Shall be और will be का प्रयोग तब होता है जब वाक्य के अंत में गा , गे, या गी मुख्य क्रिया के रूप में होता है।
नमस्कार दोस्तों English Sikhe ब्लॉग पर आपका स्वागत है इस पोस्ट में हम shall be और will be के प्रयोग के बारे में जानेंगे।
Use of shall be and will be in Hindi with Examples
![]() |
Shall be और Will be का प्रयोग |
जब वाक्य के अंत में गा , गे, या गी मुख्य क्रिया के रूप में ( अर्थात् उस वाक्य में कोई verb नहीं होना चाहिए ) रहता है तब वाक्य के कर्ता ( subject ) के अनुसार shall be और will be का प्रयोग होता है।
person | singular | plural |
---|---|---|
First person | मैं तैयार रहूँगा। I shall be ready. |
हमलोग तैयार रहेंगे। We will be ready. |
second person | तुम / तुमलोग तैयार रहोगे। You will be ready. |
आप/आपलोग तैयार रहेंगे। You will be ready. |
Third person | वह तैयार रहेगा/रहेगी। He/she will be ready. राम तैयार रहेगा। Ram will be ready. |
वे लोग तैयार रहेंगे। They will be ready. |
Shall be का प्रयोग
First Person Singular Number और Plural Number के साथ Shall be का प्रयोग किया जाता है।
या,
I और We के साथ Shall be का प्रयोग किया जाता है।
For Example:
हमलोग उपस्थित रहेंगे।
We shall be present.
क्या मैं भूखा रहूंगा?
Shall I be hungry?
हमलोग अभियंता बनेंगे।
We shall be engineer.
मैं शिक्षक कैसे नहीं बनूंगा?
How shall I not be a teacher?
हमलोग वैज्ञानिक नहीं बनेंगे।
We shall not be scientists.
Will be का प्रयोग
Second Person Singular Number तथा Plural Number और Third Person Singular Number तथा Plural Number के साथ will be का प्रयोग किया जाता है।
या,
I और We के अलावे सभी सब्जेक्ट के साथ Will be का प्रयोग किया जाता है।
For Example:
तुम नौकर नहीं बनोगे।
You will not be a servant.
किशोर पत्रकार बनेगा।
Kishor will be a journalist.
श्याम का भाई वकील बनेगा।
The brother of Shyam will be advocate.
सुभम अभिनेता बनेगा।
Subham will be an actor.
सुरेश और मुकेश चपरासी बनेगा।
Suresh and Mukesh will be poen.
Affirmative Sentences
structure
Subject + shall be / will be+ other word.
For Example:
मैं एक डॉक्टर बनूंगा।
I shall be a doctor.
तुम एक विधार्थी रहोगे।
You will be an student.
आप एक डॉक्टर रहेंगे।
You will be a doctor.
गीता बीमार रहेगी।
Geeta will be ill.
सीता एक गायिका बनेगी।
sita will be a singer.
सीता और रीता एक गायिका बनेगी।
Sita and Rita will be singers.
वे लोग चोर रहेंगे।
They will be thief.
राम और श्याम किसान रहेंगे।
Ram and shyam will be farmers.
तुम दुबले रहोगे।
You will be thin.
तुम और मैं खुश रहेंगे।
You and I will be happy.
Negative Sentences
Structure
Subject + shall/will + not + other word.
For Example:
राधा एक नर्स नहीं बनेगी।
Radha will not be a nurse.
हमलोग नौकर नहीं बनेंगे।
We shall not be a servant.
राम का भाई डॉक्टर नहीं बनेगा।
The brother of Ram will not be a doctor.
सीता की बहन खुश नहीं रहेगी।
The sister of Sita will not be happy.
मैं भयभीत नहीं रहुंगा।
I shall not be afraid.
रजनी का भाई अनुपस्थित नहीं रहा करेगी।
The brother of Rajni will not be absent.
यह कलम हमेशा उपलब्ध नहीं रहेगी।
This pen will not always be available.
Interrogative Sentences
Structure
Shall / Will + Subject + be + other word?
For Example;
क्या मैं श्याम का मित्र रहूंगा?
Shall I be the friend of shyam?
क्या वह लड़की व्यस्त रहेगी?
Will that girl be busy?
क्या आकर्मण्य व्यक्ति दुःखी रहा करेगा?
Will Idle men be unhappy?
क्या मदन भयभीत रहा करेगा?
Will Madan be afraid?
क्या मोहन और सोहन सफल रहेगा?
Wale Mohan and Sohan be success?
क्या तुम लोग निष्क्रिय रहोगे?
Will they be idle?
क्या आपका बेटा एक डॉक्टर बनेगा?
Will your son be doctor?
क्या वे लोग उत्सुक रहेंगे?
Will they be curious?
क्या मैं भाग्यशाली रहूंगा?
Shall I be lucky?
Negative-Interrogative sentences
Structure
Shall be/will be + Subject + other word?
For Example:
क्या उस गांव की लड़कियां शिक्षित नहीं रहेगी?
Will the girls of that village not be educated?
क्या वे लोग फेरीवाले नहीं बनेंगे?
Will there not be hawkers?
क्या भारत के किसान कर्मयुक्त नहीं होंगे?
Will the farmer of India not be free from dept?
क्या मिठाई खाकर वह प्रसन्न नहीं होगा?
Will he not be happy by eating sweets?
क्या राधा का भाई जादूगर नहीं बनेगा?
Will the brother of Radha not be a magician?
WH Family
जब वाक्य में क्यों या कैसे रहता है तब Shall be and Will be का प्रयोग
Structure
Why/How + shall be/will be + subject + (not) + other word?
For Example:
राम कैसे गरीब रहूंगा?
How will we be poor?
मैं कैसे ईमानदार नहीं रहूंगा?
How shall I not be honest?
वे लोग कैसे दोषी रहेगें?
How will they be guilty?
वे लोग कैसे नहीं दोषी रहेगें?
How will they not be guilty?
मेरे दोस्त लोग क्यों उपस्थित रहेगें?
Why will my friends be present?
मेरे दोस्त लोग क्यों अनुपस्थित नहीं रहेगें?
Why will my friends not be absent?
वे लोग चोर कैसे रहेंगे?
How will they be thief?
सीता परेशान क्यों नहीं रहेगी?
Why will she not be troubled?
वह दुःखी क्यों रहेगी?
Why will she be sad?
गीता की बहन दुःखी क्यों नहीं रहेगी?
Why will the sister of Geeta not be sad?
Read Also
Conclusion
आज के इस पोस्ट में हमने shall be और will be के प्रयोग के बारे में सीखा यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई doubt हो तो comment में जरूर बताएं साथ ही इसे अपने दोस्तों में जरूर share करे।
COMMENTS