Future Perfect Continuous Tense In Hindi To English

Future Perfect Continuous Tense · ता हुआ रहूँगा, रहा होगा, रही होगी, रहें होंगे, रहा हूँगा और इनके पहले समय दिया हुआ रहता है तो वैसे वाक्य का अनुवाद
नमस्कार दोस्तों English Sikhe ब्लॉग पर आपका स्वागत हैं इस पोस्ट में हम Future Perfect Continuous Tense के बारें में डिटेल्स में जानेंगे जैसा की हम जानते हैं फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस Future Tense का प्रकार है।


Future Perfect Continuous Tense से पहले हमने 12 टेंस में से 11 टेंस को पिछले पोस्ट में कवर कर चुके हैं यदि आपने उन सभी पोस्ट को नहीं पढ़ा हैं तो उन सभी पोस्ट को जरूर पढ़ें ताकि आपलोगों को इस पोस्ट को समझने में कोई दिक्कत न हो।

Read this



Future Perfect Continuous Tense In Hindi


वैसे वाक्य जिसमे क्रिया future में किसी समय शुरू होकर किसी विशेष समय तक जारी रहता हैं वैसे वाक्य को Future Perfect Continuous Tense कहते हैं।


Future Perfect Continuous Tense का पहचान

यदि किसी हिंदी वाक्य क्रिया के अंत में ता हुआ रहूँगा /रहा होगा / रही होगी / रहें होंगे / रहा हूँगा और इनके पहले समय दिया हुआ रहता है तो वैसे वाक्य का अनुवाद Future Perfect Continuous Tense में किया जाता हैं। 


यदि इस तरह के वाक्यों में समय शब्द ( जैसे – सोमवार से, चार दिनों से , सुबह से ,.... ) का प्रयोग नहीं किया जाता हैं तो इस तरह के वाक्यों का अनुवाद Future Continuous tense के अनुसार किया जाता हैं।


जैसे–
राम घूम रहा होगा।
Ram will be walking. 

वह खेल रही होगी।
She will be playing. 

राम नहीं सो रहा होगा।
Ram will not be sleeping. 

राम क्यों सो रहा होगा? 
Why will Ram be sleeping? 

क्या सीता पढ़ रही होगी?
Will Sita be reading?

क्या सीता नहीं पढ़ रही होगी?
Will Sita not be reading? 

क्या राम नदी में नहा रहा होगा?
Will Ram be bathing in the river?

राम कहाँ जा रहा होगा?
Where will Ram be going?

तुम दिल्ली में क्या कर रहा होगा? 
What will you be doing in delhi?

क्या हमलोग रात में खाना खा रहे होंगे ?
Shall we be eating food at night?


Future Perfect Continuous Tense
Future Perfect Continuous Tense In Hindi

Read this


Affirmative sentences


वैसे सेंटेंस जिनमे न तो ' प्रशनवाचक वाचक ' शब्द जुड़ा होता है और न ही 'नहीं' शब्द जुड़ा होता है वैसे वाक्यों को affirmative sentense कहते हैं। 

Structure 

subject + shall have been /will have been + verb ( fourth form ) + other words + from / for + time. 

Helping verbs – shall have been / will have been 

main verb – verb ( first form ) + ing


Future perfect continuous tense के Affirmative sentence को अंग्रेजी में अनुवाद के नियम –

  1. सबसे पहले सब्जेक्ट को लिखें।
  2. सब्जेक्ट यदि first person में हो तो shall have been का प्रयोग करें यदि सब्जेक्ट second person या third person का रहे तो will have been का प्रयोग करें।
  3. Helping verbs के बाद main verbs का प्रयोग करें main verb में verb की fourth form का प्रयोग करें।
  4. main verb के बाद object या complement का प्रयोग करे। 
  5. इसके बाद समय का प्रयोग करें।


From का प्रयोग – निश्चित समय के लिए From का प्रयोग किया जाता है।

For – अनिश्चित समय के लिए For का प्रयोग किया जाता है।


जैसे –
हमलोग दोपहर से खेल रहे होंगे। 
We shall have been playing from afternoon. 

राम दो घंटे से नहा रहा होगा।
Ram will have been bathing for two hours. 

पांच बजे तक वह दो घंटे से खेल रहा होगा। 
He will have been playing for two hours by 5 o'clock. 

वह जुलाई तक इस कार्यालय में पांच वर्षो से काम कर रहा होगा। 
He will have been working in this office for five years by july. 

जब वह यहाँ पहुंचेगा , तो तुम दो घंटे से पढ़ रहा होगा।
When he arrives here , you will have been reading for two hours.

तुम चार घंटो से TV देख रहा होगा।
You will have been watching TV for four hours.

आपलोग सुबह से जा रहे होगें।
You will have been going from morning.

वे लोग मैदान में शाम से टहल रहे होगें।
They will have been walking in the field from evening.

हमलोग चार बजे से खेलते रहेंगे।
We shall have been playing from 4 o'clock.


Negative Sentences



यदि किसी ही हिंदी वाक्य में ' नहीं ' शब्द जुड़ा हुआ होता है तो वैसे वाक्यों को Negative sentence कहते हैं।


Future Perfect Continuous Tense के Negative sentence को अंग्रेजी में अनुवाद करने के नियम–

  1. सबसे पहले सब्जेक्ट को लिखें।
  2. सब्जेक्ट के बाद shall not have been या will not have been का प्रयोग करें।
  3. Helping verbs के बाद main verbs का प्रयोग करें main verb में verb की fourth form का प्रयोग करें। 
  4. main verb के बाद object या complement का प्रयोग करे। 
  5. इसके बाद समय का प्रयोग करें।

Shall + not = shan't
will + not = won't


Structure

subject + shall not have been /will not have been + verb ( fourth form ) + other words + from / for + time.

 

OR,


subject + shan't have been /won't have been + verb ( fourth form ) + other words + from / for + time.

 

जैसे –

राम सुबह से नहीं पढ़ रहे होंगे। 
Ram will not have been reading from morning.

रमन दो घंटे से उस नदी में नहा नहीं रहा होगा।
Raman will not have been taking bath that river for two hours. 

दो बजे तक रोहित तीन घंटे से नहीं खेल रहा होगा। 
Rohit will not have been playing for three hours by 2 o'clock. 

मैं मार्च तक उस कार्यालय में तीन वर्षो से काम नहीं कर रहा होऊंगा।
I shall not have been working in that office for three years by March. 

जब मैं उसके यहां जाऊंगा , तो वह दो घंटे से खेल नहीं रही होगी।
When I go to her, she will not have been playing for two hours.

हमलोग दस घंटो से मैच नहीं देख रहे होंगे।
We shall not have been watching the match for four hours.

हमलोग सुबह से यह काम नहीं कर रहे होगें।
We shall not have been doing this work from Morning.

मैं अपने दोस्त के साथ सुबह से टहल नहीं रहा होऊंगा।
I shall not have been walking with my friends from Morning.

Interrogative Sentences


जब 'क्या' वाक्य के पहले आता हैं तो क्या की अंग्रेजी auxiliary verb
लिखा जाता है।

Future Perfect Continuous Tense के Interrogative sentence को अंग्रेजी में अनुवाद करने के नियम–

  1. सबसे पहले Shall / Will का प्रयोग subject के अनुसार करें।
  2. फिर Subject का प्रयोग करें।
  3. फिर have been का प्रयोग करें।
  4. फिर Verb की fourth form का प्रयोग करें।
  5. फिर बंचे हुए शब्दों का प्रयोग करें।
  6. अंत में from या for के साथ समय का प्रयोग करें।

Structure

Shall / Will + subject + have been + verb ( fourth form ) + other words + from / for + time?


जैसे – 

क्या हमलोग 4:30 बजे से क्रिकेट खेल रहे होंगे? 
Shall we have been playing the cricket from 4:30? 

क्या राम दो बजे से इस तालाब में नहा रहा होगा?
Will Ram have been bathing in this pond from 2 o'clock?

क्या राधा पच्चीस सालों से अमेरिका में रह रही होगी?
Will Radha have been living in Amerika for twenty five years?

क्या वह जनवरी तक इस घर में तीन वर्षो से रह रही होगी?
Will she have been living in this house for three years by January?

क्या तुम छः घंटो से धूप में खड़े रहोगे?
Will you have been standing in the sun for six hours?

क्या सीता 8 बजे से कॉलेज जा रहे होगें?
Will sita have been going to college from 2 o'clock?

क्या हमलोग बगीचा में शाम से टहल रहे होगें?
Shall we have been walking in the garden from evening?

क्या वे सब चार बजे से फुटबॉल खेलते रहेंगे?
Will they have been playing the football from 4 o'clock?



Negative-Interrogative Sentences



Future Perfect Continuous Tense के वैसे sentence जो क्या से शुरू हो हो साथ ही उसमें 'नहीं' जुड़ा हो तो उसे बनाने के नियम–

  1. सबसे पहले Shall / Will का प्रयोग subject के अनुसार करें।
  2. फिर Subject और not का प्रयोग करें।
  3. फिर have been का प्रयोग करें।
  4. फिर Verb की fourth form का प्रयोग करें।
  5. फिर बंचे हुए शब्दों का प्रयोग करें।
  6. अंत में from या for के साथ समय का प्रयोग करें।

Structure

Shall / Will + subject + not + have been + verb ( fourth form ) + other words + from / for + time?
Or,

Shan't / Won't + subject + have been + verb ( fourth form ) + other words + from / for + time?

जैसे–
क्या तुम सुबह से गायों को खिलाते नहीं रहोगे?
Won't you have been feeding the cows from morning?

क्या अंकित , शिवम् और शुभम् कल से नहीं खेलते रहेंगे?
Will Ankit, Shivam and Shubham not have been playing from tomorrow?

क्या भारत के किसान अनेक वर्षों तक धान नहीं उपजाते रहेंगे?
Will the farmers of India not have been growing paddy for many years?
 
क्या भारत आगामी दस वर्षों में कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में प्रगति नहीं करता रहेगा?
Will India not have been making progress in the field of computer software in the next ten years?

क्या मुसलमान लोग रमजान के महीने में उपवास नहीं करते रहेंगे?
Will the Muslims not have been fasting in the month of Ramadan?

क्या हमलोग दो दिनों से अंग्रेजी नहीं पढ़ते रहेंगे?
Will we not have been studying English for two days?

क्या वे लोग वर्षो से हमलोगों को याद नहीं करते रहेंगे?
Will they not have been remembering us for years?

क्या राम दस दिनों तक सीता को नहीं खोजते रहेंगे?
Will Ram not have been searching for Sita for ten days?

क्या किसान वर्षो से खेती नहीं करते रहेंगे?
Will the farmers not have been farming for years?

क्या हमलोग इसे तीन दिनों से नहीं करते रहेंगे?
Shall we not have been doing this for three days?

Interrogative Sentences with Wh-family


Future Perfect Continuous Tense के वैसे Sentence जिसके बीच में प्रश्नवाचक शब्द ( जैसे – कब, क्या, कहां, क्यों,.....) जुड़ा हुआ होता है तो ऐसे sentence का अंग्रेजी अनुवाद के नियम–

  1. सबसे पहले wh-word लिखें फिर Shall / Will का प्रयोग subject के अनुसार करें।
  2. फिर Subject का प्रयोग करें।
  3. फिर have been का प्रयोग करें।
  4. फिर Verb की fourth form का प्रयोग करें।
  5. फिर बंचे हुए शब्दों का प्रयोग करें।
  6. अंत में from या for के साथ समय का प्रयोग करें।

List of wh words

When — कब

How — कैसे

Where — कहां

What — क्या

Which — कौनसा

Whose — किसका 

Who — कौन

Whom — किसको

Why — क्यों



Structure

Wh - word + shall / will + subject + have been + verb ( fourth form ) + other words + from / for + time?

जैसे –
राम 2025 से क्या कर रहा होगा?
What will Ram have been doing from 2025?

आप 2030 से इस स्कूल में क्या पढ़ा रहे होंगे?
What will you have been teaching in this school from 2030?

राधा 2025 से कहां रह रही होगी?
Where will Radha have been living from 2025?

मदन का दोस्त 7 सालों से तुम्हारी मदद क्यों कर रहा होगा?
Why will the friend of Madan have been helping you for seven years?

राधा इस परीक्षा की तैयारी 2028 से क्यों कर रही होगी?
Why will Radha have been preparing for this examination from 2028?

आप की गाये 3 घंटों से घास कहां खा रही होगी?
Where will your cows have been eating grass for three hours?

सीता तुम्हारी मदद सोमवार से कैसे कर रही होगी?
How will Sita have been helping you from Monday?

Negative-Interrogative Sentence with Wh-family


Future Perfect Continuous Tense के वैसे Sentence जिसके बीच में प्रश्नवाचक शब्द ( जैसे – कब, क्या, कहां, क्यों,.....) और ' नहीं' जुड़ा हुआ होता है तो ऐसे sentence का अंग्रेजी अनुवाद के नियम–

  1. सबसे पहले wh-word लिखें फिर Shall / Will का प्रयोग subject के अनुसार करें।
  2. फिर Subject और not का प्रयोग करें।
  3. फिर have been का प्रयोग करें।
  4. फिर Verb की fourth form का प्रयोग करें।
  5. फिर बंचे हुए शब्दों का प्रयोग करें।
  6. अंत में from या for के साथ समय का प्रयोग करें।

Structure

Wh - word + shall / will + subject + not + have been + verb ( fourth form ) + other words + from / for + time?
Or, 

Wh - word + shan't / won't + subject + have been + verb ( fourth form ) + other words + from / for + time?
जैसे–

रवि रविवार से शराब कैसे नहीं पी रहा होगा?
How will Ravi not have been drinking wine from Sunday?

सीता 4 दिनों से राधा के इंतजार क्यों नहीं करती रहेगी?
Why will Sita not have been waiting for Radha for four days?

संजय सोमवार से बच्चों को अंग्रेजी क्यों नहीं सिखा रहा होगा?
Why will Sanjay not have been teaching English to the children from Monday?

सीता आठ दिनों से गाना क्यों नहीं गाती रहेगी?
Why will Sita not have been singing a song for eight hours?

Important points of Future Perfect Continuous Tense


  • modern english grammer में first person के साथ will का प्रयोग किया जाता हैं। अर्थात यदि कोई sentence future tense का रहे तो सारे subject के साथ will का प्रयोग कर सकते हैं। 
  • हालाँकि यदि first person के साथ यदि shall का प्रयोग किया जाये तो वह sentence भी सही होगा। 
  • since का प्रयोग future perfect continuous tense में – हमने present perfect continuous tense और past perfect continuous tense में पढ़ा था की जब सेंटेंस में निश्चित समय सूचक शब्द होता हैं तो since का प्रयोग किया जाता हैं परन्तु future perfect continuous tense के साथ since के जगह पर from का प्रयोग किया जाता हैं। जैसे – सुबह से , 2012 से, सोमवार से , सोमवार से,..... इत्यादि। 
  • For का प्रयोग – अनिश्चित समय अवधि में for का प्रयोग किया जाता हैं। जैसे – दो दिनों से , चार घंटो से , पांच साल से ,..... इत्यादि। 





Future Perfect Continuous Tense All Structures

  • subject + shall have been /will have been + verb ( fourth form ) + other words + from / for + time. 
  • subject + shall not have been /will not have been + verb ( fourth form ) + other words + from / for + time.
  • Shall / Will + subject + have been + verb ( fourth form ) + other words + from / for + time?
  • Shall / Will + subject + not + have been + verb ( fourth form ) + other words + from / for + time?
  • Wh - word + shall / will + subject + not + have been + verb ( fourth form ) + other words + from / for + time?
  • Wh - word + shall / will + subject + have been + verb ( fourth form ) + other words + from / for + time?

फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस फॉर्मूला
फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस सभी फॉर्मूला

Read this


Future Perfect Continuous Tense Examples In Hindi To English


  1. राम चार घंटो से घूम रहा होगा।
  2. Ram will have been walking for four hours. 
  3. वह सुबह से खेल रही होगी।
  4. She will have been playing. 
  5. राम दो घंटे से नहीं सो रहा होगा।
  6. Ram will not have been sleeping for two hours. 
  7. राम दो घंटे से क्यों सो रहा होगा?
  8. Why will Ram not have been sleeping for two hours? 
  9. क्या सीता चार दिनों से पढ़ रही होगी?
  10. Will Sita have been reading for four days?
  11. क्या सीता चार दिनों से नहीं पढ़ रही होगी?
  12. Will Sita not have been reading for four days. 
  13. क्या राम दो दिनों से नदी में नहा रहा होगा?
  14. Will Ram have been bathing in the river fr two days?
  15. राम सोमवार से कहाँ जा रहा होगा?
  16. Where will Ram have been going from monday?
  17. तुम दिल्ली में पांच दिनों से क्या कर रहा होगा?
  18. What will you have been doing in delhi for five days?
  19. क्या हमलोग रात में आठ बजे से खाना खा रहे होंगे ?
  20. Shall we have been eating food at night from 8 o 'clock?

Future Perfect Continuous Tense Exercises In Hindi To English with Answers



Exercise – 1

  1. राम दो वर्षों से रांची रहता रहेगा। 
  2. कोमल बचपन से दूध पीती रहेगी। 
  3. गीता सुबह से TV देखती रहेगी। 
  4. मैं उसका इंतजार बुधवार से करता रहूँगा। 
  5. मुकेश और महेश दो दिनों से झगड़ते रहेंगे।
  6.  स्कूल का चपरासी दो मिनट से घंटी बजाता रहेगा। 
  7. वह कई दिनों से हमलोगों को खोजता रहेगा। 
  8. मनीष और सुदामा सुबह से पानी लाते रहेंगे। 
  9. हमलोग इस किताब को तीन दिनों से पढ़ते रहेंगे। 
  10. मोहन एक घंटा से पत्र लिखता रहेगा। 


Exercise – 2

  1. तुम्हारी माँ वर्षों से तुम्हारी प्रतीक्षा नहीं करती रहेगी। 
  2. किसान वर्षों से खेतों को नहीं जोतते रहेंगे। 
  3. वह मेरा इंतजार आगामी बृहस्पतिवार से नहीं करता रहेगा। 
  4. वकील चार घंटों से बहस नहीं करता रहेगा। 
  5. वह चार दिनों से इस होटल में नहीं ठहरा रहेगा। 
  6. स्कूल का चपरासी पाँच मिनट से घंटी नहीं बजाता रहेगा। 
  7. वह बहुत दिनों से झूठ नहीं बोलता रहेगा। 
  8. शिक्षक 2001 से गणित नहीं पढ़ाते रहेंगे। 
  9. संतोष और मुकेश तीन घंटों से कपड़े साफ करते नहीं रहेंगे।
  10. मैं अगले माह से इस कॉलेज में नहीं पढ़ाता रहूँगा? 


Exercise – 3

  1. क्या सोनू चार घंटों तक भौतिकी पढ़ता रहेगा? 
  2. क्या मैं दस बजे से उसे पढ़ाता रहूँगा? 
  3. क्या राजेश और राकेश वर्षों से खेती करते रहेंगे? 
  4. क्या मुन्नू आगामी वर्ष से इलाहाबाद रहता रहेगा? 
  5. क्या प्रधानमंत्री एक सप्ताह तक अमेरिका भ्रमण करते रहेंगे? 
  6. क्या रजनी आगामी जनवरी से परीक्षा की तैयारी करते रहेगी? 
  7. क्या हमलोग चार बजे से टीवी देख रहे होंगे?
  8. क्या सोनी कल से अपना गृह - कार्य कर रही होगी? 
  9. क्या बच्चे सुबह से गेन्द खेलते रहेंगे? 
  10. क्या तुम दस दिनों से यह काम करते रहोगे? 


Answers


Exercise – 1

  1. Ram will have been living in Ranchi for two years.
  2. Komal will have been drinking milk from childhood.
  3. Geeta will have been watching TV from morning.
  4. I shall been have waiting for him from Wednesday.
  5. Mukesh and Mahesh will have been fighting for two days.
  6. The peon of school will have been ringing the bell for two minutes.
  7. He will have been searching for us for many days.
  8. Manish and Sudama will have been bringing water from morning.
  9. We will have been reading this book for three days.
  10. Mohan will have been writing letters for an hour.


Exercise – 2


  1. Your mother will not have been waiting for you for years.
  2. Farmers will not have been plowing the fields for years.
  3. He will not have been waiting for me from next Thursday.
  4. Mukesh and Mahesh will have been fighting for two days.
  5. The peon of school will have been ringing the bell for two minutes.
  6. He will have been searching for us for many days.
  7. Manish and Sudama will have been bringing water from morning.
  8. We will have been reading this book for three days.
  9. Mohan will have been writing letters for an hour.

Exercise – 3

  1. Will Sonu have been studying Physics for four hours?
  2. Shall I have been teaching him from ten o'clock?
  3. Will Rajesh and Rakesh have been farming for years?
  4. Will Munna have been living in Allahabad from the coming year?
  5. Will the Prime Minister have been visiting America for a week?
  6. Will Rajni have been preparing for the exam from next January?
  7. Will we have been watching TV from 4 o'clock?
  8. Will Soni have been doing her homework from tomorrow?
  9. Will the children have been playing ball from morning?
  10. Will you have been doing this work for ten days?

COMMENTS

Name

conjunction,1,Grammar,9,Meaning-In-Hindi,5,Modals,6,preposition,6,quiz,11,Tense,13,verb,6,Vocabulary,24,
ltr
item
ENGLISH SIKHE : Future Perfect Continuous Tense In Hindi To English
Future Perfect Continuous Tense In Hindi To English
Future Perfect Continuous Tense · ता हुआ रहूँगा, रहा होगा, रही होगी, रहें होंगे, रहा हूँगा और इनके पहले समय दिया हुआ रहता है तो वैसे वाक्य का अनुवाद
https://1.bp.blogspot.com/-uDwnkGS7YZY/YMv5ToXHs-I/AAAAAAAAAUs/XOgMluxB2vk9UilncVUkIebQga2fFb7IgCLcBGAsYHQ/s16000/future-perfect-continuous-tense%2B%25282%2529.jpg
https://1.bp.blogspot.com/-uDwnkGS7YZY/YMv5ToXHs-I/AAAAAAAAAUs/XOgMluxB2vk9UilncVUkIebQga2fFb7IgCLcBGAsYHQ/s72-c/future-perfect-continuous-tense%2B%25282%2529.jpg
ENGLISH SIKHE
https://www.englishsikhe.xyz/2021/06/future-perfect-continuous-tense-in-hindi.html
https://www.englishsikhe.xyz/
https://www.englishsikhe.xyz/
https://www.englishsikhe.xyz/2021/06/future-perfect-continuous-tense-in-hindi.html
true
2742985006088533946
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content