Am Is and Are का प्रयोग तब होता है जब वाक्य के अत में हूँ , है, हो या हैं मुख्य क्रिया के रूप में रहता है तब वाक्य को इसकी मदद से बनाते हैं ।
नमस्कार दोस्तों English Sikhe ब्लॉग पर आपका स्वागत है इस पोस्ट में हम Am, Is और Are के प्रयोग के बारे में जानेंगे हमने इस post में Example के साथ अच्छे से समझाने की कोशिश किया है साथ ही कुछ Exercise भी दिया है इससे आप अपने concept को अच्छे से clear कर पायेंगे।
Use of Am, Is And Are In Hindi
पहचान:– जब वाक्य के अंत में हूँ , है, हो या हैं मुख्य क्रिया के रूप में ( अर्थात् उस वाक्य में कोई verb नहीं होना चाहिए ) रहता है तब वाक्य के कर्ता के अनुसार Is, Am और Are का प्रयोग होता है।
Person | Singular | Plural |
---|---|---|
First Person | मैं तैयार हूँ। I am ready. | हमलोग तैयार हैं। We are ready. |
Second Person | तुम तैयार हो। You are ready. आप तैैैैयार हैं। You are ready. | तुमलोग तैयार हो। You are ready. आपलोग तैयार हैैं। You are ready. |
Third Person | वह तैयार है। He/She is ready. यह तैयार है। It is ready. राम तैयार है। Ram is ready. | वे लोग तैयार हैं। They are ready. लड़के तैयार हैं। The boys are ready. |
अब हम Is, Am और Are के 10 प्रयोग के बारे में जानेंगे
1. किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान आदि की अवस्था बताने के लिए Is, Am और Are का प्रयोग किया जाता है।
Structure
Subject + is/am/are + Noun.
पहचान– Noun के अंत में 'होता है' या फिर हूं/हैं/हो/ रहता है।
Example :
Type 1
दूध मीठा होता है।
Milk is sweet.
मनुष्य मरणशील होता है।
Man is mortal.
दूध हानिकारक नहीं होता है।
Milk is not harmful.
धूम्रपान लाभदायक नहीं होता है।
Smoking is not useful.
क्या गंगा जल पवित्र होता है?
Is the water of the Ganga sacred?
क्या चाय सेहत के लिए अच्छी होती है?
Is tea good for health?
क्या बर्फ ठंडी नहीं होती है?
Is ice not cold?
क्या साधु दयावान नहीं होते हैं?
Are saints not kind?
बर्फ ठंडी क्यों होती है?
Why is ice cold?
कुत्ता वफादार क्यों होता है?
Why is a dog faithful?
सांप वफादार क्यों नहीं होता है?
Why is a snake is faithful?
शराब पीने से लोगों का स्वास्थ्य अच्छा क्यों नहीं रहता है?
Why is the health of men not good by drinking wine?
Type 2
मैं एक विद्यार्थी हूं।
I am an student.
हम लोग किसान हैं।
We are farmers.
यह छाता नहीं है।
This is not an umbrella.
वे लोग कवि नहीं है।
They are not a poet.
क्या तुम एक नौकर हो?
Are you a servant?
क्या आप एक शिक्षक हैं?
Are you a teacher?
क्या वे लोग डॉक्टर नहीं हैं?
Are they not doctors?
क्या वह तुम्हारा दोस्त नहीं हैं?
Is he not your friend?
वह कैसे एक शिक्षक है?
How is he a teacher?
आप कैसे एक अच्छे कलाकार हैं?
How are you a good artist?
वह एक अभियंता क्यों नहीं है?
Why is he not an engineer?
वह तुम्हारा दोस्त क्यों नहीं है?
Why isn't he your friend?
2. किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान आदि की गुणधर्म बताने के लिए Is, Am और Are का प्रयोग किया जाता है।
Structure
Subject + is/am/are + Adjective.
Example
वह सुंदर है।
She is beautiful.
वह मूर्ख है।
He is foolish.
मैं ईमानदार नहीं हूं।
I am not honest.
वह झगड़ालू नहीं है।
He is not quarrelsome.
क्या वह काला है?
Is he black?
क्या वह गोरी है?
Is she blonde?
क्या यह लाल नहीं है?
Is this not red?
क्या वह लड़का तेज नहीं है?
Is that boy not intelligent?
बच्चे खुश क्यों हैं?
Why the children happy?
आप लोग अमीर क्यों हैं?
Why are you rich?
वह आलसी क्यों नहीं है?
Why is she not dull?
तुम तैयार क्यों नहीं हो?
Why are you not ready?
3. इसका प्रयोग simple present tense के passive voice के साथ किया जाता है।
Structure
Subject + is/am/are + Verb ( third form ) + other words.
Example
मुझे चुना जाता है।
I am selected.
तुम्हें पीटा जाता है।
You are beaten.
लता को भोजन नहीं खिलाया जाता है।
Lata is not eaten food.
तुमको नाचने नहीं दिया जाता है।
You are not danced.
क्या हमको किताब पढ़ाया जाता है?
Are we taught a book?
क्या आपको तैरने सिखाया जाता है?
Are you learnt how to swim?
क्या उसको पैसा नहीं दिया जाता है?
Is she not given money?
आपको चाय बनाना क्यों सिखाया जाता है?
Why are you learnt how to prepare tea?
उसको नाचने क्यों नहीं दिया जाता है?
Why is she not danced?
4. इसका प्रयोग Present Continuous Tense के साथ किया जाता है।
Structure
Subject + is/am/are + V-ing + other words.
Example
मैं खा रहा हूं।
I am eating.
मैं टीवी देख रहा हूं।
I am watching TV.
मैं नदी में नहीं तैर रहा हूं।
I am not swiming in the river.
तुम पढ़ नहीं रहे हो।
You are not reading.
क्या मैं तुमको पढ़ा रहा हूं?
Am I teaching you?
क्या वह तुमको पीट रहा है?
Is he beating you?
क्या मैं तुमको नहीं सीखा रहा हूं?
Am I not teaching you?
क्या मैं आपको नहीं बता रहा हूं?
Am I not telling you?
वह आपको क्यों बुला रही है?
Why is she calling you?
आप मुझे उसके बारे में क्यों नहीं बता रहे हैं?
Why are you not telling me about her?
5. इसका प्रयोग Present Continuous Tense की Passive Voice के साथ किया जाता है।
Strucure
Subject + is/am/are + being + Verb ( third form ) + other word.
Example
पुल बन रहा है।
A bridge is being made.
मुझको पढ़ाया जा रहा है।
I am being teaching.
मुझको नहीं दिखाया जा रहा है।
I am not being seen.
एक काम नहीं किया जा रहा है।
A piece of work is not being done.
क्या गणित पढ़ाई जा रही है?
Is Math being taught?
क्या आपको तंग किया जा रहा है?
Are you being vaxed?
मोहन को किताब क्यों पढ़ाया जा रहा है?
Why is Mohan being taught a book?
आपसे बच्चो को पढ़ाने के लिए आग्रह क्यों नहीं किया जा रहा है?
Why are you not being requested to teach the children?
6. जब किसी हिन्दी वाक्य क्रिया के अंत में वाला है/वाली है/ना है होता है तो Is, Am और Are का प्रयोग किया जाता है।
Structure
Subject + is/am/are + to + Verb ( first form ) + other words.
Example
मैं पढ़ने वाला हूं।
I am to read.
मैं खाने वाला हूं।
I am to eat.
उसे नहीं जाना हैं।
He is not to go.
मैं वहां नहीं खेलने वाला हूं।
I am not to play there.
क्या वह यहां आने वाली है?
Is she to come here?
क्या आप सोने वाले हैं?
Are you to sleep?
आपको क्यों पढ़ना है?
Why are you to read?
7. जब किसी हिन्दी वाक्य क्रिया के अंत में ' ही वाला है ' जुड़ा होता है तब Is, Am और Are का प्रयोग किया जाता है।
Structure
Subject + is/am/are + about to + Verb ( first form ) + other words.
Example
मैं आपसे मिलने वाला हूं।
I am about to meet you.
वह मेरे पास आने वाली है।
He is about to come to me.
बच्चा आने ही वाला है।
The child is about to cry.
8. समय बताने के लिए Is का प्रयोग किया जाता है।
Structure
It + is + time.
9. जोर देने के लिए Is का प्रयोग किया जाता है।
Structure
It + is + subjective case.
Example
मैं ही तो हूं।
It is I.
आप ही तो हैं।
It is you.
10. पानी ही पानी, अंधेरा ही अंधेरा, दूध ही दूध, फूल ही फूल
Structure
There + is + nothing but + Noun.
Example
पानी ही पानी है।
There is nothing but water.
दूध ही दूध है।
There is nothing but milk.
सब्जी ही सब्जी है।
There is nothing but vegetables.
Use Of Am In Hindi
First Person Singular Number के साथ Am का प्रयोग किया जाता है।
या,
Am का प्रयोग केवल I के साथ किया जाता है जब वाक्य वर्तमान काल का होता है।
For Example:
मैं राम हूं।
I am Ram.
मैं तुम्हारे भाई का मित्र हूं।
I am the friend of your brother.
मैं तुमलोगों का नेता कैसे नहीं हूं?
How am I not your leader?
मैं एक अपराधी कैसे हो?
How am I a criminal?
मैं एक कलाकार क्यों नहीं हूं?
Why am I a not artist?
मैं इस स्कूल का शिक्षक कैसे नहीं हूं?
How am I not the teacher of this school?
मैं उस घर का मालिक हूं?
I am the owner of that house?
मैं इस गांव का निवासी हूं।
I am a resident of this village.
अगले सप्ताह मैं स्कूल जा रहा हूं।
I am going to school next week.
Use Of Is In Hindi
Third person singular number के साथ Is ka prayog किया जाता है।
या,
Is का प्रयोग He , She और Singular Noun के साथ किया जाता है।
For Example:
क्या वह तुम्हारे पिताजी हैं?
is he your father?
क्या वह तुम्हारी बहन है?
Is she your sister?
क्या वह इस कक्षा का तेज विद्यार्थी है?
Is he the intellegent student in this class?
वह तुम्हारे घर का नौकर है।
He is the servant of your house.
वह लड़की सुंदर है।
That girl is beautiful.
राम का भाई यहां खेल रहा है।
The brother of Ram is playing here.
राधा की मां अभी खाना बना रही है।
The mother of Radha is cooking food now.
तुम्हारा मित्र अभी सोया है।
Your friend is sleeping now.
राधा अभी धूप में खड़ा हूं।
Radha is standing in the sun now.
राधा श्याम के साथ नदी के किनारे बैठी है।
Ratha is sitting on the bank of river with Shyam.
Use Of Are In Hindi
First person plural number , second person singular number तथा plural number और Third person plural number के साथ Are ka prayog किया जाता है।
या,
Are का प्रयोग We, You, They और Plural Noun के साथ किया जाता है।
For Example
रोहित और मोहित जा रहे हैं।
Rohit and Mohit are going.
सोहन और मोहन पढ़ रहे हैं।
Sohan and Mohan are reading.
तुम इस समय क्या कर रहे हो?
What you are you doing this time?
आप कहां जा रहे हैं?
Where are you going?
तुम कौन हो?
Who are you?
वे लोग कहां खेल रहे हैं?
Where are they playing?
वे लोग पढ़ने कब जा रहे हैं?
When are they going to study?
आप लोग टीवी क्यों देख रहे हैं?
Why are you watching TV?
Affirmative Sentences
Structure
Subject + am / is / are + other word.
Example
मैं एक डॉक्टर हूँ।
I am a doctor.
तुम एक विधार्थी हो।
You are an student.
आप एक डॉक्टर हैं।
You are a doctor.
गीता बीमार है।
Geeta is ill.
सीता एक गायिका है।
sita is a singer.
सीता और रीता गायिका है।
Sita and Rita are singer.
वे लोग चोर हैं।
They are thief.
राम और श्याम किसान हैं।
Ram and shyam are farmers.
तुम दुबले हो।
You are thin.
तुम और मैं खुश हूँ।
You and I are happy.
Negative Sentences
Structure
Subject + am / is / are + not +other word.
Example
हम लोग का अमीर नहीं है।
We are not rich.
वह डकैत नहीं है।
He is not robber.
श्याम का भाई चित्रकार नहीं है।
The brother of Shyam is not painter.
हम लोग बेईमान नहीं है।
We are not dishonest.
सीता एक अभिनेत्री नहीं है।
sita is not an actress.
सीता और रीता लाचार नहीं है।
Sita and Rita are not helpless.
उन लोगों के मित्र गण चोर नहीं हैं।
Their friends are not thief.
राम और श्याम बुद्धिहीन नहीं हैं।
Ram and shyam are not brainless.
तुम विश्वासी नहीं हो।
You are not faithful.
तुम और मैं नेता नहीं हूँ।
You and I are not leader.
Interrogative Sentences
structure
Am / Is / Are + Subject + other word?
Example
क्या तुम्हारा पड़ोसी लाचार नहीं है?
Is your neighbor not helpless?
क्या तालाब का पानी साफ नहीं है?
Is the water of pond not clean?
क्या मदन का भाई आलसी नहीं है?
Isn't Madan's brother lazy?
क्या सूरज व्यापारी नहीं है?
Is Suraj not a businessman?
क्या उसके पिताजी नौकर नहीं है?
Is his father not a servant?
क्या राम के पिता जी इमानदारी नहीं है?
Is Ram's father not honest?
क्या श्याम के पिताजी बेईमान नहीं है?
Is Shyam's father not dishonest?
क्या अजय और अभय गायक नहीं है?
Are Ajay and Abhay not singers?
क्या वह महिला को कुरूप नहीं है?
Isn't that lady an ugly?
Negative-Interrogative Sentences
structure
Am / Is / Are + Subject + other word?
For Example:
क्या तुम बुद्धिमान नहीं हो?
Are you not wise?
क्या तुम मेरे मित्र नहीं हो?
What are you not my friend?
क्या वह बच्चा नटखट नहीं है?
Is that child not naughty?
क्या गीता बहुत सुंदर नहीं है?
Is Geeta not very beautiful?
क्या मदन बुद्धिमान नहीं है।
Is Madan not wise?
क्या राधा स्वस्थ नहीं है?
Is Radha not healthy?
क्या तुम्हारे भाई लोग उदास नहीं है?
Are your brothers not sad?
क्या राम वीर नहीं है?
Is Ram not brave?
Wh family & Wh family with Negative
Structure
Why/How+am/is/are+subject+(not)+other word?
Example
मैं कैसे गरीब हूं?
How am I poor?
मैं कैसे गरीब नहीं हूं?
How am I not poor?
हमलोग कैसे दोषी हैं?
How are we guilty?
हमलोग कैसे दोषी नहीं हैं?
How are we not guilty?
वे लोग क्यों उपस्थित हैं?
Why are they present?
वे लोग क्यों उपस्थित नहीं हैं?
Why are they not present?
तुम चोर कैसे हो?
How are you thief?
तुम चोर कैसे नहीं हो?
How are you not thief?
वह दुःखी क्यों है?
Why is he sad?
वह दुःखी क्यों नहीं है?
Why is he not sad?
इसे भी पढ़ें–
आज के इस पोस्ट में हमने Is, Am और Are के प्रयोग के बारे में सीखा यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई doubt हो तो comment में जरूर बताएं साथ ही इसे अपने दोस्तों में जरूर share करे।
COMMENTS