इसे भी पढ़ें :-
Present Perfect Continuous Tense In Hindi
Present Perfect Continuous Tense की पहचान
1. यदि किसी हिंदी वाक्य क्रिया के अंत में ता रहा है,ती रही है, ते रहें है, ता रहा हूं,.... इत्यादि रहे तो उस वाक्य क्रिया का अनुवाद Present Perfect Continuous Tense में किया जाता है।
मै लिखता रहा हूं।
I have been writing.
He has been eating.
मोहन बोलता रहा है।
Mohan has been speaking.
सीता गाती रही है।
Sita has been singing.
Mohan has been thinking.
वह घूमती रही है।
She has been walking.
3. यदि किसी हिंदी वाक्य क्रिया के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं रहे हो... जैसा शब्द होता है और उसके पहले भूतकालिक समय सूचक शब्द होता है तो वैसे वाक्यों का अनुवाद Present Perfect Continuous Tense में किया जाता है।
भूतकालिक समय सूचक शब्द:- दो दिनों से, पांच महीनों से, बचपन से, दस बजे से,2000 से... इत्यादि।
Rohit and Mohit have been doing that work since morning.
वे लोग आठ बजे से किताब पढ़ रहा है।
They have been reading the book since eight o'clock.
रानी दो चार घंटे से सो रही है।
Rani has been sleeping for two or four hours.
वह बचपन से इस किताब को पढ़ रहा है।
He has been reading this book since childhood.
Since और for का प्रयोग :-
Since :- जब वाक्य में निश्चित समय (किस घड़ी / किस दिन / किस साल - शुरु होने का समय ) अवधि दिया रहे तब since का प्रयोग किया जाता है।
For:- जब अवधि ( यानि कितनी देर से/कितने समय से ) दिया रहता है तब for का प्रयोग किया जाता है।
Some Quiz For Practice
Affirmative sentences
Present Perfect Continuous Tense Affirmative Sentences को English में Translate करने के नियम –
- Subject को सबसे पहले लिखें।
- subject को लिखने के बाद Subject के Person तथा Number के अनुसार Have been या Has been को लिखें।
- इसके बाद Verb की Fourth Form को लिखें।
- verb को लिखने के बाद other words को लिखते हैं।
Person | Singular | Plural |
---|---|---|
First person | मैं पढ़ता रहा हूं। I have been reading. |
हमलोग पढ़ते रहे हैं। We have been reading. |
Second Person | तुम/आप पढ़ते रहे हो। You have been reading. | तुमलोग/आपलोग पढ़ते रहे हैं। You have been reading. |
Third Person | वह पढ़ता रहा है। He has been reading. वह पढ़ती रही है। She has been reading. राम पढता रहा है। Ram has been reading. |
वे लोग पढ़ते रहे हैं। They have been reading. लड़के पढ़ते रहे हैं। Boys have been reading. |
Subject + have/has + been + V-ing + Other words.
Present Perfect Continuous Tense Affirmative Sentences Examples In Hindi To English
Negative Sentences
Subject + have/has + not + been + V-ing + Other words.
Interrogative sentences
Has/Have + Subject + been + V-ing + Other words?
For Example:
क्या आप सुबह से खेल रहे हैं?
Have you been playing since morning?
क्या मैं चार महीने से बीमार हूं?
Have I been sick for four months?
क्या सोनम सोमवार से बीमार है?
Has Sonam been sick since Monday?
क्या मेरे भाई लोग सोमवार से काम कर रहे हैं?
Have my brothers been working since Monday?
क्या हमलोग 2009 से पटना जा रहे हैं?
Have we been going to Patna since 2009?
क्या वह दो घंटों से व्यस्त है?
Has he been busy for two hours?
क्या वह बचपन से ही ईमानदार रहा है?
Has he been honest since childhood?
क्या तुमलोग जनवरी से ही इस स्कूल में पढ़ रहे हो?
Have you been studying in this school since January?
क्या तुम बहुत दिनों से काम कर रहे हो?
Have you been working for a long time?
क्या आप दो घंटों से सिनेमा देख रहे हैं?
Have you been watching movies for two hours?
Negative-Interrogative Sentences
Have/Has + Subject + not + been + V-ing + Other words?
For Example:
क्या आप सुबह से नहीं खेल रहे हैं?
Have you not been playing since morning?
क्या मैं चार महीने से बीमार नहीं हूं?
Have I not been sick for four months?
क्या सोनम सोमवार से बीमार नहीं है?
Has Sonam not been sick since Monday?
क्या मेरे भाई लोग सोमवार से काम नहीं कर रहे हैं?
Have my brothers not been working since Monday?
क्या हमलोग 2009 से पटना नहीं जा रहे हैं?
Have we not been going to Patna since 2009?
क्या वह बचपन से ही ईमानदार नहीं रहा है?
Has he not been honest since childhood?
क्या तुमलोग जनवरी से ही इस स्कूल में नहीं पढ़ रहे हो?
Have you not been studying in this school since January?
क्या तुम बहुत दिनों से काम नहीं कर रहे हो?
Have you not been working for a long time?
क्या आप दो घंटों से सिनेमा नहीं देख रहे हैं?
Have you not been watching movies for two hours?
Interrogative sentences With Wh word
Structure
Wh words + have/has + Subject + not + been + V-ing + Other words?
For Example:
मोहन सुबह से क्यों पढ़ रहा है?
Why has Mohan been reading since morning?
तुम इस स्कूल में कब से पढ़ रहे हो?
Since have you been reading in this school?
वह सुबह से क्या कर रही है?
What has she been doing since morning?
वह कैसे पिछले तीन वर्षों से सफलता पाने के लिए कोशिश कर रहा है?
How has he been trying to achieve success for the last three years?
सरकार वर्षों से क्या कर रही है?
What has the government been doing for years?
आपकब से श्याम की मदद कर रहे हैं?
Since when have you been helping Shyam?
आप वहाँ कब से जा रहे हैं?
Since when have you been going there?
सीता गत सोमवार से कहां रह रही है?
Where has Sita been living since last Monday?
आप कल से काम क्यों कर रहे हैं?
Why have you been working since yesterday?
आप दोपहर से काम क्यों कर रहे हैं?
Why have you been working since noon?
Negative-Interrogative Sentences with Wh word
Wh word + Have/Has + Subject + not + been + V-ing + Other words?
मोहन सुबह से क्यों नहीं पढ़ रहा है?
Why has Mohan not been reading since morning?
वह सुबह से क्या नहीं कर रही है?
What has she not been doing since morning?
वह कैसे पिछले तीन वर्षों से सफलता पाने के लिए नहीं कोशिश कर रहा है?
How has he not been trying to achieve success for the last three years?
सरकार वर्षों से क्या नहीं कर रही है?
What has the government not been doing for years?
आप कब से श्याम की मदद नहीं कर रहे हैं?
Since when have you not been helping Shyam?
आप वहाँ कब से नहीं जा रहे हैं?
Since when have you not been going there?
सीता गत सोमवार से कहां नहीं रह रही है?
Where has Sita not been living since last Monday?
आप कल से काम क्यों नहीं कर रहे हैं?
Why have you not been working since yesterday?
आप दोपहर से काम क्यों नहीं कर रहे हैं?
Why have you not been working since noon?
Present Perfect Continuous Tense Exercise In Hindi To English with Answers
- हम लोग 2 साल से खाना बनाना सीख रहे हैं।
- मैं सोमवार से चित्र बना रहा हूं।
- रमेश 2 सालों से स्कूल जा रहा है।
- वे लोग 10 मिनट से खेल रहे हैं।
- वह पिछले सप्ताह से बीमार है।
- वह चार महीनों से व्यस्त है।
- बच्चे दो घंटे से रो रहा है।
- राम और श्याम दो दिनों से टीवी देख रहा है।
- गणेश्वर और रमेश 8 सालों से इस घर में रह रहा है।
- चांदनी 2 घंटे से खाना बना रही है।
- सोमवार से वर्षा हो रही है।
- मैं 10 सालों से गाय का दूध पी रहा हूं।
- राम इसके लिए वर्षों से तैयारी कर रहा है।
- मुझे आराम चाहिए क्योंकि मैं 4 घंटे से काम कर रहा हूं।
- बच्चा सुबह से दौड़ रहा है।
- राम और श्याम मार्च से परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
- वह 2 दिनों से मेरा घर आ रही है।
- मैं 4 सालों से लंदन में नहीं रह रहा हूं।
- हम लोग कई महीनों से कॉलेज नहीं जा रहे हैं।
- तुम लोग 10 दिनों से फुटबॉल नहीं खेल रहे हो।
- मैं 4 दिनों से यह किताब नहीं पढ़ रहा हूं।
- श्याम सुबह से मेरे पास नहीं आ रहा है।
- श्याम के पिताजी 10 दिनों से ऑफिस नहीं जा रहे हैं।
- राम और मोहन जनवरी से एक कहानी नहीं लिख रहा है।
- तुम्हारा भाई सुबह से कुछ नहीं खा रहा है।
- हम लोग 2019 से आराम नहीं कर रहे हैं।
- आप लोग 10 दिनों से सफर नहीं कर रहे हैं।
- रोगी सोमवार से कुछ नहीं खा रहा है।
- क्या तुम चार महीनों से इस कॉलेज में पढ़ रहे हो?
- क्या मैं 2 दिनों से इस नदी में नहा रहा हूं?
- क्या राम सोमवार से यहां लकड़ी काट रहा है?
- क्या इस गांव के लोग सोमवार से जल की समस्या झेल रहे हैं?
- क्या छात्रों में से एक केवल दो घंटे से समय व्यतीत कर रहा है?
- क्या सभी लड़के सुबह से बैठे हुए हैं और बात कर रहे हैं?
- क्या हम लोग चार दिनों से बिजली की समस्या झेल रहे हैं?
- क्या पत्रकार 4:00 बजे से यहां सो रहे हैं?
- क्या सुबह से मैं इस काम को नहीं कर रहा हूं?
Answers
- We have been learning how to cook food for 2 years.
- I have been drawing a picture since Monday.
- Ramesh has been going to school for 2 years.
- They have been playing for 10 minutes.
- He has been ill for last week.
- She has been busy for four months.
- The children have been crying for two hour.
- Ram and Shyam have been watching TV for two days.
- Ganeshwar and Ramesh have been living in this house for 8 years.
- Chandni has been cooking food for 2 hours.
- It has been raining since Monday.
- I have been drinking milk of cow for 10 years.
- Ram has been preparing for it for years.
- I need rest because I have been working for 4 hours.
- The child has been running since morning.
- Ram and Shyam have been preparing for the examination since March.
- She has been coming to my house for 2 days.
- I have not been living in London for 4 years.
- We have not been going to college for many months.
- You have not been playing football for 10 days.
- I have not been reading this book for 4 days.
- Shyam has not been coming to me since morning.
- Shyam's father has not been going to office for 10 days.
- Ram and Mohan have not been writing a story since January.
- Your brother has not been eating anything since morning.
- We are not taking rest since 2019.
- You have not been traveling for 10 days.
- The patient has not been eating anything since Monday.
- Have you been studying in this college for four months?
- Have I been taking a bath in this river for 2 days?
- Has Ram been cutting wood here since Monday?
- Have the people of this village been facing water problem since Monday?
- Has one of the students been passing the time for two hours?
- Have all the boys been sitting and talking since the morning?
- Have we been facing electricity problem since four days?
- Have journalists been sleeping here since 4:00?
- Have I not been doing this work since morning?
इसे भी पढ़ें
COMMENTS