This that these those का प्रयोग सीखें हिंदी में जैसे -यह राम है। जैसे
यह राम है।
This is Ram. यह गाय है।This is cow.
यह मेरे पापा है।
This is my papa.
नमस्कार दोस्तों English Sikhe ब्लॉग पर आपका स्वागत है इस पोस्ट में हम This, That, These और Those के प्रयोग के बारे में सीखेंगे सबसे पहले हम This और These के प्रयोग के बारे मैं जानेंगे फिर That और Those के प्रयोग के बारे में सीखेंगे।
This, That, These और Those का प्रयोग हिंदी में
![]() |
This, That, These और Those का प्रयोग |
This और That का प्रयोग singular Noun और Singular Verb के साथ होता है। जबकि These और Those का प्रयोग Plural Noun और Plural Verb के साथ किया जाता है।
Read Also
Example Of This, That, These And Those In Hindi To English
○ यह एक कलम है।
○ This is a pen.
○ यह कलम मेरी है।
○ This pen is mine.
○ ये कलम हैं।
○ These are pens.
○ ये कलम मेरे हैं।
○ These pens are mine.
○ वह कुत्ता है।
○ That is a dog.
○ वह कुत्ता तुम्हारा है।
○ That dog is your.
○ वे कुत्ते हैं।
○ Those are dogs.
○ वे आपके कुत्ते हैं।
○ Those dogs are your.
Use of This and These In Hindi | This और That का प्रयोग
1. This और These का प्रयोग तब किया जाता है जब कोई चीज हमारे पास होता है और हम उसकी ओर इशारा करते हुए उसके बारे में कुछ बताते हैं।
For Example
यह राम है।
This is Ram.
This is Ram.
यह गाय है।
This is cow.
यह मेरे पापा है।
This is my father.
यह किसान है।
This is farmer.
ये सब विद्यार्थी है।
These are students.
ये लोग हमारे दोस्त हैं।
These are our friends.
यह किताब है।
This is a book.
यह एक कलम है।
This is a watch.
यह एक घड़ी है।
This is a watch.
यह तुम्हारा कमीज है।
This is your shirt.
2. Time के साथ This का प्रयोग किया जाता है।
For Example
यह दिन– This day
यह महीना– This month
यह सुबह– This morning
यह शाम– This evening
आपवाद– यह रात का अंग्रेजी tonight होता है।
मैं तुम्हे आज शाम को पीटूंगा।
I shall beat you this evening.
मैं इस पूरे हफ्ते छूटी पर हूं।
I am on leave all this week.
इस साल मैं एक बस लूंगा।
I will buy a bus this year.
मैं इस महीना तुम्हारे घर जाऊंगा।
I shall go to your house this month.
मैं इस दिन इस नदी में स्नान करता है।
I bath in this river this day.
मैं इस साल पटना जाऊंगा।
I shall go to patna this year.
क्या इस महीना में किसान खेती नहीं करेगें?
Will farmer not farm this month?
इस साल तुम अपने घर क्यों नहीं जा रहे हो?
Why are you not going to your house this year?
3. This का प्रयोग मौसम के लिए किया जाता है।
For Example:
इस गर्मी– This summer
इस सर्दी– This winter
इस साल सर्दी में बहुत ठंड है।
It is very cold this winter.
इस गर्मी में मैं घूमने जाऊंगा।
I will go for a walk this summer.
इस सर्दी में मैं अपना घर नहीं जाऊंगा।
I shall not go my house this winter.
क्या मैं इस गर्मी में अपना घर नहीं जाऊंगा?
Shall i not go to my house this summer?
मैं इस गर्मी में अपना घर क्यों नहीं जाऊंगा?
Why shall i not go to my house this summer?
4. 'आज का दिन' के लिए today के जगह कुछ sentence में This Day का प्रयोग किया जाता है।
For Example:
मुझे आज का दिन याद रहेगा।
I will remember this day.
5. आज कल के दिन, इन दिनों, ये दिन के लिए These days का प्रयोग किया जाता है।
For Example:
मुझे ये दिन हमेशा याद रहेगा।
I will always remember these days.
तुम आज कल काम क्यो नहीं कर रहे हो?
Why are you not working these days?
तुम इन दिनों व्यस्त क्यों हो?
Why are you busy these days?
मेरा भाई इन दिनों अपने काम में व्यस्त है।
My brother is busy with his work these days.
6. जब हम किसी किसी चीज को पसंद करते हैं उसके बारे में बताने के लिए This और These का प्रयोग किया जाता है।
For Example:
मुझे यह घर पसंद है।
I like this house.
मुझे यह घोड़ा पसंद है।
I like this house.
मुझे ये खिलौने अच्छे लगते हैं।
I like these toys.
7. जब हम किसी के बारे में किसी को बताते हैं तब This और These का प्रयोग करते हैं।
For Example:
यह मेरा घर है।
This is my house.
यह मेरी मां है।
This is my mother.
8. जब कोई चीज कम मात्रा में होता है तो हम This का प्रयोग करते हैं।
For Example:
मुझे थोड़ा सा पानी देना।
Just give me this much of water.
Use of That and Those In Hindi | That और Those का प्रयोग
1. That और Those का प्रयोग तब किया जाता है जब कोई चीज दूर में होता है और हम उसकी ओर इशारा करते हुए उसके बारे में कुछ बताते हैं।
For Example:
वह राम है।
That is Ram.
वह गाय है।
That is cow.
वह मेरे पापा है।
That is my father.
वह किसान है।
That is farmer.
ये सब विद्यार्थी है।
Those are students.
वे सब हमारे दोस्त हैं।
Those are our friends.
2. बीते हुए समय या फिर आने वाले समय के लिए That का प्रयोग किया जाता है।
For Example:
जब मैं 2018 में दिल्ली में था तब मैं अंग्रेजी सिखता था।
When I was in delhi in 2018, I learnt english that year.
उस रात मैंने गाना गाया था।
I sang a song that night.
उस साल मैंने english सीखना शुरू किया था।
I started to learn English that year.
3. बीते हुए साल या फिर आने वाले साल के मौसम के बारे में बताने के लिए That का प्रयोग किया जाता है साथ ही उस sentence में उस साल का जिक्र हो जाना चाहिए।
For Example:
2010 कि सर्दी में हम बर्फ के साथ खुब खेले, मैं उस साल कि सर्दी नहीं भूल सकता।
In this winter of 2010 , we played a lot with snow, I can't forget that year.
4. 'उस वक्त' के लिए That time का प्रयोग किया जाता है।
For Example:
उस वक्त मैं बहुत खुश था।
I was very happy that time.
उस वक्त मैं कुछ नहीं कर सकता था।
I could do nothing that time.
5. बीते हुए दिन या आने वाले दिन के लिए That का प्रयोग किया जाता है।
For Example:
मैं वो दिन नहीं भूल सकता।
I can't forget that day.
क्या वे लोग उस दिन को याद करते हैं?
Do they miss this day?
क्या तुम उस दिन आ सकते हो?
Can you come that day?
6. बीते हुए दिनों या आने वाले दिनों के लिए Those का प्रयोग किया जाता है।
For Example:
मैं उन दिनों को कभी नहीं भूल सकता हूं।
I can never forget those days.
क्या तुम उन दिनों को याद करते हो?
Do you miss those days?
क्या तुम उन दिनों में व्यस्त होंगे?
Would you busy in those days?
7. नफरत वयक्त करने के लिए That का प्रयोग किया जाता है।
For Example:
मैं उस लड़के से नफरत करता हूं।
I don't like that boy.
8. जब हम किसी के बारे में पूछते हैं तो That का प्रयोग करते हैं।
For Example:
क्या वो राहुल है?
Is that Rahul?
क्या वे तुम्हरे पाप है?
Is that your father?
आज कि पोस्ट में हमने This, That, These और Those के प्रयोग के बारे में सिखा यदि आपको इसमें कुछ doubt हो तो comment में जरुर बताएं साथ ही इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।
COMMENTS