जब किसी हिंदी वाक्य क्रिया के अंत में गा , गे, गी होता है तब उसका अनुवाद Future indefinite tense ( simple present tense ) में किया जाता हैं
नमस्कार दोस्तों English Sikhe ब्लॉग पर आपका स्वागत है इस पोस्ट में हम Future Indefinite Tense In Hindi के बारे में जानेंगे इस टेंस में हम फ्यूचर इंडेफिनिट टेंस के परिभाषा, पहचान, इनके प्रयोग उदाहरण सहित जानेंगे।
इसे भी पढ़ें –
Future Indefinite Tense In Hindi
Future Indefinite Tense का प्रयोग तब किया जाता है जब हिंदी वाक्य क्रिया के अंत में गा/गे/गी रहता है। फ्यूचर इंडेफिनिट टेंस को Simple Future Tense भी कहा जाता है। सिंपल फ्यूचर टेंस के वाक्यों से यह ज्ञात होता है की कार्य फ्यूचर में सामान्य रुप से चलने वाली है।
Helping Verb– सिंपल फ्यूचर टेंस में Helping Verb के रूप में Shall/Will का प्रयोग किया जाता है। Shall का प्रयोग I और We के साथ किया जाता है जबकि अन्य कर्ता ( Subject ) के साथ will का प्रयोग किया जाता है।
नोट– Modern English Grammar में First Person के साथ will का प्रयोग किया जाता है।
Main Verb– सिंपल फ्यूचर टेंस में Main Verb के रूप में Verb की First Form का प्रयोग किया जाता है।
Future Indefinite Tense की पहचान
जब किसी हिंदी वाक्य क्रिया के अंत में गा , गे, गी इत्यादि होता है तब उसका अनुवाद Future Indefinite Tense के अनुसार होता है।
इसे भी पढ़ें
सिंपल फ्यूचर टेंस एग्जांपल
राम और आनंद फुटबॉल खेलेगा।
Ram and Anand will play football.
श्याम आम खाएगा।
Shyam will eat mango.
तुम पढ़ने के लिए स्कूल जाओगे।
You will go to school to study.
वह लड़का यहाँ क्रिकेट खेलेगा।
That boy will play cricket.
श्याम सुबह में गाना सुनेगा।
Shyam will hear the song morning.
मैं यह काम अवश्य करूंगा।
I will do this work.
मैं समय पर सोने की जरुर कोशिश करूंगा।
I will try to sleep on time.
मैं तुम्हें यह किताब अवश्य दूंगा।
I will give you this book.
Affirmative sentences
Future Indefinite Tense Affirmative Sentences को English में Translate करने के नियम :-
- subject को सबसे पहले लिखें।
- subject को लिखने के बाद helping verb लिखें।
- इसके बाद main verb के first form को लिखें।
- Main Verb के बाद बचें हुए शब्दों को लिखें।
Person | Singular | Plural |
---|---|---|
First Person | मैं दिल्ली में रहूंगा। I shall live in delhi. | हमलोग दिल्ली में रहेंगे। We live in delhi. |
Second Person | तुम/आप आम खाओगे। You will eat mango. | तुमलोग/आपालोग आम खाओगे। You will eat mango. |
Third Person | वह/यह/राम स्कूल जाएगा। He/She/It/Ram will go to School. | वे लोग स्कूल जायेंगे। They will go to school. |
Structure
Subject + shall/will + verb ( first form ) + Other words.
सिंपल फ्यूचर टेंस एग्जांपल
राम मुझको एक पत्र जरुर लिखेगा।
Ram shall write a letter to me.
श्याम बाजार सब्जी खरीदने जायेगा।
Shyam will go to the market to buy vegetables.
बच्चे मैदान में खेलेंगे।
Children will play in field.
श्याम मुझसे बात करेंगे।
Shyam will talks to me.
गाय घास खाएगी।
The cow will eat grass.
वे लोग परीक्षा देंगे।
They will appear at the examination.
सुभम और मनीष दूध पीयेंगे।
Subham and manish will drink milk.
तुमलोग झूठ बोलोगे।
You will tell a lie.
हमलोग एक किताब पढ़ेंगे।
We will read a book.
वह मुझे याद करेगी।
She will remember me.
Some Quiz For Practice
Negative sentences
Future Indefinite Tense Negative Sentences को English में Translate करने के नियम:-
- सबसे पहले subject को लिखें।
- subject को लिखने के बाद shall/will और not लिखें।
- इसके के बाद verb की first form लिखें।
- फिर उसके बाद other words को लिखा जाता है।
Structure
Subject + shall/will + not + verb ( first form ) + Other words.
सिंपल फ्यूचर टेंस एग्जांपल
वह लड़का यहाँ नहीं आएगा।
That boy will not come here.
आप आम नहीं लाएंगे।
You will not bring mango.
संदीप नहीं पढ़ेगा।
Sandip will not read.
विकाश नदी में नहीं नहाएगा।
Vikash will not bath in the river.
सोहन क्रिकेट नहीं खेलेगा।
Sohan will not play cricket.
मैं चावल नहीं खाऊंगा।
I shall not eat rice.
हमलोग झूठ नहीं बोलेंगे।
We will not tell a lie.
मैं आज उसका काम नहीं करूंगा।
I shall not complete his work today.
वह तुम्हारी सहायता नहीं करेगी।
She will not help you.
Interrogative sentences
Future indefinite tense Interrogative Sentences को English में Translate करने के नियम–
- अनुवाद का प्रारंभ shall/will से करें।
- shall/will के बाद subject को लिखें।
- subject के बाद verb की first form को लिखें।
- verb के बाद other words को लिखा जाता है।
Structure
Shall/Will + Subject + Verb ( first form ) + Other words?
सिंपल फ्यूचर टेंस एग्जांपल
क्या राम दूध पिएगा?
Will Ram drink milk?
क्या यह गाय दूध देगी?
Will this cow give milk?
क्या तुम बच्चों को पिटोगे?
Will you beat the children?
क्या वह रोज यहाँ सोएगा?
Will he sleep here every day?
क्या कुत्ते रात में भूँकेंगे?
Will dogs bark in the night?
क्या तुम विज्ञान पड़ोगे?
Will you read science?
क्या संदीप प्रतिदिन स्कूल जाएगा?
Will sandip go to school everyday?
क्या भारतीय किसान मेहनत करेंगे?
Will indian farmers labour?
क्या राम मिठाई पसंद करेगा?
Will Ram like sweet?
क्या दीपक गाड़ी चलाना चाहेगा?
Will Deepak want to drive a car?
Negative-Interrogative Sentence
Structure
Shall/Will + Subject + not + Verb ( first form ) + Other words?
सिंपल फ्यूचर टेंस एग्जांपल
क्या हम लोग आज अपना काम पूरा नहीं करेंगे?
Shall we not complete our work today?
क्या राम अपना पुराना गाड़ी नहीं बैचेगा?
Will Ram not sell his old car?
क्या राम सीता के घर नहीं जाएगा?
Will Ram not go to the house of Sita?
क्या अब तुम बच्चों को तंग नहीं करोगे?
Will you not tease the children now?
क्या मोहन का भाई स्कूल नहीं जाएगा?
Will the brother of Mohan not go to school?
क्या आज आप लोग क्रिकेट नहीं खेलेंगे?
Will you not play the cricket today?
क्या तुम कोचिंग नहीं जाओगे?
Will you not go to coaching?
क्या अब तुम गरीबों की सहायता नहीं करोगे?
Will you not help the poor now?
क्या लता प्रिया से नहीं मिलेगी?
Will Lata not meet Priya?
क्या आप मेरी बात नहीं सुनेंगे?
Will you not listen to me?
Wh family
Structure
Wh word + Shall/Will + Subject + Verb ( first form ) + Other words?
सिंपल फ्यूचर टेंस एग्जांपल
आप कहाँ रहेंगे?
where will you live?
सीता क्या खाएगी?
what will sita eat?
आपका भाई कैसे पढेगा?
How will your brother read?
तुम क्यों लिखोगे?
why will you write?
बच्चे क्यों आयेंगे?
why will children come?
Wh family with Negative Sentences
Structure
Wh word + Shall/Will + Subject + not + Verb ( first form ) + Other words?
For Example:
राम और मोहित अगले साल परीक्षा क्यों नहीं देगा?
Why will Ram and Mohit not appear at the examination next year?
मैं तुमको क्यों नहीं पीटूंगा?
Why will I not beat you?
आप दिल्ली कब नहीं जाएंगे?
When will you not go to Delhi?
सरकार गरीबों के लिए क्यों कुछ नहीं करेगी?
Why will the government not do something?
आप मेरे यहां क्यों नहीं आएंगे?
Why will you not come to me?
राम सीता के यहां क्यों नहीं जाएगा?
Why will Ram not go to Sita?
आप यह काम करके क्यों नहीं पश्चाताप करेंगे?
Why will you not a repent by doing this work?
राम कल मुझे अंग्रेजी क्यों नहीं सिखाएगा?
Why will Ram not teach me English?
तुम लोग मैच जीतने की कोशिश क्यों नहीं करोगे?
Why will you not try to win the match?
आप उसे क्या नहीं पढ़ाएंगे?
What will you not teach him?
गरीब लोग सदा गरीब कैसे नहीं रहेंगे?
How will the poor not be remain poor forever?
Future Indefinite Tense All Structures
- Subject + Shall/Will + V1 + other words.
- Subject + shall/will + not + V1 + other words.
- Shall/Will + Subject + V1 + other words?
- Shall/Will + Subject + not + V1 + other words?
- Wh word + shall/will + Subject + V1 + other words?
- Wh word + shall/will + Subject + not + V1 + other words?
[ 20+ ] Future Indefinite Tense Examples In Hindi To English
- मैं कल वहां रहूंगा।
- I shall be there tomorrow.
- तुम रांची कब जाओगे?
- When will you go to Ranchi?
- मैं भी जाऊंगा।
- I shall also go.
- मैं तुम्हारे साथ दिल्ली कभी नहीं जाऊंगा।
- I shall never go to Delhi with you.
- मैं कल वहां रहूंगा।
- I shall be there tomorrow.
- राम दिल्ली कब जाएगा?
- When will Ram go to Delhi?
- मैं 10 दिन के बाद लौटूंगा।
- I shall return after 10 days.
- मैं तुम्हारे लिए ढेर सारी खुशियां लाऊंगा।
- I shall bring a lot of happiness for you.
- राधा तुम्हारे लिए क्या लाएगी?
- What will Radha drink for you?
- क्या तुम कल एक नई साड़ी नहीं खरीदोगी?
- Will you not buy a new saree tomorrow?
- क्या वह सोमवार को काठमांडू जाएगी?
- Will she go to Kathmandu on Monday?
- वह मुझसे अवश्य मिलेगी।
- She shall meet me.
- वे लोग यहां निश्चित रूप से रुकेंगे।
- They shall stay here.
- तुम इस बार जरुर सफलता पाओगे।
- You shall get success this time.
- राम का भाई तुम्हारा इंतजार नहीं करेगा।
- The brother of Ram will not waiting for you.
- क्या तुम इस बात को याद नहीं रखोगे?
- Will you not remember this matter?
- हम लोग मैच कैसे नहीं जीतेंगे?
- How shall we not win the match?
- आने वाली पीढ़ी आपको याद रखेगी।
- The coming generation will remember you.
- अब वह लड़का बच्चों को नहीं सताएगा।
- That boy will not oppress the children now.
- वह कभी नहीं आएगी।
- She shall not come./She will never come.
- पुलिस तुमको नहीं पीटेगी।
- The police will not beat yoy.
- मैं यहां आराम करूंगा।
- I shall take rest here.
- तुम उन्नति करोगे।
- You shall progress.
Future Indefinite Tense Exercise In Hindi To English With Answers
- तुम कल पटना जाओगे।
- तुम कुछ नहीं करोगे।
- मैं कल दिल्ली जाऊँगा।
- तुम आज अपना काम पूरा करोगे।
- वह अपनी गाड़ी बेचेगा।
- तुम राम के घर नहीं जाओगे।
- अब मैं आपको तंग नहीं करूंगा।
- तुम्हारे बच्चे स्कूल नहीं जायेंगे।
- क्या तुम अंग्रेजी पढ़ोगे?
- क्या शिक्षक आज पढ़ायेंगे?
- क्या तुम कोचिंग जाओगे?
- क्या वे लोग गरीबों की सहायता नहीं करेंगे?
- क्या तुम खेलने नहीं जाओगे?
- क्या वह नहीं आयेगी?
- क्या लता प्रिया से मिलेगी?
- क्या आप मेरी बात सुनेंगे?
- क्या तुम उसे तंग नहीं करोगे?
- तुम क्या करोगे?
- वे लोग कहाँ जायेंगे?
- तुम दिल्ली क्यों नहीं जाओगे?
- क्या आप मेरे यहाँ नहीं आयेंगे?
- तुम मेरे यहाँ क्यों नहीं आओगे?
- मै क्यों पश्चाताप करूंगा?
- आप कल क्या पढ़ायेंगे?
- वह क्यों तुम्हारे पास आयेगी?
- तुम क्या करना चाहोगे?
- मैं यह काम करने की कोशिश करूंगा।
- क्या तुम उसे पढ़ाने जाओगे?
- वह यह काम करना नहीं चाहेगी।
- मैं एक अच्छा आदमी बनूंगा।
- वह दयालु होगा।
- मैं एक IAS बनूंगा।
- गरीब लोग सदा गरीब नहीं रहेंगे।
- मैं कल वहाँ रहूंगा।
- यदि वह आयेगा , तो मैं उसकी मदद करूंगा।
- यदि तुम पढ़ोगे , तो पास करोगे।
- अगर आप दवा लेंगे , तो अच्छे हो जायेंगे।
Answer Of Exercise
- You will go to Patna tomorrow.
- You will do nothing.
- I will go to delhi tomorrow.
- You will finish your work today.
- He will sell his car.
- You will not go to Ram's home.
- Now I will not tease you.
- Your son will not go to school.
- Will you read English?
- Will teacher teach today?
- Will you go to Coaching?
- Will they not help the poor?
- Will you not go to play?
- Will she not come?
- Will lata meet priya?
- Will you listen to me?
- Will you not tease him?
- What will you do?
- Where will they go?
- Why will you not go to delhi?
- Will you not come to me?
- Why will you not come to me?
- Why will I repent?
- What will you teach tomorrow?
- Why will she come to you?
- What will you want to do?
- I will try to do this work.
- Will you go to teach him?
- She will not want to do this work.
- I will be a good man.
- He will be kind.
- I will be an I.A.S.
- The Poor will not be remain poor forever.
- I will be there tomorrow.
- If he comes then I will help him.
- If you study then you will pass.
- If you take medicine then you will be recover.
Read Also
आशा करता हूं कि आपको आज की पोस्ट Future Indefinite Tense अच्छे से समझ में आया होगा। यदि आपको इससे संबंधित कोई doubt हो तो comment में पूछ सकते हैं।
COMMENTS