेंटेंस में वंहा शब्द जुड़ा हुआ होता है जबकि ऐसा नहीं है इसके आलावा भी कई जगहों पर There का प्रयोग किया जाता है जिसके बारे में हम विस्तार से जानेंगे सबसे पहले हम Example के माध्यम से समझते की है की हम इस पोस्ट में किस तरह के सेंटेंस का अंग्रेजी अनुवाद सीखेंगे।
Example of There In Hindi
1. मैं वहां पर जाता हूँ।
I go there.
I go there.
2. अगले सप्ताह यहाँ शांति रहेगी।
Next week there will be peace.
3. एक किताब है।
There is a book.
4. मेरे घर में एक TV है।
There is a TV in my house.
5. पानी ही पानी है।
There is nothing but only water.
6. वहां धूल ही धूल है।
There is nothing but only dust there.
7. वहां उजाला ही उजाला है।
There is nothing but only light there.
8. नदी में पानी ही पानी है।
There is nothing but only water in the river.
9. दुनिया में शांति ही शांति है।
There is nothing but only peace in the world.
10. गांव में गरीबी ही गरीबी है
There is nothing but only poverty in the village.
Some Important Points
- जैसा की हमने पिछले पोस्ट use of it में जाना था की जब sentence में सब्जेक्ट का आभाव होता है तब हम It या There का प्रयोग करते है।
- There वाले वाक्यों को simple present tense की मदद से बनाया जाता है।
- There एक False Subject होता है इसलिए इसके साथ सभी प्रकार के auxiliary verb लगाया जा सकता है।
- यहां हमने कुछ auxiliary verb दिया है जो There के साथ प्रयोग होता है। Is, are, was, were, will be, should be, must be, should have been, must have been, may be, could be ये सब auxiliary verb there के साथ लगता है।
Use Of There In Hindi | There का प्रयोग | There ka prayog
1. जब किसी कर्ता विहीन हिंदी वाक्य में Noun या Complement में होता है तब There का प्रयोग किया जाता है।
जैसे–
बहुत कोई था।
There were many someone.
बहुत कोई था।
There were many someone.
एक राजा था।
There is a king.
एक बहुत बड़ा हाथी था।
There was a big elephant.
एक जंगल में एक राजा रहता था।
There is a king in a forest.
उस घर में एक बच्चा था।
There was a child in that house.
कुछ तो होगा।
There will be something.
कुछ नहीं है।
There is nothing.
इस गावं में भक्ति का माहौल नहीं है।
There is not atmosphere of devotion in this village.
2015 तक हमारे गांव में कुछ नहीं था।
There was nothing in our house till 2015.
सभी बाल्टी में पानी के समान कुछ है।
There is something like water in all buckets.
2. यदि किसी हिंदी वाक्य में कर्ता के जगह प्रयुक्त वाक्य के साथ ' में ' या ' पर ' जुड़ा हुआ होता है तब भी There का प्रयोग किया जाता है।
A3
जैसे–
उस पेड़ पर कई पक्षी होंगे।
There will be many birds on that tree.
उस पेड़ पर कई पक्षी होंगे।
There will be many birds on that tree.
उस जंगल में बहुत शेर थे।
There were many lions in that forest.
मेरे घर में कोई किताब नहीं है।
There is no book in my house.
हर गांव में नल है।
There is a tap in every village.
हर स्कूल में घड़ी है।
There is a watch in every school.
छत पर गमला है।
There is a pot on the roof.
टेबल पर किताब है।
There is a book on the table.
पेड़ पर एक बन्दर है।
There is a monkey on the tree.
घर में कोई नहीं है।
There is none in the house.
स्कूल में शिक्षक नहीं है।
There is no teacher in the school.
3. आइये अब हम कुछ Example को देखते है
पानी ही पानी
आग ही आग
अँधेरा ही अँधेरा
समस्या ही समस्या
फूल ही फूल
आग ही आग
अँधेरा ही अँधेरा
समस्या ही समस्या
फूल ही फूल
इस तरह के वाक्यों को बनाने के लिया There का प्रयोग किया जाता है
structure
There + is / was /will +nothing + but only +word +ow.
जैसे–
पहले पृथ्वी पर पानी ही पानी था।
There was nothing but only water on the earth earlier.
पहले पृथ्वी पर पानी ही पानी था।
There was nothing but only water on the earth earlier.
उस जंगल में शेर ही शेर है।
There is nothing but only lion in that forest.
श्याम के घर में अँधेरा ही अँधेरा है।
There is nothing but only dark in Shyam's house.
इस पोस्ट में हमने There का प्रयोग के बारे में सिखा यदि आपको इसमें कुछ doubt है तो आप comment में जरुर बताएं हम आपको reply जरूर देंगे।
इस पोस्ट को शेयर जरुर करे।
COMMENTS