नमस्कार दोस्तों English Sikhe ब्लॉग पर आपका स्वागत है इस पोस्ट में हम Past Continuous Tense के परिभाषा, पहचान, फॉर्मूला, हिंदी से अंग्रेजी...
नमस्कार दोस्तों English Sikhe ब्लॉग पर आपका स्वागत है इस पोस्ट में हम Past Continuous Tense के परिभाषा, पहचान, फॉर्मूला, हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद करने के नियम , उदाहरण सहित पढ़ेंगे। इस पोस्ट से पहले हमने Past indefinite tense के बारे में पढ़ा था यदि आपने इसे नहीं पढ़ा तो जरूर पढ़ें।
Past Continuous Tense In Hindi
जब किसी वाक्य से यह ज्ञात हो कि कोई कार्य भूतकाल में जारी था या चल रहा था तो वैसे वाक्यों को Past Continuous Tense के सहायता से अनुवाद किया जाता है। इस टेंस को Past Imperfect Tense भी कहा जाता है।
Helping Verb – पास्ट कंटीन्यूअस टेंस में Helping Verb के रूप में Was और were का प्रयोग किया जाता है।
Was का प्रयोग – First Person Singular subject और Third Person Singular Subject के साथ होता है।
Were का प्रयोग – First Person plural Subject , Second Person Singular एवं Plural Subject और Third Person Plural Subject के साथ होता है।
Main Verb – पास्ट कंटीन्यूअस टेंस में Main Verb के रूप में Verb की Fourth form का प्रयोग किया जाता है।
Past Continuous Tense की पहचान
यदि किसी हिन्दी वाक्य क्रिया के अंत में रहा था, रही थी , रहें थे , इत्यादि लगा रहे तो वैसे वाक्य का अनुवाद Past Continuous Tense के अनुसार किया जाता है ।
For Example:
वह खेलने के लिए जा रही थी।
She was going to play.
मैं TV देखने जा रहा था।
I was going to watch TV.
मैं उस नदी के किनारे आम खा रहा था।
I was eating mango on the bank of that river.
हमलोग वहां क्रिकेट खेल रहे थे।
We were playing cricket there.
मेरा भाई उस समय पढ़ रहा था।
My brother was studying at that time.
तुम वहां मेरी तरफ देख रहे थे।
You were looking at me there.
हमलोग मैदान में नहीं दौड़ रहे थे।
We were not running in the field.
वह हमेशा शिकायत क्यों करती रहती थी?
Why was she always complaining?
क्या वह नहीं लिख रहा था?
Wasn't he writing?
मैं तुम्हारी तरफ देख रहा था।
I was looking at you.
![]() |
Past Continuous Tense In Hindi |
Some Quiz For Practice
Affirmative Sentences
Past Continuous Tense Affirmative Sentences को English में Translate करने के नियम–
- सबसे पहले Subject को लिखें।
- इसके बाद helping verb को लिखें।
- helping verb को लिखने के बाद main verb की Forth Form को लिखें।
- इसके बाद Object और Complement को लिखें।
Person | Singular | Plural |
---|---|---|
First person | मैं जा रहा था। I was going. |
हमलोग जा रहे थे। We were going. |
Second Person | तुम/आप जा रहे थे। You were going. |
तुमलोग/आपलोग जा रहे थे। You were going. |
Third Person | वह जा रहा था। He was going. वह जा रही थी। She was going. राम रहा था। Ram was going. |
वे लोग जा रहे थे। They were goi ofng. बच्चे जा रहे थे। The children were going. |
Structure
Subject + was/were + Verb ( Forth Form ) + Other words.
पास्ट कंटीन्यूअस टेंस एग्जांपल
मैं अपना घर जा रहा था।
I was going to my house.
वह छत पर सो रही थी।
She was sleeping on the terrace.
दिलीप खाना खा रहा था।
Dilip was eating food.
सीता और गीता स्टेज पर गाना गा रही थी।
Sita and Geeta were singing a song on the stage.
तुम घूमने के लिए दिल्ली जा रहे थे।
You were going to Dilhi for a walk.
राम, श्याम और मोहन उपन्यास पढ़ रहा था।
Ram, Shyam and Mohan were reading novels.
जब मैं दुकान जा रहा था, तो सोहन नहा रहा था।
While I was going to the shop, Sohan was bathing.
जब तुम मुझसे बात कर रहे थे, तब वह सो रही थी।
While you were talking to me, she was sleeping .
सीता पानी ला रही थी।
Sita was fetching water.
जब राम एक आवेदन पत्र लिख रहा था, तब मैं TV देख रहा था।
While Ram was writing an application, I was watching TV.
जब मैं वहां गया तो राम लूडो खेल रहा था।
When I went there Ram was playing Ludo.
जब सीत मेरे पास आए तब मैं अपना काम कर रहा था।
When Sita came to me I was doing my work.
जब मेरे पिताजी घर आए तो मैं टीवी देख रहा था।
When my father came home I was watching TV.
राम उस जगह सो रहा था।
Ram was sleeping that place.
श्याम मेरे पास कलम लेने आ रहा था।
Shyam was coming to me to take pen.
राधा अपनी सहेली के पास जा रही थी।
Radha was going to her friend.
रानी मेरा इंतजार कर रही थी।
Rani was waiting for me.
श्याम उस समय हंस रहा था।
Shyam was laughing that time.
सोहन और मोहन अपना पाठ याद कर रहे थे।
Sohan and Mohan were remembering their lesson.
राकेश रेडियो सुन रहा था।
Rakesh was listening to the radio.
एक दिन सुबह में राम यहां टहल रहा था।
One day Ram was walking here in the morning.
इसे पढ़ें–
Negative Sentences
Past Continuous Tense Negative Sentences को English में Translate करने के नियम–
- सबसे पहले Subject को लिखें।
- Subject को लिखने के बाद was/were not का लिखें। was/were not के जगह पर wasn't , weren't का प्रयोग किया जाता है।
- wasn't या weren't के बाद main verb की fourth form को लिखें।
- इसके बाद other words को लिखा जाता है।
Structure
Subject + was/were + not + Verb ( Forth Form ) + Other words.
पास्ट कंटीन्यूअस टेंस एग्जांपल
तुम और मैं उस समय रेडियो नहीं सुन रहे थे।
You and I were not listening to the radio that time.
मैं तुम पर नहीं हंस रहा था।
I was not laughing at you.
श्याम रांची से दिल्ली नहीं जा रहा था।
Shyam was not going to Delhi from Ranchi.
तुम देश के लिए कुछ नहीं कर रहे थे।
You were not doing something for the country.
गीता सीता पर नहीं हंस रही थी।
Geeta was not laughing at Sita.
राहुल अपने नौकर को गाली नहीं दे रहा था।
Rahul was not abusing to his servant.
आपका बेटा पढ़ने नहीं जा रहा था।
Your son was not going to study.
राम अपना कॉलेज नहीं जा रहा था।
Ram was not going to his college.
यह बच्चा सड़क पर नहीं दौड़ रहा था।
This child was not running on the road.
सोहन का बेटा नहीं जाना चाह रहा था।
The Son of sahan was not wanting to go.
राम उस लड़के को नहीं डांट रहा था।
Ram was not scolding that boys.
क्योंकि उस समय ठंडी हवा नहीं बह रही थी इसलिए मैं प्रसन्न नहीं था।
Because cold wind was not blowing so I was not happy.
मैं यह घड़ी नहीं खरीद रहा था।
I was not buying this watch.
मैं यह काम करके नहीं पछता रहा था।
I was not repenting by doing this work.
राम दफ्तर में कुछ नहीं कर रहा था।
Ram was not doing something in the office.
राम और लक्ष्मण सुबह में अखबार नहीं पढ़ रहा था।
Ram and Lakshman was not reading the newspaper in the morning.
श्याम तुम्हारे घर में चाय नहीं पी रहा था।
Shyam was not taking tea in your house.
मैं रिक्तियां नहीं खोज रहा था।
I was not searching the employment.
राम और रितेश सफलता पाने की कोशिश नहीं कर रहा था।
Ram and Ritesh not trying to get success.
राम हम लोगों से मिलने नहीं आ रहा था।
Ram was not coming to meet us.
Interrogative Sentences
Past Continuous Tense Interrogative Sentences को English में Translate करने के नियम –
- सबसे पहले Helping Verb (Was या Were ) Subject के अनुसार लिखें।
- Was/Were के बाद subject को लिखें।
- subject के बाद main verb की forth form को लिखें।
- Main Verb के बाद Object और फिर Complement लिखें।
Structure
Was/were + Subject + Verb ( Forth Form ) + Other words?
पास्ट कंटीन्यूअस टेंस एग्जांपल
क्या वह पढ़ने के लिए स्कूल जा रहा था?
Was he going to school for read?
क्या श्याम आम खा रहा था?
Was Shyam eating mango?
क्या मोहन नदी में स्नान कर रहा था?
Was Mohan bathing in the river?
क्या सुधीर बाजार जा रहा था?
Was Sudhir going to market?
क्या वे लोग सोहन को पीट रहे थे?
Were they beating Sohan?
क्या चिड़ियाँ सुबह में चहचहा रही थी?
Were the birds twittering in the morning?
क्या मेरा नौकर गायों को खिला रहा था?
Was my servant feeding the cows?
क्या सीता की बहन भोजन बना रही थी?
Was the sister of Sita cooking?
क्या सोहन के भाई लोग झगड़ रहे थे?
Were the brothers of Sohan quarreling?
क्या तुम वहां कुछ कर रहे थे?
Were you doing anything there?
क्या राहुल रोहित से मिलने जा रहा था?
Was Rahul going to meet Rohit?
क्या मैं दिन में सपने देख रहा था?
Was I dreaming at the day?
क्या कुछ बच्चे पत्थर फेंक रहे थे?
Were some boys throwing stone?
अगर शाम वहां था तो क्या तुम यहां सो रहे थे?
If Ram was there, were you sleeping here?
क्या तुम दिल्ली पैसा कमाने के लिए जा रहे थे?
Why are you going to Delhi to earn money?
क्या जोरों से वर्षा हो रही थी?
Was it raining heavily?
क्या ठनका ठनक रहा था?
Was it thundering?
क्या तुम उस जगह पर भगवान को याद कर रहे थे?
Were you remembering the god that place?
क्या श्याम का भाई हल्ला कर रहा था?
Was the brother of Shyam making a noise?
क्या वे लोग अपना काम पूरा करने की कोशिश कर रहे थे?
Were they trying to complete their work?
Negative-Interrogative Sentences
Past Continuous Tense Interrogative Sentences में जब " नहीं " शब्द जुड़ा होता है तो उसे अंग्रेजी अनुवाद के नियम–
- सबसे पहले Helping Verb लिखें।
- इसके बाद Subject को लिखें।
- इसके बाद not लिखे
- फिर इसके बाद Verb की Fourth Form को लिखें।
- इसके बाद Object लिखें।
- इसके बाद Complement को लिखें।
Structure
Was/Were + Subject + not + Verb ( Forth Form ) + Other words?
पास्ट कंटीन्यूअस टेंस एग्जांपल
क्या तुम मुझको यह किताब देने नहीं आ रहे थे?
Were you not coming to give me this book?
क्या राधा तुम को पैसे नहीं दे रही थी?
Was Radha not giving you money?
क्या हम लोग रात में बिजली की समस्या नहीं झेल रहे थे?
Were we not facing electricity problem at night?
क्या राम की बहन परीक्षा नहीं दे रही थी?
Who was the sister of Ram not appearing at the examination?
क्या राधा स्टेज पर नृत्य नहीं कर रही थी?
Was Radha not dancing in the stage?
क्या रतन और मदन कल सुबह में व्यायाम नहीं कर रहे थे?
Were Ratan and Madan not taking exercise in yesterday morning?
क्या लता का भाई स्कूल नहीं आ रहा था?
Was the brother of Lata not coming to school?
क्या श्याम राधा के प्रतीक्षा नहीं कर रहा था?
Was Shyam not waiting for Radha?
क्या सीता की बेटी बगीचा में बंदर को नहीं देख रही थी?
Was the daughter of Sita not noticing the monkey in the garden?
क्या आनंद कल एक नई कमीज खरीदने नहीं जा रहा था?
Was Anand not going to buy a new shirt?
क्या महेंद्र तुमको नहीं पीट रहा था?
Was Mahendra not beating you?
Interrogative sentences with Wh family
Past Continuous Tense Interrogative Sentences में "wh word" जुड़ा हुआ होता है तब उसे अंग्रेजी में अनुवाद करने के नियम–
- सबसे पहले Wh word लिखें।
- फिर Helping Verb लिखें।
- इसके बाद Subject लिखें।
- फिर इसके बाद Verb की Fourth Form को लिखें।
- इसके बाद Object और Complement को लिखें।
क्या,क्यों, कहां, किधर, किसने इत्यादि जैसा शब्द का प्रयोग प्रश्न पुछने के लिए किए जाता है इन शब्दों को wh word कहा जाता है तथा इसके Group को Wh family कहा जाता है।
नीचे कुछ Wh words हैं
- What – क्या
- Who – कौन
- Why – क्यों
- Where – कहां
- Where – कहां
- When – कब
Structure
Wh word + was/were + Subject + Verb ( Forth Form ) + Other words?
पास्ट कंटीन्यूअस टेंस एग्जांपल
वे लोग कहां जा रहे थे?
Where were they going?
सोहन रोटी क्यों खा रहा था?
Why was Sohan eating bread?
मेरे पिता जी काम क्यों कर रहे थे?
Why was my father working?
मैं इस बारे में क्यों सोच रहा था?
Why was I thinking about this?
तुम मुझे क्या कह रहे थे?
What were you telling me?
आपलोग वहां झूठ क्यों बोल रहे थे?
Why were you telling a lie there?
बच्चा जोर जोर से क्यों चिल्ला रहा था?
Why was the child crying loudly?
हमलोग गायों को पानी कैसे पीला रहे थे?
How were we drenching the cows?
डकैत घने जंगल से कब गुजर रहे थे?
When were robbers passing through a dense forest?
मेरे मित्र गण तुमको क्यों पीट रहे थे?
Why were my friends beating you?
वह लड़का तुम को गाली क्यों दे रहा था?
Why was that boy abusing you?
श्याम का दोस्त इतनी जोर जोर से क्यों चिल्ला रहा था?
Why was the friend of Shyam shouting so loudly?
तुम धीरे-धीरे कैसे चल रहे थे?
How were you walking slowly?
आप उस समय अपने भाषण में क्या कह रहे थे?
What were you saying in your speech that time?
राम किस से बात कर रहे थे?
Whom was Ram talking to?
उस गांव के लड़के यहां क्रिकेट क्यों खेल रहे थे?
Why were the boys of that village playing the cricket here?
आप पेड़ पर कैसे चढ़ रहे थे?
How were you climbing in the tree?
राम नदी में कब नहा रहा था?
When was Ram bathing in the river?
रतन मेरा इंतजार क्यों कर रहा था?
Why was Ratan waiting for me?
राम धूप में क्यों खड़ा था?
Why was Ram standing in the sun?
राम बस का इंतजार कब कर रहा था?
When was Ram waiting for the bus?
रंजीत और कैशव सोमवार को धूम्रपान क्यों कर रहे थे?
Why were Ranjeet and Kaishev smoking on Monday?
Negative-Interrogative Sentences with Wh family
Past Continuous Tense Interrogative Sentences में जब Wh word और नहीं शब्द जुड़ा होता है तो उसे अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए नीचे दिए गए Structure का प्रयोग करें
Structure
Wh word + was/were + Subject + not + Verb ( Forth Form ) + Other words?
पास्ट कंटीन्यूअस टेंस एग्जांपल
राधा तुम को सलाह क्यों नहीं दे रही थी?
Why was Radha not advising you?
बच्चे स्कूल में पढ़ाई क्यों नहीं कर रहे थे?
Why were the children not studying in the school?
वह बूढ़ा सड़क पर क्यों नहीं कर रहा था?
Why was that old man not crossing the road?
तुम्हारा ड्राइवर कार तेज क्यों नहीं चला रहा था?
Why was your driver not driving the car fast?
राम का भाई इस किताब में क्या पढ़ रहा था?
What was the brother of Ram reading in this book?
यात्री बस का इंतजार है क्यों नहीं करना चाह रहा था?
Why was the passenger not wanting to wait for the bus?
शिक्षक अपने विद्यार्थियों को क्या नहीं पढ़ा रहे थे?
What was the teacher not teaching his students?
तुम्हारे मित्रगण कक्षा में शोर क्यों नहीं कर रहे थे?
Why were your friends not making a noise in the class?
मीरा की बहन परीक्षा पास करने की तैयारी क्यों नहीं कर रही थी?
Why was the sister of Meera not preparing to pass the examination?
मैं नदी के किनारे आने की कोशिश कैसे नहीं कर रहा था?
How was I not trying to reach the bank of river?
राम मुझसे मिलने कब नहीं आ रहा था?
When was Ram not coming to meet me?
तुम सुबह में क्यों नहीं दौड़ रहे थे?
Why were you not running in the morning?
रोहित शाम में चाय कैसे नहीं पी रहा था?
How was Rohit not taking tea in the evening?
Use of Past Continuous Tense In Hindi
1. कोई कार्य Past में कुछ समय तक चलने के बाद Past में किसी समय समाप्त हो जाता है इस तरह के वाक्यों का अनुवाद के लिए Past Continuous Tense का प्रयोग किया जाता है।
जैसे–
वह उस समय जोर जोर से हंस रहा था।
He was laughing laudly at that time.
राम एक पत्र लिख रहा था।
Ram was writing a letter.
मैं तुम्हारे लिए खाना बना रही थी।
I was cooking for you.
राम और सीता रोटी खा रहे थे।
Ram and Sita were eating bread.
2. दो कार्य Past में एक साथ हो रही है तो वैसे कार्यों के अभिव्यक्ति के लिए इस टेंस का प्रयोग किया जाता है।
जैसे–
जब मैं फुटबॉल खेल रहा था, तब मेरी बहन किताब पढ़ रही थी।
While I was playing football, my sister was reading a book.
जब मैं उसके घर जा रहा था, तब वह पढ़ रही थी।
While I was going to her house, she was studying.
जब मैं सो रहा था, तब वह गाना सुन रही थी।
While I was sleeping, she was listening to the song.
जब राम उपन्यास लिख रहा था, तब हमलोग क्रिकेट खेल रहे थे।
While Ram was writing a novel, we were playing cricket.
3. जब कोई कार्य जारी था और उसी समय कोई घटना घटित होता है तो इस तरह के वाक्यों को अंग्रेजी में अनुवाद करते वक्त दो टेंस का प्रयोग किया जाता है। पहला Past Continuous Tense और दूसरा Past Indefinite Tense का प्रयोग किया जाता है।
जो घटना More Past में होता है उसका अनुवाद Past Continuous Tense में किया जाता है और दूसरी घटना को Past Indefinite Tense में किया जाता है।
जैसे–
मेरा भाई खेल रहा था जब मैं घर पहुंचा।
My brother was playing when I reached home.
मैं नहा रहा था जब राम मेरे घर आया।
I was taking bath when Ram came to my house.
[ 25+ ]Past Continuous Tense Examples In Hindi To English
कल मैं राम के साथ इंदौर जा रहा था।
I was going to Indore with Ram yesterday.
I was going to Indore with Ram yesterday.
मैं राधा से बात कर रहा था।
I was talking to Radha.
रामानंद कल अपनी छत पर पतंग नहीं उड़ा रहा था।
Ramanand was not flying kite on their roof yesterday.
राजेश तुम्हारी सहायता क्यों नहीं कर रहा था?
Why was Rajesh not helping you?
क्या रंजू कॉलेज जा रही थी?
Was Ranju going to college?
क्या सचिन झूठ नहीं बोल रहा था?
Was Sachin not telling a lie?
क्या आपका बेटी रो रही थी?
Was your daughter crying?
तुम राम को क्यों परेशान कर रहे थे?
Why were you troubling Ram?
वह लड़की किसके साथ जा रही थी?
Whom was that girl going with?
रमेश को कौन बुला रहा था?
Who was calling Ramesh?
बाजार से कौन लौट रहा था?
Who was returning from the market?
बहुत से विद्यार्थी कक्षा में एक दूसरे से लड़ रहे थे।
Many students were fighting with each other in the class.
बहुत से लड़के उस मैदान में फुटबॉल खेल रहे थे।
Many boys were playing the football that place.
बहुत से बच्चे वहां रो रहे थे।
Main children were crying there.
क्या मैं तुमको एक कविता सुना रहा था?
Was I telling you a poem?
आप किस प्रकार के गाने सीख रहे थे?
Which type of songs were you learning?
राम किस प्रकार का गाड़ी खरीद रहा था?
What type of car was Ram buying?
रमेश किस प्रकार का गाली दे रहा था?
What kind of abuse was Ramesh giving?
रंजन गाय का दूध निकाल रहा था।
Ranjan was milking from cow.
Ranjan was milking from cow.
क्या अशरफ का नौकर बाजार नहीं जा रहा था?
Was the servant of Ashraf not going to the market?
मैं योग नहीं कर रहा था।।
I was not meditating.
क्या राम सीता के लिए एक पत्र नहीं लिख रहा था?
Was Ram not writing a letter for Sita?
राम यह किताब कैसे लिख रहा था?
How was Ram writing this book?
क्या राम आईएएस की तैयारी नहीं कर रहा था?
Was Ram not preparing for IAS?
क्या आप मुझे नहीं सुन रहे थे?
Why are you not listening to me?
मैं उस समय इन वाक्यों को अपने कंप्यूटर में टाइप कर रहा था।
I was typing this sentences in my computer that time.
मैं अपनी किताब पढ़ रहा था ।
I was reading my book.
तुम मेरे नौकर को पिट रहा था l
You were beating my servant.
You were beating my servant.
हम अपना पाठ याद कर रहे थे।
We were learning our lesson.
वह एक मधुर गाना गा रही थी।
He is singing a sweet song.
तुम मुझे तंग कर रहे थे।
You were waxing me.
मैं तुमको धमका रहा था क्योंकि तुम मुझे तंग कर रहे थे।
I was threatening you because you were harassing me.
मैं नदी के किनारे टहलने जा रहा था।
I was going to to work on the bank of a river.
गाय घास नहीं चर रही थी।
The car was not grazing the grass.
राम का भाई बाजार नहीं जा रहा था।
The brother of Ram was not going to market.
कितने लड़के मैदान में खेल रहे थे?
How many boys were playing in the field?
क्या मोहन अपने नौकर को गाली दे रहा था?
Was Mohan abusing his servant?
Past Continuous Tense All Structures In Hindi
- subject + was, were + V-ing + other words.
- subject + was, were + not + V-ing + other words.
- Was, Were + Subject + V-ing + other words?
- Was, Were + Subject + not + V-ing + other words?
- Wh - word + was, were + Subject + V-ing + other words?
- Wh - word + was, were + Subject + not + V-ing + other words?
![]() |
Past Continuous Tense All Structures |
Past Continuous Tense Exercises In Hindi To English With Answers
Past Continuous Tense Exercise – 1
- हमलोग गरीब की सहायता कर रहे थे।
- सीता और गीता विज्ञान पढ़ रही थी।
- सीता गृह कार्य कर रही थी।
- सीता राम का इंतजार कर रही थी।
- हमलोग पाने ला रहे थे।
- वे लोग झूठ बोल रहे थे।
- राम सीता को पढ़ा रहा था।
- मैं श्याम का इंतजार कर रहा था।
- मैं अपना काम कर रहा था।
- मैं निरीक्षण कर रहा था।
Past Continuous Tense Exercise – 2
- मैं उसकी सहायता नहीं कर रहा था।
- राम तुमको पीटने की कोशिश नहीं कर रहा था।
- सीता पाठ याद नहीं कर रही थी।
- सीता साड़ी नहीं खरीद रही थी।
- हमलोग फुटबॉल खेलने नहीं जा रहे थे।
- राम सीता की प्रतीक्षा नहीं कर रहा था।
- श्याम तुमसे मिलने नहीं आ रहा था।
- लता और गीता परीक्षा नहीं दे रही थी।
- वे लोग परीक्षा पास करने की कोशिश नहीं कर रहे थे।
- हमलोग उस समय प्रतीक्षा नहीं कर रहे थे।
Past Continuous Tense Exercise – 3
- क्या लड़के शोरगुल कर रहे थे?
- क्या तुम हमसे झगड़ रहे थे?
- क्या दर्शक ताली बजा रहे थे?
- क्या वह कल सुबह स्कूल जा रही थी?
- क्या तुमलोग वहां चिल्ला रहे थे?
- क्या उस वक्त हमलोग अपना काम कर रहे थे?
- क्या मैं कुछ कर रहा था?
- क्या श्याम खिलौना खरीद रहे थे?
- क्या हमलोग अखबार पढ रहे थे?
- क्या श्याम उस बच्चे की देखभाल कर रहे थे?
Past Continuous Tense Exercise – 4
- क्या मैं अपना काम नहीं कर रहा था?
- क्या बिल्ली म्याऊं म्याऊं नहीं कर रही थी?
- क्या डॉक्टर रोगी की देखभाल नहीं कर रहा था?
- क्या आकाश में तारे नहीं चमक रहे थे?
- क्या आप अपना पाठ याद नहीं कर रहे थे?
- क्या उसकी मां उसको खिला नहीं रही थी?
- क्या तुम्हारा नौकर दूध नहीं ल रहा था?
- क्या राष्ट्रपति विदेश नहीं जा रहे थे?
- क्या मैं परीक्षा की तैयारी नहीं कर रहा था?
- क्या बिजली नहीं चमक रही थी?
Past Continuous Tense Exercise – 5
- हम लोग बिजली की समस्या क्यों झेल रहे थे?
- मेरे विद्यालय के अधिकतर छात्र अच्छा कैसे कर रहे थे?
- सभी लड़के कहां बैठे हुए थे?
- मैं एक दुकान कब खोलने जा रहा था?
- आप लोग सत्य क्यों बोल रहे थे?
- वे लोग जोर जोर से क्यों चिल्ला रहे थे?
- तुम उससे क्यों पूछ रहे थे?
- वे लोग क्रिकेट क्यों खेल रहे थे?
- तुम उन लोगों को क्यों पीट रहे थे?
- आप शादी कहां कर रहे थे?
- आप रात में किस से बातें कर रहे थे?
Past Continuous Tense Exercise – 6
- आप लोग सत्य क्यों नहीं बोल रहे थे?
- वे लोग जोर जोर से क्यों नहीं चिल्ला रहे थे?
- आप अपना पाठ याद क्यों नहीं कर रहे थे?
- उसकी मां उसको कहां नहीं ले जा रही थी?
- हमलोग अखबार कैसे नहीं पढ रहे थे?
- श्याम उस बच्चे की देखभाल कैसे नहीं कर रहा था?
- राम सीता की प्रतीक्षा क्यों नहीं कर रहा था?
- श्याम तुमसे मिलने कब नहीं आ रहा था।
- सीता राम का इंतजार किसलिए नहीं कर रही थी।
- हमलोग क्या नहीं ला रहे थे।
Answers
Exercise – 1
- We were helping the poor.
- Sita and Geeta were studying science.
- Sita was doing homework.
- Sita was waiting for Ram.
- We were fetching water.
- They were telling a lie.
- Ram was teaching Sita.
- I was waiting for Shyam.
- I was doing my work.
- I was inspecting.
Exercise – 2
- I was not helping him.
- Ram was not trying to beat you.
- Sita was not remembering the lesson.
- Sita was not buying the saree.
- We were not going to play football.
- Ram was not waiting for Sita.
- Shyam was not coming to meet you.
- Lata and Geeta were not appearing the examination.
- They were not trying to pass the exam.
- We were not waiting at that time.
Exercise – 3
- Were the boys making noise?
- were you quarreling with us?
- Were the audience clapping?
- Was she going to school yesterday morning?
- were you shouting there?
- Were we doing our work at that time?
- was I doing something?
- Was Shyam buying a toy?
- Were we reading the newspaper?
- Was Shyam taking care of that child?
Exercise – 4
- Was I not doing my job?
- Was the cat not mewing?
- Was the doctor not looking after the patient?
- Were the stars not shining in the sky?
- Were you not remembering your lesson?
- Wasn't his mother feeding him?
- Was your servant not bringing milk?
- Was the President not going abroad?
- Was I not preparing for the exam?
- Wasn't the light flashing?
Exercise – 5
- Why were we facing electricity problem?
- How were most of the students of my school doing well?
- Where were all the boys sitting?
- When was I going to open a shop?
- Why were you speaking the truth?
- Why were they shouting loudly?
- why were you asking him?
- Why were they playing cricket?
- Why were you beating them?
- where were you getting married?
- Who were you talking to at night?
Exercise – 6
- Why were you not speaking the truth?
- Why weren't they shouting louder?
- Why weren't you memorizing your lesson?
- Where was his mother not taking him?
- How were we not reading the newspaper?
- How was Shyam not taking care of that child?
- Why was Ram not waiting for Sita?
- When was Shyam not coming to meet you?
- Why was Sita not waiting for Ram?
- What were we not bringing?
इसे भी पढ़ें
आशा करता हूं कि आपको आज की पोस्ट Past Continuous Tense अच्छे से समझ में आया होगा। यदि आपको इससे संबंधित कोई doubt हो तो comment में पूछ सकते हैं।
COMMENTS