Present Perfect Tense In Hindi To English With Examples

नमस्कार दोस्तों English Sikhe ब्लॉग पर आपका स्वागत है इस पोस्ट में हम Present Perfect Tense के पहचान, परिभाषा , सभी फार्मूला तथा हिंदी से अ...

नमस्कार दोस्तों English Sikhe ब्लॉग पर आपका स्वागत है इस पोस्ट में हम Present Perfect Tense के पहचान, परिभाषा , सभी फार्मूला तथा हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद के नियम उदाहरण सहित जानने का प्रयास करेंगे साथ ही इस पोस्ट में प्रेजेंट परफेक्ट टेंस की एक्सरसाइज भी दिया गया है जिन्हें आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद प्रैक्टिस के लिए उपयोग कर सकते हैं।

इस पोस्ट से पहले हमने दो पोस्ट भी पढ़ा था यदि आपने उस को अभी तक नहीं पढ़ा है तो उसे जरूर पढ़ें ताकि आपको इस टेंस को समझने में आसानी होगी।


इसे पढ़ें–




Present Perfect Tense In Hindi


Present Perfect Tense का मतलब है किसी काम का वर्तमान में पूरा होना। यह टेंस वर्तमान काल और भूतकाल का मिश्रण होता है क्योंकि
इस टेंस के वाक्य से यह भले ही महसूस होता है की कार्य पूर्ण हो चुका है लेकिन उस कार्य का प्रभाव वर्तमान में होता है। प्रेजेंट परफेक्ट टेंस को हिंदी व्याकरण में पूर्ण वर्तमान काल के नाम से जाना जाता है।


Helping Verb – प्रेजेंट परफेक्ट टेंस में Helping Verb के रूप में Has और Have का प्रयोग किया जाता है। Has का प्रयोग केवल Third Person Singular Subject के साथ किया जाता है जबकि Have का प्रयोग First Person Subject, Second Person Subject और Third Person Plural Subject के साथ किया जाता है।


इसे हम ऐसे भी समझ सकते हैं 

I, We, You, They और Plural Subject के साथ Have का प्रयोग किया जाता है जबकि He, She और Singular Subject के साथ Has का प्रयोग किया जाता है।

Main Verb – प्रेजेंट परफेक्ट टेंस में Main Verb के रूप में Verb की Third Form का प्रयोग किया जाता है।


इसे भी पढ़ें –


1. यदि किसी हिन्दी वाक्य क्रिया के अंत में चुका है, चुकी है, चुके हैं, चुकी हूं इत्यादि रहे तो उस वाक्य का अनुवाद Present Perfect Tense में किया जाता है।


For Example:

राम घूमने के लिए दिल्ली जा चुका है।
Ram has gone to Delhi to visit.

श्याम आम खा चुका है।
Shyam has eaten mango.

तुम पटना पढ़ने के लिए जा चुके हो।
You have gone to Patna to study.


वह हम लोगों के साथ दौड़ चुका है।
He has run with us.

श्याम सुबह में गाना सुन चुका है।
Shyam has heard the song in the morning.

2. यदि हिंदी वाक्य क्रिया के अंत में आ है, ई है, ऐ हैं रहे तो उस वाक्य का अनुवाद Present Perfect Tense में किया जाता है।

For Example:

राम घूमने के लिए दिल्ली गया है।
Ram has gone to Delhi to visit.

श्याम ने आम खाया है।
Shyam has eaten mango.

तुम पटना पढ़ने के लिए गए हो।
You have gone to Patna to study.

वह हम लोगों के साथ दौड़ है।
He has run with us.

श्याम सुबह में गाना सुना है।
Shyam has heard the song in the morning.

Present Perfect Tense In Hindi
Present Perfect Tense In Hindi


Affirmative Sentences


Affirmative Sentences को English में Translate करने के नियम –


  • subject को सबसे पहले लिखें।
  • subject के बाद have/ has का प्रयोग subject के person और number के अनुसार होता है।
  • subject को लिखने के बाद verb के third form को लिखें।
  • verb को लिखने के बाद other words को लिखते हैं।


Person Singular Plural
First person मैं दूध पी चुका हूँ।
I have drunk milk.
हम लोग दूध पी चुके हैं।
We have drunk milk.
Second Person
तुम दूध पी चुके हो।
You have drunk milk.
आप दूध पी चुके हैं।
You have drunk milk.
तुमलोग दूध पी चुके हैं।
You have drunk milk.
आपलोग दूध पी चुके हैं।
You have drunk milk.
Third person
वह दूध पी चुका है।
He has drunk milk.
वह दूध पी चुकी है।
She has drunk milk.
वे लोग दूध पी चुके हैैं।
They have drunk milk.
लड़के दूध पी चुके हैं।
Boys have drunk milk.


Structure


subject + has / have + verb ( third form ) + Other words.

 

Present Perfect Tense Affirmative Sentences Examples In Hindi To English


हम लोग टीवी देखने जा चुके हैं।
We have gone to watch TV.

राम ने उस लड़के को देखा है।
Ram has seen that boy.

गीता ने अपना पाठ याद किया है।
Geeta has remembered her lesson.

उनलोगों ने मेरे भाई को तंग किया है।
They have vaxed my brother.

हम लोगों ने राहुल की मदद किया है।
We have helped Rahul.

मुकेश अपना काम कर चुका है।
Mukesh has completed his work.

राम ने एक साँप देखा है।
Ram has seen a snake.

मैने इसे कर लिया है।
I have done it.

उसने मेरा पर्स चुराया है।
He has stolen my purse.

मैंने वहां गाना गाया है।
I have sung a song.

मैंने राधा को देखा है।
I have seen Radha.

राम और मदन घर आ चुके हैं।
Ram and Madan have come home.

मदन का भाई स्कूल गया है।
The brother of Madan has gone to school.

सीता की बहन अपना काम पूरा कर चुकी है।
The sister of Sita has finished her work.

राहुल ने अपना कमरा साफ कर लिया है।
Rahul has cleaned his room.

मैंने अपना कमरा सजा दिया है।
I have decorated my room.

मैंने इन पौधों में पानी डाल दिया है।
I have watered the plants.

मैंने अपना कलम मोहन को दिया है।
I have given my pen to Mohan.

राम मेरे घर से गया है।
Ram has gone from my house.

मैंने अपने शिक्षक से बात कर लिया है।
I have talked to my teacher.

राम ने अपनी मां की सहायता किया है।
Ram has helped his mother.

Negative sentences


Present Perfect Tense Negative Sentences को English में Translate करने के नियम–


  • सबसे पहले subject को लिखें।
  • subject को लिखने के बाद have/has+ not का प्रयोग किया जाता है। have/has+not के जगह पर haven't , hasn't का प्रयोग किया जाता है। 
  • haven't या hasn't के बाद verb की Third Form को लिखें फिर उसके बाद others words को लिखा जाता है।


Structure


subject + has / have + not + verb ( third form ) + Other words.


For Example:

वह लड़का यहाँ नहीं आया है।
That boy has not come here.

आपने आम नहीं खाया हैं।
You have not eaten mango.

संदीप ने यह किताब नहीं पढ़ा है।
Sandip has not read this book.

विकाश नदी में नहीं नहाया है।
Vikash has not bathed in the river.

सोहन क्रिकेट नहीं खेला है।
Sohan has not played cricket.

सूरज अस्त नहीं हुआ है। 
The sun has not set.

हम लोग नहीं जा चुके हैं।
We have not gone.

राम ने उस लड़का को नहीं देखा है।
Ram has not seen that boy.

गीता ने अपना पाठ याद नहीं किया है।
Geeta has not remembered her lesson.

उनलोगों ने मेरे भाई को तंग नहीं किया है।
They have not vexed my brother.

हम लोगों ने राहुल की मदद नहीं किया है।
We have not helped Rahul.

राधा ने तुम्हारा पत्र नहीं पढ़ी है।
Radha has not read your letter.

श्याम ने यह किताब नहीं पढ़ा है।
Shyam has not read this book.

सूरज अभी तक यहां नहीं आया है।
Suraj has not come here yet.

राम ने इस काम को नहीं किया है।
Ram has not done this work.

आपने मुझे अंग्रेजी नहीं पढ़ाए हैं।
You have not taught me English.

राधा स्कूल नहीं गई है।
Radha has not gone to school.

मैं 10 सालों से पटना में रहा हूं।
I have not lived in Patna for 10 years.

वह 5 सालों से दिल्ली नहीं गई है।
She has not gone to Delhi for 5 years.

मैंने तुमको गाली नहीं दिया है।
I have not abused you.

सूर्यास्त नहीं हुआ है।
The sun has not set.

मेरी मां ने भोजन नहीं बनाई है।
My mother has not cooked food.

Interrogative Sentences


Present Perfect Tense Interrogative Sentences को English में Translate करने के नियम–


  • जब वाक्य के शुरू में क्या शब्द हो तो अनुवाद का प्रारंभ have/has से किया जाता है।
  • Have/Has के बाद subject को लिखें।
  • subject के बाद verb की Third Form को लिखें।
  • इसके बाद बचे शब्द को लिखा जाता है।


Structure


Have / Has + subject +verb ( third form ) + Other words?


For Example:

क्या राम दूध पि चुका है?
Has Ram taken milk?

क्या यह गाय घास खा चुकी है?
Has this cow eaten grass?

क्या तुमने बच्चों को पिटा है?
Have you beaten the children?

क्या वह यहाँ सो चुकी है?
Has she slept here?

क्या हम लोग जा चुके हैंं?
Have we gone?

क्या राम ने उस लड़के को देखा है?
Has Ram seen that boy?

क्या गीता ने अपना पाठ याद किया है?
Has Geeta remembered her lesson?

क्या उनलोगों ने मेरे भाई को तंग किया है?
Have they vaxed my brother?

क्या हम लोगों ने राहुल की मदद किया है?
Have we helped Rahul?

क्या मेरे मित्र गण वहां आए हैं?
Have my friends come there?

क्या आपने अपना पाठ याद कर लिए हैं?
Have you remembered your lesson?

क्या गीता की मां खाना पका चुकी है?
Has the mother of Geeta cooked the food?

क्या उनलोगो ने नई दुकान खोली है?
Have they set up a new shop?

क्या राम का भाई पत्र लिख चुका है?
Has the brother of Ram written a letter?

क्या तुम दिल्ली पहुंच चुके हो?
Have you reached Delhi?

क्या बच्चों ने अपना काम पूरा कर लिया है?
Have the children completed their work?

क्या रोहित ने तुम्हारा कमरा साफ कर चुका है?
Has Rohit cleaned your room?

क्या सीता ने अपना कमरा सजाया है?
Has Sita decorated her room?

क्या राम ने श्याम को अपना किताब दिया है?
Has Ram given his book to Shyam?

क्या तुम अपने गांव से जा चुके हो?
Have you gone from your village?

क्या तुमने अपने शिक्षक से बात किया है?
Have you talk to your teacher?

क्या राधा ने पूजा किया है?
Has Radha worshipped?

क्या राम ने यह खबर सुना है?
Has Ram this news?

क्या आप ने हाल ही में यह कार खरीदी है?
Have you recently bought this car?

क्या बस आ चुकी है?
Has the bus come?

क्या तुम अपने पिताजी के साथ दिल्ली गए हो?
Have you gone to Delhi with your father?

Negative-Interrogative Sentences


Present Perfect Tense Interrogative Sentences जिनमें ' नहीं ' जुड़ा होता है उसे English में Translate करने के लिए नीचे दिए गए Structure का प्रयोग करें।


Structure


Have / Have + subject + not + verb ( third form ) + Other words?


For Example:

क्या राम ने उसे नहीं पीटा है?
Has Ram not beaten him?

क्या तुम बच्चों को नहीं पिटे हो?
Have you not beaten the children?

क्या राम के पिता जी ने चाय पी नहीं पी है?
Has the father of Ram not taken tea?

क्या राम का भाई ने अपनी पुरानी साइकिल नहीं बैची है?
Has the brother of Ram not sold his old bicycle?

क्या सीता की बहन कक्षा में प्रथम नहीं आई हूँ?
Has the sister of Sita not stood first in the class?

क्या आपने इस प्रश्न को हल नहीं किया है?
Have you not solved this question?

क्या किसी ने आपकी कलम नहीं चुराई है?
Has Somebody not stolen your pen?

क्या तुमने मुझे नहीं चिढ़ाया है?
Have you not teased me ?

क्या राधा और रानी घर नहीं आई है?
Has Radha and Rani not come home?

क्या राम ने तुमको धोखा नहीं दिया है?
Has Ram not deceived you?

क्या वह अपने घर नहीं गये है?
Has he not gone to his house?

क्या राधा ने परीक्षा की तैयारी नहीं की है?
Has Radha not prepared for the exam?

क्या उनलोगो ने मोहित की सहायता नहीं की है?
Have they not helped Mohit?

क्या श्याम ने राधा को वचन नही दिया है?
Has Shyam not given Radha promise?

क्या राम का मित्र ने एक किताब नहीं लिखी है?
Has the friend of Ram not written a book?

क्या आज गाड़ी देर से नहीं आयी है?
Has the train not arrived late today?

क्या वह मेरे घर का पता नहीं भूली है?
Has she not forgotten the address of my house?

क्या तुम अपना पुरानी साईकिल नही बेचे हो?
Have you not sold your old house?

क्या संदीप ने तुम्हारा किताब नहीं फाड़ा है?
Has Sandeep not torn your book?

क्या आपने उस लड़के को मुसीबत में नहीं छोड़ा है?
Have you not left that boy in the lurch?

क्या मैंने उनलोगों को धोखा नहीं दिया है?
Have I not deceived them?

क्या तुमको मेरा पत्र अभी तक नहीं मिला है?
Have you not received my letter yet?

क्या आपने अपना घर का कार्य नहीं किए हैं?
Have you not done your homework?

क्या उसने मुझे अपनी किताब नहीं दी है?
Has he not given me his book?

क्या उसने मुझे नहीं देखा है?
Has he not seen me?

क्या तुमने अपनी पुरानी साइकिल नहीं बेची है?
Have you not sold your old cycle?

क्या नेहा अपनी कक्षा में प्रथम नहीं आई है?
Has Neha not stood first in her class?

Interrogative Sentence with 'Wh' family


Present Indefinite Tense Interrogative Sentences जिनमें ' Wh word ' जुड़ा होता है उसे English में Translate करने के लिए नीचे Step को Follow करें–

  • सबसे पहले Wh word को लिखें।
  • इसके बाद Present Perfect Tense के Helping Verb ( had ) को लिखें।
  • इसके बाद Subject को लिखें।
  • और फिर इसके बाद Verb की Third Form को लिखें।
  • इसके बाद Object और Complement को लिखें।

Structure


Wh-words + have / has + subject +verb ( third form ) + Other words?


For Example:

तुम कहाँ गए हो?
where have you gone?

श्याम ने क्या किया है?
What has Shyam done?

राम क्या कर चुका है?
What has Ram done?

तुम क्यों यहाँ आए हो?
why have you come here?

राम ने उस लड़के को क्यों पीटा है?
Why has Ram beaten that boy?

हम लोग क्यों गए हैं?
Why have we gone?

राम ने उस लड़के को कहां देखा है?
Where has Ram seen that boy?

गीता ने अपना पाठ कैसे याद किया है?
How has Geeta remembered her lesson?

उनलोगों ने मेरे भाई को तंग क्यों किया है?
Why they have vaxed my brother?

हम लोगों ने राहुल की मदद क्यों किया है?
Why have we helped Rahul?

आपने मेरी मदद कहां किया है?
Where have you helped me?

आपने यह काम कैसे किया है?
How have you done this work?

आपने यह काम कैसे किया है?
How have you done this work?

तुमने पत्र पहले ही क्यों लिखा है?
Why have you not written a letter already?

आपने यह खेत कैसे जोता है?
How have you ploughed this field?

आपने हवाई जहाज़ कहां देखा है?
Where have you seen an aeroplane?

बिजली कब गयी है?
When has electricity gone out?

आपने अपना अखबार क्यों फेंक दिया है?
Why have you thrown your newspaper?

रमेश ने अपनी पुरानी कार क्यों बेच दी है?
Why has Ramesh sold his old car?

आज तुम लोग स्कूल कैसे गए हो?
How have you gone to school today?

उस लड़का ने ताजमहल कब देखा है?
When has that boy seen the Taj Mahal?

मेरा भाई ने बाज़ार से सब्ज़ी कैसे लाया है?
How has my brother brought vegetables from the market?

राधा रेलवे स्टेशन कब पहुंची है?
When has Radha reached railway station?

यहाँ कौन आया है?
Who has come here?

श्याम मेरा किताब अच्छी प्रकार से किसलिए पढ़ा है?
Why has Shyam read my book properly?


Negative-Interrogative Sentence with Wh-family


Present Indefinite Tense Interrogative Sentences जिनमें ' Wh word ' साथ ही ' नहीं ' जुड़ा होता है उसे English में Translate करने के लिए नीचे दिए गए Structure का प्रयोग करें–


Structure


Wh-words + have / has + subject + not +verb ( third form ) + Other words?


For Example:


तुम कहाँ नहीं गए हो?
where have not you gone?

श्याम ने क्या नहीं किया है?
What has Shyam not done?

तुमने फूल क्यों नहीं तोड़ा है?
Why have you not plucked the flower?

सूनार ने अँगूठी क्यों नहीं बनायी है?
Why has the goldsmith not made the ring?

शिक्षक ने आज विज्ञान क्यों नहीं पढाया है?
Why has the teacher not taught the lesson?

तुम स्टेशन क्यों नहीं पहुंचे हो?
Why have you not reached the station?

राम ने नया मोबाइल क्यों नहीं खरीदा है ?
Why has Ram not bought a new mobile ?

राम का भाई ने अपना पुराना गाड़ी क्यों नहीं बेचा है?
Why has the brother of Ram not sold his old car?

आपका बेटा स्कूल क्यों नहीं गया है?
Has your son not gone to school?

राधा की मां ने खाना क्यों नहीं पकाया है?
Why has the mother of Ram not cooked the food?

रीता ने एक मधुर गीत कैसे नहीं गाया है ?
Why has Reeta not sung a sweet song ?

Verb की First Form से Third Form बनाने के नियम


जैसा की हम जानते हैं की Present Perfect Tense में Verb की Third Form का प्रयोग किया जाता है इसीलिए  First Form से Third Form बनाने के नियम जानना आवश्यक है।

Rule1: जिन verb के अंत में " e " हो उसमें d जोड़कर Verb की Third Form बनाया जाता है।

जैसे–

V1 V3
Dance Danced
Use Used
Advise Advised
Love Loved
Arrive Arrived
Live Lived
Advise Advised
Love Loved
Hope Hoped
Change Changed
Curse Cursed
Agree Agreed
Believe Believed
Charge Charged
Achieve Achieved
Blame Blamed
Compare Compared
Decide Decided
Argue Argued
Decorate Decorated
Encourage Encouraged
Enlarge Enlarged
Excite Excited
Declare Declared
Dye Dyed
Examine Examined

Rule2: जिन Verb के अंत में y हो और इसके पहले Consonant हो तो y को i में बदलकर ed जोड़ा जाता है।
 
जैसे –

V1 V3
Dry Dried
Deny Denied
Marry Married
Apply Applied
Carry Carried
Fry Fried
Cry Cried
Try Tried


Note – जब y के पहले Vowel होता है तब V3 बनाने के लिए ed जोड़ा जाता है।

जैसे–

V1 V3
Play Played
Pray Prayed
Enjoy Enjoyed
Annoy Annoyed
Destroy Destroyed

अपवाद

V1 V3
Say Said
Pay Paid
Lay Laid

Rule3: कुछ ऐसे भी Verb होते हैं जिसके अंत में ' e ' नहीं होता है लेकिन उसमें भी ed जोड़कर V3 बनाया जाता है।

जैसे–
V1 V3
Help Helped
Open Opened
Work Worked
Ask Asked
Talk Talked
Work Worked
Want Wanted
Call Called
Jump Jumped
Look Looked
Thank Thanked

Rule4: जिस Verb के अंत में Consonant + One Vowel + Consonant होता है उसमें अंतिम Letter को Double करके ed जोड़कर V3 बनाया जाता है।

जैसे–
V1V3
Beg Begged
Rob Robbed
Pat Patted
Bar Barred
Drop Dropped
Stop Stopped

Note– 
1. कुछ verb पर यह नियम लागू नहीं होता है। जैसे– Enter, Answer, Open etc.


2. यदि verb के अंत में x हो तब भी यह नियम लागू नहीं होता है। जैसे– tax

Important Points of Present Perfect Tense


यहाँ तक हमने Present Perfect Tense को बेसिक में जाना है अब हम इसमें एडवांस लेवल तक जानेंगे यदि आप प्रेजेंट परफेक्ट टेंस को अच्छे से समझना चाहते है तो इस ब्लॉग में बने रहे इसमें कुछ ऐसे चीजे है जिसे समझना जरुरी है तभी आप इस तरह के सेंटेंस का अंगरेजी अनुवाद बिना कोई गलती किये कर पाएंगे। निचे दिए गए पॉइंट को ध्यान में रखें

1. चाहे कोई वाक्य Present Perfect Tense के पहचान को फुल फील करता हो यदि वाक्य में Time Lapses वर्ड आ जाये तो उस वाक्य का अनुवाद Simple Past Tense के अनुसार होगा न की Present Perfect Tense के अनुसार होगा।

Time lapses word – yesterday , ago , last , before जैसे शब्दों को Time lapses वर्ड कहते हैं।

For Example:

वह कल आया है।
He came yesterday.

मैंने कल ही यह किताब पढ़ा है।
I read this book yesterday.

उसने कल एक कार खरीदा है।
He bought a car yesterday.

उसने पिछले साल एक साइकिल खरीदा है।
He bought one bicycle last year.

हम लोग ने पांच मिनट पहले आम खा लिया है।
We ate mangoes five minutes ago.

2. last year , last week , last month, yesterday, the other day जैसे शब्दों का प्रयोग इस टेंस में नहीं किया जाता है।

3. just / ever / never / already जैसे शब्दों का प्रयोग इस टेंस में main verb के पहले किया जाता है।

4. First time , second time , third time इत्यादि जैसे वाक्यों का प्रयोग Present Perfect Tense में किया जाता है।


Present Perfect Tense All Structures


  • subject + has / have + verb ( third form ) + Other words.
  • subject + has / have + not + verb ( third form ) + Other words.
  • Have / Has + subject +verb ( third form ) + Other words?
  • Have / Has + subject + not + verb ( third form ) + Other words?
  • Wh-words + have / has + subject +verb ( third form ) + Other words?
  • Wh-words + have / has + subject + not +verb ( third form ) + Other words?

Use Of Present Perfect Tense In Hindi


1. इस टेंस का प्रयोग वैसे वाक्यों के लिए किया जाता है जो तुरंत समाप्त हुआ हो।

For Example:

राम ने अभी खाना खाया है।
Ram has just eaten food.

मैंने अभी अपना काम किया है।
I have just completed my work.


2. इस टेंस का प्रयोग वैसे वाक्यों के लिए किया जाता है जिसमें कार्य भले ही Past में शुरू होता है परंतु कार्य वर्तमान में जारी होता है।

For Example:

मैं तुमको दस दिनों से जानता हूं।
I have known you for ten days.

मैं दस दिनों से व्यस्त हूं।
I have been busy for ten days.


3. Present Perfect Tense में Time lapses वर्ड का प्रयोग नहीं किया जाता है।

4. इस टेंस का प्रयोग वैसे वाक्यों के लिए जो पूर्ण हो चुका होता है परंतु जिसका प्रभाव वर्तमान में होता है।

For Example:

मैंने अपना काम पूरा कर लिया है।
I have completed my work.

उसने सारा आम खा लिया है।
He has eaten all mangoes.



[ 25+ ] Present Perfect Tense Examples In Hindi To English


हम लोग खाना खा लिया है।
We have eaten food.

हम लोग पत्र नहीं लिखे हैं।
We have not written a letter.

क्या तुमलोगो ने श्याम से बात किया है?
Have you talked to Shyam?

तुमलोगों ने किसको देखा है?
What have you seen?

मोहन ने तुमको क्यों बताया है?
Why has Mohan told you?

हम लोग पटना क्यों आये हैं?
Why have we come to Patna?

श्याम यहां सो चुका है।
Shyam has slept here.

राम मेरा घर आया है।
Ram has come to my house.

क्या तुमने किसी को धोखा दिया है?
Have you cheated on someone?

तुमने कार का चाभी कहाँ गिराया है?
Where have you droped the car keys?

मैंने खाना बनाया है।
I have cooked food.

श्याम ने मुझे ₹100 दिया है।
Shyam has given me hundred rupees.

मैंने पहली बार तुमको यहां देखा है।
I have seen you here first time.

सीता ने अभी-अभी अपना काम समाप्त किया है।
Sita has just completed her work.

राधा ने तुम्हारी मदद नहीं की है।
Radha has not helped you. 

अंजलि ने चाय नहीं ली है।
Anjali has not taken tea.

श्याम ने कहा कि मैं नहीं गया हूं।
Shyam has told, I have not gone.

तुमने 5 सालों से कुछ नहीं किया है।
You have not done something for 5 years.

क्या तुमने उन लड़कों को पीटा है?
Have you beaten those boys?

क्या राम 10 वर्षों से प्रसिद्ध गायक हैं?
Has Ram been a famous singer for 10 years?

क्या तुमने भवानी को देखा है?
Have you seen Bhavani?

क्या रीना और मीरा ने ताजमहल देखा है?
Have Reena and Meera seen the Taj Mahal?

क्या राम ने दवा नहीं ली है?
Has Ram not taken medicine?

क्या श्याम की पत्नी ने एक नई साड़ी नहीं खरीदी है?
Has the wife of Shyam not bought a new saree?

क्या आपने क्रिकेट नहीं खेला है?
Have you not played cricket?

क्या तुमने मेरे लिए उपहार नहीं लाया है?
Have you not brought a gift for me?

राधा ने सुबह से कोई काम क्यों नहीं कि है?
Why has Radha not done work since morning?

आप तो ने अपने बेटे के बारे में क्यों नहीं सोचा है?
Why have you not thought your son?

तुमने मुझसे अनेक बार मिलना क्यों नहीं चाहा है?
Why have you not wanted to meet me several times?

ताजमहल अनेक वर्षों से आकर्षक का केंद्र कैसे नहीं रहा है?
How has the Taj Mahal not been the centre of attraction for many years?

तुमने उसे लज्जित करने का साहस क्यों नहीं किया है?
Why have you not dared to insult him?

आपने यह काम करने से इंकार क्यों नहीं किया है?
Why have you not denied to do this work?

Present Perfect Tense Exercises In Hindi To English with Answers


Present Perfect Tense Exercise – 1


  1. मैं राम के साथ दिल्ली घूमने के लिए गया हूँ।
  2. मैंने कुतुबमीनार देखा है।
  3. राम और श्याम रांची से लौट आया है।
  4. सीता और गीता ने ताजमहल देखा है।
  5. राम और सीता यहां खेल चुकी है।
  6. उनलोगों ने अपना काम समाप्त कर लिया है।
  7. हमलोगों का नौकर बाजार गया है।
  8. मेरा पड़ोसी अपना घर बेच चुका है।
  9. राहुल अपने भाई का जन्मदिन मना चुकी है।
  10. गेन्द कुएँ में गिर गयी है।
  11. हमलोग राम और मोहन से मिल चुके हैं।
  12. आप और मैं भाग चुके हैं।
  13. आपने सीता की कलम तोड़ी है।
  14. मैं क्रिकेट और फुटबॉल खेल चुका हूँ।
  15. आनंद और गोलू यह किताब पढ़ चुका है।
  16. रमन भोजन कर चुका है।
  17. राम और श्याम ने चाय पिया है।
  18. राधा और मोहन ने यह किताब पढ़ा है।
  19. हम लोगों ने क्रिकेट खेला है।
  20. रतन और मदन वहां सो चुके हैं।
  21. राधा और चांदनी स्कूल गई है।
  22. राम और श्याम दिल्ली जा चुके हैं।
  23. तुम्हारे मित्र गण यहां आ चुके हैं।

Present Perfect Tense Exercise – 2

  1. आपलोग इस दिशा में सराहनीय कार्य नहीं किया है।
  2. सीता घर नहीं आई है।
  3. मैंने तुमलोगाें का काम नहीं किया है।
  4. मैंने ने राम को नहीं देखा है।
  5. उसने इस पक्षी को नहीं मारा है।
  6. उसने अपना घर नहीं बेचा है।
  7. उसने आपकी कलम नहीं चुराई है।
  8. मैंने झूठ नहीं कहा है।
  9. हम पटना नहीं गए हैं।
  10. राम और सीता ने अपना काम पूरा नहीं किया है।
  11. वे मैच नहीं हारे हैं।
  12. हम अपने घर नहीं पहुंचे हैं।
  13. मोहन ने शराब नहीं पिया है।
  14. मैंने एक घड़ी नहीं खरीद वाई है।
  15. तुमने अपने कार की मरम्मत नहीं करवाई है।
  16. उसने मुझे कई बार नहीं रुलाया है।
  17. सीता अभी तक नहीं आई है।

Present Perfect Tense Exercise – 3

  1. क्या राम दिल्ली कभी गया है?
  2. क्या सीता यहां कभी आई है?
  3. क्या राम ने मेरी किताब पढ़ी है?
  4. क्या तुम आए हो?
  5. क्या आप ने बच्चों को पढ़ाया है?
  6. क्या आपने हमेशा गरीबों की मदद की है?
  7. क्या मैं तुम्हारे विरुद्ध गया हूं?
  8. क्या श्याम 1 महीने से अनुपस्थित है?
  9. क्या राम ने सुबह से हमारी मदद की है?
  10. क्या आपने श्याम को सोमवार से पढ़ाया है?
  11. क्या बच्चा बचपन से नटखट है?
  12. क्या राधा 1 वर्ष से व्यस्त है?
  13. क्या आपने हमारे बारे में जानने की कोशिश की है?
  14. क्या तुमने इस काम को करना चाहा है?
  15. क्या आपने यह आम खाया है?
  16. क्या तुमने मुझे मारने की कोशिश की है?

Present Perfect Tense Exercise – 4

  1. क्या राहुल ने भोलू को नहीं देखा है?
  2. क्या रमेश ने महेश की मदद नहीं किया?
  3. क्या उन लोगों ने मेरे पेड़ को नहीं काटा है?
  4. क्या अभी सूर्यास्त नहीं हुआ है?
  5. क्या तुम्हारे भाई लोग नहीं आया है?
  6. क्या आप लोग नहीं सोए हैं?
  7. क्या सुमन ने तुम्हारी कलम नहीं तोड़ी है?
  8. क्या रंजीत ने तुमको गाली नहीं दिया है?
  9. क्या बच्चों ने अपना पाठ याद नहीं किया है?
  10. क्या तुमने सच नहीं कहा है?
  11. क्या मेरे गांव में उन्नति नहीं की है?
  12. क्या सोहन और मोहन ने इस पेड़ को नहीं काटे हैं?
  13. क्या तुमने मेरे भाइयों को तंग नहीं किया है?
  14. क्या राम का भाई ने कुछ नहीं किया है?
  15. क्या किसी ने राम की कलम नहीं चुराई है?
  16. क्या राम को मेरा पत्र नहीं मिला है?
  17. क्या वे लोग मैच नहीं जीते हैं?
  18. क्या राम ने सीता को नहीं चिढ़ाया है?
  19. क्या आपने राधा को धोखा नहीं दिया है?
  20. क्या राम ने नई कार नहीं खरीदी है?
  21. क्या राधा ने अपने अपनी कार नहीं बेची है?
  22. क्या श्याम मुझे वचन नहीं दिया है?
  23. क्या श्याम की बहन ने अपनी पाठ याद नहीं की है?
  24. क्या तुमने उसका कलम नहीं तोड़ा है?

Present Perfect Tense Exercise – 5

  1. आप सफल कैसे हुए हैं?
  2. राम बचपन से एक अच्छा गायक कैसे है?
  3. तुम गलत फहमी मैं कैसे रहे हो?
  4. उन लोगों ने तुमको कैसे ठगा है?
  5. रमेश बचपन से बदमाश क्यों है?
  6. रंजन ने कड़ी मेहनत क्यों किया है?
  7. तुमने सारी दुनिया कैसे देखी है?
  8. आपने धूम्रपान करना कैसे छोड़ा है?
  9. तुम इसका शिकार कैसे हो गए हो?
  10. आप कहां से आए हैं?
  11. तुमने इस पक्षी को क्यों मारा है?
  12. तुमने उसका पत्र क्यों पढ़ा है?
  13. आपने ऐसा जानवर कहां देखा है?
  14. तुम लोगों ने यह गाना कहां सुना है?
  15. आपने यह काम कैसे पूरा किया है?
  16. आपने अपने पिताजी को पत्र क्यों भेजा है?
  17. वह तुम्हारे साथ क्यों गया है?
  18. आप मेरे घर क्यों आए हैं?
  19. मोहन और सोहन आपस में क्यों झगड़ा किया है?
  20. राम और श्याम पटना क्यों गए हैं?
  21. आप ट्रेन से रांची क्यों गए हैं?
  22. आपने राम का सामान वहां क्यों रखा है?
  23. तुमने मेरी कॉपी क्यों किया है?
  24. आपने मेरा स्वेटर कब बुना है?
  25. आपने उसे यह फोटो क्यों भेजा है?

Present Perfect Tense Exercise – 6

  1. वह बाहर क्यों नहीं गया है?
  2. तुमने यह बिस्कुट क्यों नहीं खाया है?
  3. आपने उसे किधर नहीं देखा है?
  4. राम इसे कैसे नहीं भूला है?
  5. तुमने उन लड़कों को परेशान क्यों नहीं किया है?
  6. प्रिंसिपल ने हम लोगों को जाने की आज्ञा क्यों नहीं दी है?
  7. राधा ने अभी तक खाना क्यों नहीं बनाई है?
  8. हम लोगों ने सफलता के लिए संघर्ष कैसे नहीं किया है?
  9. पुजारी ने अभी तक मंदिर क्यों नहीं खोला है?
  10. मीरा राधा के साथ घूमने के लिए क्यों नहीं गई है?
  11. आप उन लोगों के साथ खेलने के लिए क्यों नहीं गए हैं?
  12. धोबी हम लोगों का कपड़ा धोने क्यों नहीं गया है?
  13. आपकी छोटी बहन स्कूल क्यों नहीं गई है?
  14. इस बच्चे ने यह कुर्सी कैसे नहीं तोड़ी है?
  15. रमेश ने अभी तक दुकान क्यों नहीं खोला है?

Answers



Exercise 1

  1. I have gone to visit Delhi with Ram.
  2. I have seen Qutub Minar.
  3. Ram and Shyam have returned from Ranchi.
  4. Sita and Geeta have seen the Taj Mahal.
  5. Ram and Sita have played here.
  6. They have finished their work.
  7. Our servant has gone to the market.
  8. My neighbor has sold his house.
  9. Rahul has celebrated his brother's birthday.
  10. The ball has fallen into the well.
  11. We have met Ram and Mohan.
  12. You and I have run away.
  13. You have broken Sita's pen.
  14. I have played cricket and football.
  15. Anand and Golu have read this book.
  16. Raman has eaten the food.
  17. Ram and Shyam have taken tea.
  18. Radha and Mohan have read this book.
  19. We have played cricket.
  20. Ratan and Madan have slept there.
  21. Radha and Chandni have gone to school.
  22. Ram and Shyam have gone to Delhi.
  23. Your friends have come here.



Exercise 2

  1. You have not done commendable work in this direction.
  2. Sita has not come home.
  3. I haven't done your work.
  4. I have not seen Ram.
  5. He has not killed this bird.
  6. He has not sold his home.
  7. He hasn't stolen your pen.
  8. I haven't told a lie.
  9. We have not gone to Patna.
  10. Ram and Sita have not completed their work.
  11. They haven't lost the match.
  12. We have not reached our home.
  13. Mohan has not taken wine.
  14. I have not got a watch bought.
  15. You have not got your car repaired.
  16. He has not maked me cry several times.
  17. Sita has not come yet.

Exercise 3

  1. Has Ram ever gone to Delhi?
  2. Has Sita ever come here?
  3. Has Ram read my book?
  4. Have you come?
  5. Have you taught the children?
  6. Have you always helped the poor?
  7. Have I gone against you?
  8. Has Shyam been absent for a month?
  9. Has Ram helped us since morning?
  10. Have you taught Shyam since Monday?
  11. Has the child been naughty since childhood?
  12. Has Radha been busy for a year?
  13. Have you tried to know about us?
  14. Have you wanted to do this work?
  15. Have you eaten this mango?
  16. Have you tried to kill me?

Exercise 4

  1. Has Rahul not seen Bholu?
  2. Has Ramesh not helped Mahesh?
  3. Have they not cut my tree?
  4. Has the sun not set now?
  5. Have your brothers not come?
  6. Have you not slept?
  7. Has Suman not broken your pen?
  8. Has Ranjeet not abused you?
  9. Have the children not remember their lesson?
  10. Have you not spoken the truth?
  11. Has my village not progressed?
  12. Have Sohan and Mohan not cut this tree?
  13. Have you not vexed my brothers?
  14. Has the brother of Ram not done something?
  15. Has someone not stolen the pen of Ram?
  16. Has Ram not received my letter?
  17. Have they not won the match?
  18. Has Ram not teased Sita?
  19. Have you not deceived Radha?
  20. Has Ram not bought a new car?
  21. Has Radha not sold her old car?
  22. Has Shyam not given promise to me?
  23. Has the sister of Shyam not learnt her lesson?
  24. Have you not broken his pen?


Exercise 5

  1. How have you been success?
  2. How has Ram been a good singer since childhood?
  3. How have you been in doubt?
  4. How have they cheated you?
  5. Why have you been naughty since childhood?
  6. Why has Ranjan worked hard?
  7. Have have you seen the whole world?
  8. How have you quited smoke?
  9. How have you addicted it?
  10. Where has you come from?
  11. Why have you killed this bird?
  12. Why have you read his later?
  13. Where have you seen such an animal?
  14. Where have you listen this song?
  15. How have you completed this work?
  16. Why have you sent a letter to your father?
  17. Why has he gone with you?
  18. Why have you come to my house?
  19. Why have Mohan and Sohan quarreled among themselves?
  20. Why have Ram and Shyam gone to Patna?
  21. Why have you gone to Ranchi by train?
  22. Why have you kept the luggage of Ram there?
  23. Why have you taken my coffee?
  24. When have you knitted my sweater?
  25. Why have you sent this photo to him?

Exercise 6 

  1. Why has he not gone out?
  2. Why have you not eaten this biscuit?
  3. Where have you not seen him?
  4. How has Ram not forgotten this?
  5. Why have you not troubled those boys?
  6. Why has the principal not given permission us to leave?
  7. Why has Radha not cooked the food yet?
  8. How have we not struggled for success?
  9. Why has the breast not opened the temple yet?
  10. Why has Meera not gone to hang out with Radha?
  11. Why have you not gone to play with them?
  12. Why has the washerman not gone to wash our clothes?
  13. Why has your younger sister not gone to school?
  14. How has this child not broken this chair?
  15. Why has Ramesh not opened that shop yet?

COMMENTS

Name

conjunction,1,Grammar,9,Meaning-In-Hindi,5,Modals,6,preposition,6,quiz,11,Tense,13,verb,6,Vocabulary,24,
ltr
item
ENGLISH SIKHE : Present Perfect Tense In Hindi To English With Examples
Present Perfect Tense In Hindi To English With Examples
https://1.bp.blogspot.com/-tGnLUGGUivk/YNhNPPoFANI/AAAAAAAAAbQ/wKpKuF8daB84fW8HCk9RM8b5-BTICGZagCPcBGAYYCw/s16000/present-perfect-tense.png
https://1.bp.blogspot.com/-tGnLUGGUivk/YNhNPPoFANI/AAAAAAAAAbQ/wKpKuF8daB84fW8HCk9RM8b5-BTICGZagCPcBGAYYCw/s72-c/present-perfect-tense.png
ENGLISH SIKHE
https://www.englishsikhe.xyz/2021/06/present-perfect-tense-in-hindi.html
https://www.englishsikhe.xyz/
https://www.englishsikhe.xyz/
https://www.englishsikhe.xyz/2021/06/present-perfect-tense-in-hindi.html
true
2742985006088533946
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content