नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम Never, Nothing, Noone/None के प्रयोग के बारे में जानेंगे इन सब का प्रयोग Hindi To English Translation में बहुत ज्यादा होता है और इसमें अक्सर लोग mistake करते हैं इसलिए इनके प्रयोग के बारे में जानना बहुत जरूरी है।
Never, Nothing और Noone/None का प्रयोग
The Use Of Never In Hindi
जब किसी हिन्दी वाक्य में कभी नहीं शब्द जुड़ा हुआ होता है तब इंग्लिश में translation करते वक्त इस कभी नहीं के लिए Never का प्रयोग करते हैं।
For Example:
- मैं दिन में कभी नहीं सोता हूं।
- I never sleep in day.
- वे लोग भोजपुरी फिल्म कभी नहीं देखते हैं।
- They never watch bhojpuri film.
- तुम कभी नहीं सुधरोगे।
- You will never improve.
- राम वहां कभी नहीं गया है।
- Ram has never gone there.
- वे लोग तुम्हारे बारे में कभी नहीं सोचते हैं।
- They never think about you.
Note– Never का प्रयोग हमेशा मुख्य क्रिया ( main verb ) के पहले होता है।
The Use Of Nothing In Hindi
जब किसी हिन्दी वाक्य में कुछ नहीं शब्द जुड़ा हुआ होता है तब इंग्लिश में translation करते वक्त इस कुछ नहीं के लिए Nothing का प्रयोग करते हैं।
For Example:
- वह अभी कुछ नही कर रहा है।
- He is doing nothing now.
- तुम उसके बारे में कुछ नहीं जानते हो।
- You know nothing about him.
- मैं इस घटना के बारे में कुछ नही सुना हूं।
- I listen nothing about this event.
- हमलोग ने कुछ नहीं खाया था।
- We had eaten nothing.
- वह तुम्हारे बारे में कुछ नही बोल रहा है।
- He is talking nothing about you.
Note– Nothing का प्रयोग हमेशा मुख्य क्रिया ( main verb ) के बाद होता है।
Use Of Noone/None In Hindi
जब किसी हिन्दी वाक्य में कोई नहीं, किसी ने नहीं, किसी को नहीं, किसी से नहीं जैसा शब्द जुड़ा हुआ होता है तब इंग्लिश में Translation करते वक्त इसके लिए Noone/None का प्रयोग करते हैं।
Noone/None का प्रयोग दो तरह से होता है
- Subject कि तरह
- Object कि तरह
हम इस पोस्ट में दोनों पर विचार करेंगे
Subject के रूप में Noone/None का प्रयोग
- तुमलोगो को सही -2 जानकारी कोई नहीं दिया है।
- Noone has given you the correct information .
- आज स्कूल कोई नहीं गया था।
- None has gone school today.
- इस मैदान पर कोई नही खेलता है।
- None play on this field.
- इस गांव में कोई नहीं रहता है।
- None live in this village.
Object के रूप में Noone/None का प्रयोग
For Example:
- वह अपने घर में किसी को नहीं बुलाया ।
- He called noone her house .
- वह अपना किताब किसी को नही देता है।
- He gives his book noone.
- राहुल किसी को नही पीटा हैै।
- Rahul has beaten noone.
- श्याम अपने बारे में किसी को नहीं बता रहा है।
- Shyam is telling noone about him.
- तुम किसी से नहीं मिलते हो।
- You meet noone.
इसे भी पढ़ें–
Conclusion
आज के पोस्ट में हमने never, nothing, noone/none का प्रयोग जाना आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छे से समझ में आया होगा यदि आपको इसमें कुछ doubt है तो comment में जरूर बताएं साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे।

COMMENTS